करण जौहर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजा मौली से घर बैठे पंगा ले लिया है करण जौहर ने पूछा है कि राजा मौली की फिल्मों में लॉजिक कहां होता है। इंटरव्यू में बोलते बोलते करण जौहर कुछ ऐसा कह बैठे जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। हाल ही में करण जोहर ने फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में खुलकर बातें की, और इन्हीं बातों में वह इतना खो गए कि सब कुछ कहते चले गए।
Sandeep Reddy Vanga Upcoming Movies 2025
करण जहर ने इंटरव्यू में फिल्में कैसी होनी चाहिए इसको लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय यह याद रखना चाहिए कि फिल्मों में लॉजिक होने से ज्यादा जरूरी है स्ट्रांग कन्वेट यानी दृढ़ विश्वास होना अपनी बात को सही साबित करने के लिए। करण ने एसएस राजामौली, संदीप रेडी वांगा और अनिल शर्मा जैसे डायरेक्टर्स का नाम लिया। करण जौहर ने कहा कि राजा मौली की फिल्मों में रियलिस्टिक रूल कम फॉलो होते हैं। लेकिन फिर भी वह ऑडियंस को इंगेज रखते हैं, क्योंकि उनकी स्टोरी टेलिंग स्ट्रांग होती है।

करण ने कहा कि राजामौली सर की फिल्में देखिए आप वहां लॉजिक कहां ढूंढ पाएंगे आगे करण ने कहा कि एनिमल, RRR और गदर जैसी फिल्में भी इसी में शामिल हैं। करण ने आगे गदर के एक्शन सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक शख्स हैंड पंप से एक हजार दुश्मनों को मार रहा है इसमें लॉजिक नहीं है। यह डायरेक्टर अनिल शर्मा का विश्वास है कि सनी देवल ऐसा एक्शन कर सकते हैं।
- Yash upcoming movies list 2025
- Prashanth Neel Upcoming Movies 2025
- Upcoming Pan India Movies List 2025
शाहरुख खान को स्टार बनाया
करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर में से एक है उन्होंने कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है, और उनका एक सफल प्रोडक्शन हाउस भी है “धर्मा प्रोडक्शन” जहां पर उन्होंने कई फिल्में बनाई है और सुपर डुपर हिट साबित हुई है। यहा तक की शाहरुख खान को स्टार बनाने वाले का क्रेडिट भी ज्यादातर कारण जौहर को ही दिया जाता है। करण की इस बात से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने इन डायरेक्टर्स पर फिल्मों में लॉजिक ना होने का तंज कसा है।

अभी तक कंवारे हे कारण जौहर
करण जौहर की बात करें तो उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और उनकी उम्र भी काफी ज्यादा हो चुकी है। अगर बात करें उनकी फैमिली की, तो दोस्तों उन्होंने दो बच्चों को गोद लिया है। उन्हीं दो बच्चों की यह सारी प्रॉपर्टी होने वाली है। लेकिन करण जौहर ने कभी शादी नहीं की, और करण जौहर की अफेयर की खबरें भी कभी भी मीडिया के सामने नहीं आई है। यहां तक कि उनका नाम किसी भी एक्ट्रेस के साथ नहीं जोड़ा गया।
करोड़ो के मालिक है करण जौहर
करण जौहर की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास कई करोड रुपए की संपत्ति है। उनके कई बिज़नेस भी है उनके सबसे बड़ा बिजनेस उनके प्रोडक्शन हाउस है जहां पर कई सारे फिल्में बनती है, और ऊनी फिल्मों से करण काफी तगड़ा पैसा कमाते हैं साथ ही साथ उन्होंने कई कंपनी में अपना पैसा भी इन्वेस्ट करके रखा है। जहां से उनको कहीं ज्यादा मुनाफा होता है, और यही वजह है दोस्तों की करण जौहर के पास आज के टाइम पर कई करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी हो चुकी है, और वह सबसे अमीर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में से एक है।
अन्य पढ़े :