शाहरुख खान कमल हसन के पैर के धूल के बराबर भी नहीं है। साउथ के एक्टर का विवादित बयान

Advertisements

लिलिपुट ऐसा बयान दिया है जिसे की हर कोई सुनकर हैरान रह जाएगा। उन्होंने शाहरुख खान की तुलना कमल हसन से की और कहा कि कमल हसन के पैर की धूल के बराबर भी शाहरुख खान नहीं है। दोस्तों ऐसा बयान उन्होंने क्यों दिया चलिए आपको बताते हैं दरअसल उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जीरो का जिक्र करते हुए बताया कि शाहरुख खान की एक्टिंग कमल हसन के बराबर की नहीं है तो चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी आखिर लिलिपुट ने ऐसा क्यों कहा।

बौने व्यक्ति के बारे में कहा

Table of Contents

Join

लिलिपुट ने कहा कि हम जिस किरदार को करते हैं वह एकदम ओरिजिनल की तरह लगना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति अंधा नहीं है वो एक्टिंग करते समय अंधा जैसा व्यवहार कर सकता है। लेकिन जो व्यक्ति बौना नहीं है वो बौने की तरह कैसे एक्टिंग करेगा। क्योंकि बौना भी आम लोगों की तरह ही नॉर्मल होते हैं। उनके हावभाव, हंसी और सोचने का तरीका सब कुछ सामान्य होता है। बस वो देखने में थोड़े अलग होते हैं। तो ऐसे में आप इसकी एक्टिंग कैसे दिखाएंगे। इसका एक ही तरीका है और वो यह है कि टेक्निकल तरीकों से उन्हें छोटा दिखाया जाए। लिलिपुट ने कहा कि अगर कोई एक्टर लंबा है और वह बौने की एक्टिंग कर रहा है तो इसकी वजह से फिल्म का विजुअल इफेक्ट पूरी तरीके से खत्म हो जाता है, और फिल्म में वह बात नहीं रहती जो कि ऑडियंस को चाहिए रहती है।

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जीरो का दिया शाहरुख खान की एक अलग इमेज थी लेकिन जब उन्होंने बौने की एक्टिंग करी तो लोगों को वह एकदम नकली लगने लगा। इसी वजह से शाहरुख खान की फिल्म कहीं ना कहीं फ्लॉप हुई थी उन्होंने जीरो फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा था, और उन्होंने फिर कमल हसन का उदाहरण भी दिया। कमल हसन की मूवी अप्पू राजा भी है। इस मूवी में कमल हसन ने बौने का किरदार निभाया था। लेकिन कमल हसन ने उस किरदार के लिए काफी मेहनत की थी और कमल हसन उस किरदार में पूरी तरीके से खो गए थे। लेकिन शाहरुख खान में वह बात नहीं है।

अप्पू राजा से की थी कंपैरिजन

लिलिपुट में आगे कहां की कमल हसन ने अपनी फिल्म में बोने की एक्टिंग की वह काफी लाजवाब थी क्योंकि उन्होंने बौने की एक्टिंग के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन वही अगर हम शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख खान ने वह मेहनत नहीं की थी। क्योंकि शाहरुख खान को टेक्निकली तौर पर बौना दिखाया गया था, और लिलिपुट ने सबसे कंट्रोवर्शियल बयान देते हुए कहा कि एक्टिंग के मामले में शाहरुख खान कमल हसन की पैर के धूल के बराबर भी नहीं है। यह बयान देते ही सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर काफी बहस शुरू हुई। शाहरुख खान की एक्टिंग के ऊपर सवाल नहीं किया जा सकता क्योंकि शाहरुख खान एक्टिंग के मामले में काफी बड़े एक्टरों को टक्कर देते हैं।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here