करिश्मा कपूर की होने वाली थी दूसरी शादी , बिजनेस मैन के साथ था चक्कर, बोहोत बड़ा खुलासा

Advertisements

होने वाली थी करिश्मा की दूसरी शादी तलाक के बाद बिजनेसमैन ने किया था प्रपोज दूसरी बार घर बसाने वाली थी कपूर खानदान की बेटी, जी हां शॉकिंग है लेकिन सच है कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी करिश्मा कपूर तलाक के बाद दूसरी बार अपना घर बसाने वाली थी। करिश्मा दिल्ली के बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही थी, जूहू में दोनों ने एक आलीशान घर ले लिया था, और दोनों वहां शिफ्ट हो गए थे।

आखिर फिर ऐसा क्या हुआ जो कर की दूसरी शादी होने से पहले टूट गई अभिषेक के साथ सगाई टूटने के बाद साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। संजय कपूर की यह दूसरी शादी थी वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके थे, तब लोगों ने करिश्मा को गोल्ड डिगर का टैक दिया था, और कहा था कि पैसों के लालच में वह हीरोइन होकर भी किसी की दूसरी बीवी बनने को तैयार हो गई। करिश्मा की माने तो शादी के तुरंत बाद ही उनके संजय कपूर के साथ रिश्ते बिगड़ गए थे।

Join

इस फिल्म की वजह से ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने शादी की

बिजनेसमैन के साथ था चक्कर

इस शादी से करिश्मा के दो बच्चे हुए कुछ ही सालों में संजय और करिश्मा की बात तलाक तक पहुंच गई कोर्ट में करिश्मा ने आरोप लगाया कि संजय उन्हें खर्च के लिए पैसे नहीं देते हैं। जिसके बाद संजय ने दावा किया कि करिश्मा लालची हैं और उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए उनसे शादी की थी। साल 2014 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया तलाक के बाद संजय ने करिश्मा को खार इलाके में एक घर और 14 करोड़ का बॉन्ड दिया जिससे हर महीने उन्हें 1 लाख ब्याज के मिलते हैं। संजय से तलाक के बाद करिश्मा ने मूव ऑन करने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया और वह बिजनेसमैन संदीप बाल को डेट करने लगी।

दोनों को कई बार मुंबई में स्पॉट किया गया।  करिश्मा और संदीप की नजदीकियां बढ़ गई वो दोनों एक साथ एक घर में शिफ्ट हो गए संदीप उस वक्त शादीशुदा थे और पत्नी को तलाक देना चाहते थे, लेकिन फिर अचानक करिश्मा और संदीप का साथ दिखना बंद हो गया दोनों का रिश्ता क्यों टूटा कोई नहीं जानता 2 साल पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के वक्त भी करिश्मा की शादी की चर्चा तब तेज हुई। जब उनके सिर पर चूड़ा गिरा आलिया भट्ट के चूड़े की रस में, करिश्मा भी बैठी और उनके सिर पर टुकड़ा टूट कर गिर गया। करिश्मा ने खुद चूड़ा गिरने के बाद अपनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट की, यही नहीं जब एक यूजर ने पूछा कि क्या वह दूसरी शादी करेंगी तो इसके जवाब में करिश्मा ने लिखा डिपेंड करता है करिश्मा कई बार अपनी दूसरी शादी का हिंट दे चुकी हैं लेकिन शायद अब कोई उनका हाथ पकड़ने को तैयार नहीं है।

Game Changer Movie : Game Changer Budget, Game Changer Story, Game Changer Cast

संजय ने करिश्मा अपने दोस्त के साथ सोने पर मजबूर किया था

दोस्तों करिश्मा कपूर ने आरोप लगाया है कि संजय ने उन्हें हनीमून के वक्त अपने दोस्त के साथ सोने पर मजबूर किया था। दोस्तों यह बड़ा ही गंभीर आरोप था, करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन करिश्मा कपूर ने यह दावा कीया है कि ऐसी घिनौनी हरकत संजय ने हनीमून के वक्त की थी। दोस्तों करिश्मा कपूर ने और भी कहीं गंभीर आरोप लगाए थे संजय कपूर के ऊपर हालांकि दोस्तों इन दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। अब तलाक क्यों हुआ इस बात की जानकारी अभी तक ऑफीशियली सामने नहीं आई है, और करिश्मा कपूर ने भी कुछ खास खुलासा नहीं किया है खैर दोस्तों करिश्मा कपूर तो अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी की रही है, और संजय कपूर ने दूसरी शादी की है लेकिन करिश्मा कपूर ने अभी तक अपनी दूसरी शादी नहीं की है।

अन्य पढ़े :

Leave a Comment