विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2 | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2

Advertisements

Vidaamuyarchi box office collection day 1 worldwide collection, Vidaamuyarchi box office collection day 2, Vidaamuyarchi first day collection worldwide box office collection, Vidaamuyarchi box office collection day 1 worldwide

दोस्तों साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म “विदामुयार्ची” सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है दोस्तों इस फिल्म में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करके यह बता दिया कि यह फिल्म भी किसी से कम नहीं है। ठीक 2 साल बाद पर्दे पर अजीत कुमार ने वापसी की है उनकी पिछली मूवी थी थूनिवू जिसने की 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था, और इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में काफी अच्छी कमाई की थी लेकिन उसका रिकॉर्ड भी इस फिल्म ने तोड़ दिया है। दोस्तों चलिए नजर डालते हैं इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पहले दूसरे और तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Join

विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Vidaamuyarchi Box Office Collection

दोस्तों इस फिल्म की रिलीज डेट को काफी बार पोस्टपोन किया गया आखिरकार यह फिल्म ऑडियंस को नसीब हुई, और यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस हिला डाला, अजीत कुमार की पिछले मूवी साल 2023 में रिलीज हुई थी। ठीक 2 साल बाद वह सिनेमा में वापस लौटे हैं। यह फिल्म एक अमेरिकन फिल्म ब्रेकडाउन से अपडेट की गई है यानी कि आप इस फिल्म को रीमेक मान सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी करें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आंकड़े के ऊपर नजर डालते हैं।

image : hindustan times

विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1

Vidaamuyarchi Box office collections day 1 की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म ने अपने पहले दिन काफी धमाकेदार ओपनिंग की है। इस फिल्म के कलेक्शन सबसे ज्यादा तमिल भाषा में आए हैं। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु में रिलीज किया गया है। लेकिन तमिल में इस फिल्म को ओरिजिनल बनाया गया है वही दोस्तों इस के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन 22 करोड़ की बंपर ओपनिंग ली है, और तमिल में इस फिल्म में एक किस करोड़ 5 लाख रुपए की कमाई की है। बाकी कलेक्शन दोस्तों तेलुगु भाषा से आया है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में करेगी।

विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2 Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 2

Vidaamuyarchi Box office collections day 2 की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म ने अपने पहले दिन 22 करोड रुपए कमाई थी। अगर इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म अपनी दूसरे दिन भी तकरीबन 15 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकती है, क्योंकि दोस्तों ऐसा देखा गया है कि जो फिल्म पहला दिन बॉक्स ऑफिस तगड़ा करती है उससे काफी ज्यादा कलेक्शन दूसरे और तीसरे दिन देखने को मिलता है, और यह फिल्म भी अपने दूसरे दिन तकरीबन 15 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है।

अजीत कुमार की फैन फॉलोइंग हिंदी में उतनी ज्यादा नहीं है। और दोस्तों इस फिल्म को तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया लेकिन तेलुगु भाषा में भी इस फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला, और इस फिल्म ने सिर्फ 50 लाख रुपए की कमाई अपने पहले दिन तेलुगु भाषा से की थी। अब देखना होगा कि यह फिल्म आने वाले समय में कितना कलेक्शन कर पाती है। वैसे तो क्या आप अजीत कुमार की फिल्में देखते हो या नहीं नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

image : bookmyshow

विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड Vidaamuyarchi Box Office Collections Worldwide

Vidaamuyarchi box office collections worldwide इस फिल्म ने दो दिनों में ही तकरीबन 35 करोड़ से ऊपर का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, और आने वाले समय में यह फिल्म और भी बढ़िया कमाई करने में कामयाब रह सकती है। दोस्तों अजीत कुमार ने काफी लंबे समय बाद सिनेमा घर में वापसी की है अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में और मलेशिया में भी काफी बढ़िया कमाई करने में कामयाब रही हैं।

कोई तमिल फिल्म ने मलेशिया में अब तक इतनी अच्छी कमाई नहीं की है जितना कि इस फिल्म ने किया है अब देखना होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है। क्या आपको यह फिल्म पसंद आई या नहीं आप हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बताइएगा और इसी तरह की फिल्म जगत की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को जरुर विजिट करें।

Vidaamuyarchi 1 Day Wise Box Office Collection

DayIndia Net Collection
Day 126 Cr
Total26 Cr

Vidaamuyarchi State Wise Gross Collection

DayKarnatakaAP/TGTamil NaduKeralaRest Of IndiaDay Total
Day 14.15 Cr0.75 Cr25 Cr1.35 Cr0.5 Cr31.75 Cr
Total4.15 Cr0.75 Cr25 Cr1.35 Cr0.5 Cr31.75 Cr

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here