वाह भाई वाह ऐसा लग रहा है कि ऊपर वाले ने करोड़ों लोगों की मुराद सुन ली है जिस खबर को सच होने का ख्वाब बच्चा-बच्चा देख रहा था वह आज सच हो गई है हेराफेरी 3 को लेकर जब भी कोई खबर आती है फैंस खुशी से झूम उठते हैं। लेकिन पिछले दिनों इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को निराश कर दिया, क्योंकि ऐलान किया गया था कि हेराफेरी 3 के डायरेक्शन की कमान फरहाद सामजी को सौंप दी गई है।
जिसके बाद लोग यह कहने लगे कि हेराफेरी 3 बनानी है तो बनाओ लेकिन इसका डायरेक्शन फरहाद से मत कराओ क्योंकि जब भी वह किसी फिल्म का डायरेक्शन करते हैं वह बुरी बन जाती है। फरहाद ने किसी का भाई किसी की जान, बच्चन पांडे, हाउसफुल 4, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है और ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। लेकिन अब से कुछ देर पहले खबर आई कि हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी के डायरेक्टर प्रियदर्शन ही इसके तीसरे पार्ट का डायरेक्शन करेंगे। फरहाद को इस फिल्म से हटा दिया गया है।
अक्षय कुमार ने दि इंस्टाग्राम पर जानकारी
आज प्रियदर्शन का बर्थडे है और इस मौके पर अक्षय कुमार ने उन्हें विश करते हुए एक instagram पोस्ट शेयर किया और कहा कि हेरा फेरी 3 डायरेक्शन करने जा रहे हैं इस पोस्ट में प्रियदर्शन ने लिखा है थैंक यू सो मच फॉर विशेस, अक्षय ने इस पोस्ट में सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया है प्रियदर्शन की इस पोस्ट को देखने के बाद लोग खुशी से झूमने लगे हैं। उधर हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कुछ देर पहले ही अक्षय ने कंफर्म किया कि प्रियदर्शन ही हेरा फेरी 3 का डायरेक्शन करने वाले हैं। हेराफेरी वो फिल्म है जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं। करोड़ों करोड़ों फैंस इसके इंतजार में दिन गिन रहे हैं बताया जा रहा है कि इसी साल हेराफेरी 3 की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम तेजी से चल रहा है अगले साल फिल्म फ्लो पर आ जाएगी।
- मार्को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 33
- गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8
- इमरजेंसी मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- आजाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय के बिना अधूरी है हेरा फेरी 3
दोस्तों आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे थे, कि अक्षय कुमार इस फिल्म में नहीं होंगे। बल्कि इसकी जगह कार्तिक आर्यन होंगे लेकिन दोस्तों यह खबर एकदम झूठी निकली। हेरा फेरी 3 अक्षय के बिना हो ही नहीं सकती क्योंकि अक्षय कुमार की वह एक्टर हे जिन्होंने हेरा फेरी में कमाल की एक्टिंग करके लोगों के दीलों में अपनी नई जगह बनाई है। अब दोस्तों अक्षय कुमार और वही पुरानी स्टार कास्ट इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। कोई भी स्टार कास्ट में चेंज नहीं होने वाली है यहां तक की दोस्तों परेश रावल, राजपाल यादव भी इस मूवी में आपको इस कॉमेडी के अंदाज में दिखाई देने वाले हैं।
Bobby Deol upcoming Movies 2024
साल 200 में आया पहला पार्ट
सबसे पहली हेराफेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी इसके बाद फिर हेराफेरी 2006 में आई इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन प्रियदर्शन साहब ने ही किया था। लेकिन यह दोनों फिल्में अपनी रिलीज के बहुत दिन बाद जाकर हिट हुई जब लोगों को यह समझ में आया कि ये कितनी क्लासिक और कितनी कल्ट है, ये दोनों फिल्में लोगों के दिलों के बेहद करीब हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में प्रियदर्शन कॉमेडी के किंग हैं हंगामा से लेकर चुप-चुप के, हेराफेरी, खट्टा मीटा जैसी फिल्में सब उन्हीं के डायरेक्शन में बनी है। फिलहाल इस गुड न्यूज़ को सुनकर आपको कैसा लगा अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए।
अन्य पढ़े :