rocking star yash upcoming movies list, yash upcoming movies release date, yash upcoming movies list, yash upcoming movies kgf 3
दोस्तों रॉकिंग स्टार यश KGF फिल्म के बाद काफी मशहूर हो चुके हैं, और वह KGF फिल्म से बड़ी सुपरस्टार भी बन चुके हैं। इसके पहले रॉकी को सिर्फ कनाडा के लोग ही जानते थे। लेकिन KGF 2 रिलीज के बाद उनको पूरे इंडिया में नहीं पहचान मिली है, और लोग भी अभी उनकी फिल्में देखना भी काफी पसंद कर रहे हैं।
यश की आने वाली फिल्मे 2024 Yash Upcoming Movies List 2024
दोस्तों यश की बहुत सारी फिल्में है जो आने वाले समय में आपको देखने को मिल सकती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं यश अपकमिंग मूवीस के बारे में, जो आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है। अगर आप भी यश की फिल्में देखना पसंद करते हो तो इस आर्टिकल को जरूर देखिएगा। इस आर्टिकल में हम आपको यश की आने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं यह अपकमिंग मूवीज।
यश 19 Yash 19
Yash Upcoming Movies List में हमारी पहली मूवी आती है यश 19, दोस्तों यश 19 एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, और इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं मार्तंड के वेंकटेश (marthand k. venkatesh)। मार्तंड के वेंकटेश कन्नड़ इंडस्ट्री के बहुत बड़े डायरेक्टर है, और इन्होंने इसके पहले भी काफी बड़ी-बड़ी फिल्में बनाई है। अब वह यश के साथ इस फिल्म को बना रहे हैं।
इस फिल्म में यश के साथ तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली है। इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं हम्बल कंपनी, इस फ़िल्म को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। जिसको की हिंदी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में रिलीज किया जाने वाला है, और इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा बताया जा रहा है। इस फिल्म को तकरीबन 300 करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है, और यह मूवी आपको 2024 में देखने को मिल सकती है।
रामायना Ramayana
यश अपकमिंग मूवी (Yash Upcoming Movies) में दूसरी मूवी होने वाली है रामायना दोस्तों इस मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं नीतीश तिवारी, नीतीश तिवारी ने इसके पहले भी दंगल मूवी को डायरेक्ट किया था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बात करें इस फ़िल्म के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में आपको रणबीर कपूर भगवान श्री राम की किरदार में नजर आने वाले हैं |
यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं, और वही सीता माता के किरदार में आपको आलिया भट्ट नजर आने वाली है। इस फिल्म को काफी बड़े बजट से बनाया जाएगा। इस फिल्म को तकरीबन 750 करोड़ के बजट से बनाने वाले हैं, और दोस्तों यह मूवी भी एक पैन इंडिया मूवी होने वाली है जिसको की हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश भाषा में भी रिलीज किया जाने वाला है।
यश 20 Yash 20
Yash Upcoming Movies में अगली मूवी होने वाली है यश 20 और यह मूवी एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसको डायरेक्ट करने वाले हैं एस शंकर, एस शंकर ने इसके पहले रोबोट 2.0 जैसी मूवी बना चुके हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो इसमें आपको यश के साथ-साथ पूजा हेगडे भी लीड रोल में नजर आने वाली है।
दोस्तों यह मूवी कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है, जिसको करीब 800 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा।दोस्तों शंकर तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर में से एक है, और यह फिल्म यश के करियर की सबसे बड़े बजट की फिल्म होने वाली है और यह फिल्म हमे 2024 में देखने को मिल जाएगी वह भी पैन इंडिया लेवल पर।
केजीएफ चैप्टर 3 KGF Chapter 3
Yash Upcoming Movies में हमारी अगली मूवी होने वाली है केजीएफ चैप्टर 3 (KGF Chapter 3) दोस्तों इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं प्रशांत नील, और दोस्तों यह फिल्म काफी बड़े लेवल पर बनाने वाले हैं। बात करें इस मूवी के स्टार कास्ट की तो इसमें आपको यश के साथ-साथ रितिक रोशन भी इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, और इसके साथ ही इस फिल्म में आपको प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं।
KGF Chapter 3 मैं आपको एनटीआर (NTR) और कई बड़े एक्टरों का भी कैमियो रोल भी देखने को मिल सकता है। दोस्तों इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने वाले हैं जिनको की हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, इंग्लिश और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाने वाला है। KGF 3 के लिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है और यह मूवी आपको 2025 के आखिरी में देखने को मिल सकती है।
गूगली 2 Googly 2
Yash Upcoming Movies में हमारी अगली मूवी आती है गूगली 2 दोस्तों गूगली 2 यह मूवी एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं पवन वेडियार, पवन वेडियार ने इसके पहले पार्ट को पर डायरेक्ट किया था, जो साल 2013 में रिलीज हुआ था।
इस फिल्म में आपको यश के साथ-साथ कृति खरबंदा लिड रोल में नजर आने वाली है, और इस मूवी को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा और यह मूवी आपको 2024 में देखने को मिल सकती है।
छत्रपति शिवाजी महाराज Chhatrapati Shivaji Maharaj
यश अपकमिंग मूवी होने वाली है छत्रपति शिवाजी महाराज और इस फिल्म में आपको यह छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में यश नजर आने वाले हैं, और इस मूवी को डायरेक्ट करने वाले हैं एस. एस राजामौली दोस्तों यह फिल्म कब आने वाली है इस बात का अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है।
लेकिन मीडिया ने यह दावा किया है कि इस मूवी को डायरेक्ट राजामौली ही करने वाले हैं। दोस्तों राजामौली पापुलैरिटी RRR के बाद पूरे विश्व भर में हो चुकी है। अगर एसएस राजामौली इस फिल्म को डायरेक्ट करते हैं तो यह फिल्म सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिलहाल अभी इस मूवी की अपडेट सामने नहीं आई है।
सलार Salaar: Part 1 – Ceasefire
यश अपकमिंग मूवी में अगली मूवी आती है सलार दोस्तों इस मूवी में यश एक कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं। दोस्तों सलार की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आपको प्रभास के साथ श्रुति हसन भी दिखाई देने वाले हैं। सालार फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं प्रशांत निल जो की साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर में से एक है।
दोस्तों सलार फिल्म में यश का कैमियो काफी देखने लायक होगा, क्या आप भी सलार फिल्म में यश को देखना चाहते हैं नीचे कमेंट (Comment) करके जरूर बताइएगा। दोस्तों सालार फिल्म आपको इसी साल देखने को मिल जाएगी वह भी पैन इंडिया लेवल पर।
अन्य पढ़े :
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल (Article) ने हमने आपको बताया कि यश की अपकमिंग मूवीस के बारे में जो आने वाले समय में रिलीज हो जाएगी। दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको यश की पैन इंडिया मूवीस के बारे में बताया है। दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल (Article) में कोई भी कमी नजर आती है तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट (Comment) करके बता सकते हो।
अगर आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल (Article) को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपको इसी तरह की फिल्मी की जानकारी पानी है तो आप हमारे ब्लॉग( Blog) को जरुर विजिट करें हमारे ब्लॉग (Blog) को विकसित करनी है और हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ
Q . यश की अगली फिल्म कौन सी है?
Ans : यश की अगली फिल्म सलार होने वाली है, जहापर वो हमें कैमिओ करते नजर आएंगे |
Q . यश की कुल कितनी फिल्में हैं ?
Ans : यश की कुल फिल्मो की बात करे तो यश अब तक 16 फिल्मो में कम किया है |
Q . यश ने केजीएफ 2 के लिए कितने पैसे लिए थे ?
Ans : यश ने केजीएफ 2 के लिए 25 करोड़ रुपये लिए थे |
Q . साउथ एक्टर यश की पत्नी कौन है?
Ans : साउथ एक्टर यश की पत्नी राधिका पंडित है जो कन्नड़ इंडस्ट्री की हिरोइन है |