शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर है जिनके साथ काम करने के लिए हर कोई गर्व महसूस करता है। शाहरुख खान आज के टाइम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कलाकार है, और दुनिया भर में वह मशहूर है यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड का ब्रांड एंबेसडर भी कहा जाता है। लेकिन वूमन ईरानी ने कुछ ऐसी बात कही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया उन्होंने शाहरुख खान की शिकायत करते हुए बताया कि शाहरुख खान काफी बोरिंग है आखिर क्यों कहा वूमन ईरानी ने चलीए आपको बता दे पूरी जानकारी।
शाहरुख उदार और बड़े दिल वाले इंसान है
शाहरुख को सेट पर रहना बहुत पसंद है। उन्हें लोगों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। उन्हें टीम के साथ मिलकर फिल्म बनाने में बहुत मजा आता है। मेरे लिए उनमें एक शरारतीपन भी है। वो बहुत उदार और बड़े दिल वाले इंसान है। उनके कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। एक तरफ ढेर सारे स्नैक्स रखे होते हैं। लोग आते जाते रहते हैं और स्नैक्स उठा लेते हैं। जब भी वक्त मिलता है शाहरुख सबके साथ गेम खेलते हैं। सेट पर हमेशा मजा आता है।

शाहरुख खान काफी बोरिंग है
वूमेन ईरानी ने खाने को लेकर भी शाहरुख खान की शिकायत की कहा कि वह खाने के मामले में काफी अलग है। वह हम सबके साथ खाने में तो आते हैं लेकिन खाना कभी भी नहीं खाते हैं। उन्होंने कहा शाहरुख बहुत ही बोरिंग है। सिर्फ तंदूरी चिकन खाते हैं और कुछ नहीं। उन्हें रेस्टोरेंट जाना पसंद नहीं। हमारे साथ जाएंगे तो सही लेकिन खाएंगे नहीं। खाना सामने पड़ा होता है और वो बातों में लगे होते हैं। इससे खाना ठंडा हो जाता है। सब लोग अच्छे से एंजॉय कर रहे होते हैं पर शाहरुख को कोई फर्क नहीं पड़ता। तो हां मुझे इस मामले में उनसे शिकायत है। खाने में वो मेरे साथ नहीं देते।
किसी भी व्यक्ति को कम नहीं समझते
वूमन ईरानी ने बताया कि शाहरुख खान अपने साथ काम करने वाले व्यक्ति को कभी कम नहीं समझते हैं वह अपने जैसा ही उन्हें मानते हैं यह वजह कि उनके साथ हर कोई काम करने लगता है। वुमन ने बताया कि फिल्म में काम करने के दौरान अक्सर कोई दिक्कत आ जाती थी। मगर इस बात से बाकियों को टेंशन नहीं होती क्योंकि शाहरुख सब कुछ मैनेज कर लेते हैं। खास बात यह है कि वह अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स को कमतर महसूस नहीं होने देते। इस वजह से लोग उन्हें ऑन स्क्रीन के अलावा ऑफ स्क्रीन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े :