अपूर्वा : अपूर्वा को आइफा से बाहर कर दिया , क्या अपूर्वा को जेल होगी , अपूर्वा की बढ़ी मुश्किलें

Advertisements

इंडियाज गट लेटेंट में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा मखीजा पर पहला बड़ा एक्शन हो गया है। अपूर्वा मखीजा को आइफा से बाहर कर दिया गया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस अपूर्वा मखीजा इस बार आइफा की ऑफिशियल एंबेसडर थी।

वह 20 फरवरी को आइफा के लिए उदयपुर में शूटिंग करने वाली थी लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि अपूर्वा राजस्थान आने वाली हैं उन्होंने धमकी दे दी। करणी सेना ने चेतावनी दी कि अगर अपूर्वा ने राजस्थान की जमीन पर पैर रखा तो वह जूतों से मारेंगे। राजस्थान में पहली बार आईफा अवार्ड होने जा रहा है यह अवॉर्ड 8 और 9 मार्च को होगा जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल होगा।

Join

करिश्मा कपूर की होने वाली थी दूसरी शादी , बिजनेस मैन के साथ था चक्कर

इससे पहले अपूर्वा को यहां आइफा के लिए एक प्री इवेंट ट्रेजर शूट करना था लेकिन खबर फैल गई कि अपूर्वा यहां आने वाली है। इसके बाद राजपूत करनी सेना ने धमकी दी कि अपूर्वा को वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने देंगे वो उन्हें जूतों से मारेंगे, अगर उन्हें यहां बुलाया गया तो परिणाम बहुत भयंकर हो जाएंगे, और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा। इस बात से आइफा वाले डर गए और उन्होंने अपनी लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया।

इससे पहले अपूर्वा से पुलिस ने पूछताछ की अपूर्वा अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन पहुंची थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपूर्वा मखीजा ने अपने बयान में कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट अनस्क्रिप्टेड शो है जिसमें पैनलिस्ट और कंटेस्टेंट शो के दौरान खुलकर बोल सकते हैं। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि जजों को पैसे नहीं दिए जाते लेकिन वह शो के कंटेंट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अपूर्वा सोशल मीडिया पर द रिबल किड के नाम से मशहूर हैं वह कई बार अपने बयानों की वजह से विवादों में रह चुकी हैं। लेकिन इस बार उनकी गाली ने लोगों को हिला दिया जिसके बाद अब उनकी ऐसी हालत हो गई है।

image : Zee news

फरहान अख्तर बनने जा रहे है पापा, 51 साल की उम्र में बनेंगे पापा

क्या जेल होगी अपूर्वा को

दोस्तों अपूर्व की बात करें तो उन्हें जेल होगी या नहीं यह तो कहा नहीं जा सकता। उनका बयान पुलिस ने दर्ज किया है अभी हम रणवीर की बात करें तो रणवीर अभी फरार चल रहे हैं। रणवीर की गिरफ्तारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अपूर्वा ने अपना बयान तो दे दिया है लेकिन इसके बाद आगे क्या होगा यह तो कहा नहीं जा सकता। कुछ लोग यह कह रहे की अपूर्व की गिरफ्तारी होनी चाहिए, तो कुछ लोग कह रहे कि उसे सोशल मीडिया से ही ब्लॉक कर देना चाहिए, और कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह समाज के लिए गंदगी है इसे साफ कर देना चाहिए। अपूर्व को अभी काफी सारी हेट मिल रही है और मिलने भी चाहिए दोस्तों क्योंकि जीस तरीके का बयान उन्होंने दिया है वह काफी शर्मनाक है।

अपूर्वा अब कहा हे

अपूर्वा ने अपना बयान पुलिस को दे दिया है अब आगे क्या होगा यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि अपूर्वा को और रणवीर को और जितने भी शो में लोग थे उन्हें सजा हो सकती है। अब सजा होगी या नहीं यह तो कहा नहीं जा सकता। खैर दोस्तों अब अपूर्वा कहा है या किसी को नहीं पता, बयान देने के बाद वह कहां चली गई यह इसकी खबर किसी को भी नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि वह अपने घर पर ही रह रही है। तो कुछ लोग कह रहे कि वह किसी से मिलती-जुलती नहीं है। दोस्तों आपकी नजर में अपूर्वा को सजा मिलनी चाहिए या नहीं आप हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बताइएगा।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here