साउथ में सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है | Who is Best comedian in South

Advertisements

दोस्तो आप इंडिया में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में लोग देख रहे हैं ऐसे में दोस्तों साउथ फिल्मों के हीरो और हीरोइन को लोग भी काफी ज्यादा फॉलो करते हैं और इतना ही नहीं वहां पर काम करने वाले कॉमेडियन की फैन फॉलोइंग पूरे ऑल इंडिया में है। साउथ की कॉमेडियन के लोग काफी दीवाने हैं और उनकी कॉमेडी वीडियोस भी देखते हैं। साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसे कॉमेडियन हे जिनके नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किए जा चुके हैं।

साउथ में सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है Who is Best comedian in South

अगर हम साउथ की फिल्म देखेंगे तो वहां पर अभी कुछ कॉमेडियन नजर आते हैं, जो अपनी कॉमेडी से फिल्म को और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट करते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ के सबसे अच्छे कॉमेडियन के बारे में बताने वाले हैं की who is best comedian in south  कौन है इन सब की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप डिसाइड कर लेंगे कि साउथ का सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है। तो आपको भी जानना है तो इस आर्टिकल को जरूर से जरूर पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं साउथ का सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है (who is best comedian in south)।

Who is Best comedian in South
image : The Indian Express

ब्रह्मानंदम Brahmanandam

who is best comedian in south की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है ब्रह्मानंदम का क्योंकि दोस्तों ब्रह्मानंदम को पूरे ऑल इंडिया में देखा जाता है, और यह एकमात्र ऐसी कॉमेडीयन है जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। क्योंकि इन्होंने 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें तेलुगु फिल्में और तमिल फिल्मों के अलावा कन्नड फिल्मों में काम किया है। ब्रह्मानंद अपने इस जीवन में कई सारी मूवी में काम किया है जिनके लिए उन्हें साल 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। ब्रह्मानंदम ही इकमात्र कॉमेडियन है जिन्होंने सबसे ज्यादा मूवी में काम किया है।

image : ndtv

एम एस नारायणा M.S Narayana

साउथ इंडियन बेस्ट कॉमेडियन (Who is Best comedian in South) में अगला नाम आता है नारायणा का, दोस्तों यह बहुत ही प्रसिद्ध तेलुगू कॉमेडीयन है। जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में ज्यादा काम करते हुए नजर आते हैं। इन्होंने अपने कॉमेडी से काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इनका जन्म 16 अप्रैल 1951 को आंध्र प्रदेश में हुआ था, लेकिन दोस्तों दुख की बात तो यह है कि कुछ कारण की वजह से 30 जनवरी 2015 को उनका निधन हो गया। लेकिन उनके निधन के बाद भी फिल्मों में हमें उनकी कॉमेडी देखने को मिल जाती है। नारायना कई सारे मूवी में काम किया है जो सुपरहिट साबित हुई है।

अन्य पढ़े : बॉलीवुड की 10 रोमांटिक फिल्में

Who is Best comedian in South
image : filmy champion

वेनेला किशोर Vennela Kishore

दोस्तों वेनेला किशोर को कौन नहीं जानता आज साउथ की जो भी नई लेटेस्ट मूवी आती है, हम सबसे ज्यादा वेनेला किशोर को ही देखते हैं। जो एक कॉमेडी के रूप में एक्टिंग करते हैं। साउथ इंडस्ट्री में यह सबसे यंगस्टर कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं। वेनेला किशोर एक्टिंग के साथ डायरेक्टर का भी काम करते हैं वह कॉमेडियन के साथ-साथ डायरेक्टर के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है इनकी उम्र अभी 41 वर्ष है इनका जन्म 19 सितंबर 1980 को कामारेडी आंध्र प्रदेश में हुआ था, जो आज तेलंगाना में स्थित है। वेनेला किशोर कॉमेडी के साथ-साथ सपोर्टिंग रोल में भी दिखाई देते हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

अन्य पढ़े : साउथ की नंबर 1 हीरोइन कौन है

image : gulte

अली Ali

साउथ का सबसे अच्छा कॉमेडियन में अगला नाम आता है “अली” का, दोस्तों अली मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करते हैं। अली की एक्टिंग को देखकर उन्हें कई सारे फिल्मे दी गई, और उन्होंने उस फिल्मों में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है, और अपने कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। दोस्त ईनका जन्म 10 अक्टूबर 1967 को राजमुंद्री आंध्र प्रदेश में हुआ था। इनका पूरा नाम है मोहम्मद अली बाशा है।  दोस्तों अली ने 800 से भी ज्यादा मूवी में काम किया है और यह साउथ इंडस्ट्री के दूसरे ऐसे कॉमेडीयन है जिन्होंने सबसे ज्यादा मूवी में काम किया है। दोस्तों इन की कॉमेडी ने जबरदस्त होती है कि लोग इनकी कॉमेडी को देखकर लोटपोट होने लगते हैं।

अन्य पढ़े : सलमान खान की सभी फिल्मों की सूची 1988 से 2023

image : The Hans India

वेणु माधव Venu Madhav

सबसे अच्छे कॉमेडियन में अगला नाम आता है वेणु माधव का दोस्तों वेणु माधव साउथ इंडस्ट्री के सबसे पुरानी और पॉपुलर कॉमेडियन में से एक है। जो अपने कॉमेडी से सभी लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं, और हंसा हंसा कर पागल कर देते हैं। दोस्तों वेणु माधव का जन्म 28 सितंबर 1969 को कोडाद आंध्र प्रदेश में हुआ था जो अब तेलंगाना में स्थित है। दोस्तों दुख की बात तो यह है कि किडनी की समस्या से वेणु माधव का 25 सितंबर 2019 को निधन हो गया था। उनकी उम्र मात्र 39 साल की थी। लेकिन वेणु माधव के मरने के बाद भी लोग उन्हें उनकी कॉमेडियन के लिए याद करते हैं और आज भी उनकी कॉमेडी को बहुत देखा जाता है। वेणु माधव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में की थी वेणु माधव डेब्यू मूवी है Sampradayam इस फिल्म से ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Who is Best comedian in South
image : telugu360

पोसानी कृष्णा मुरली Posani Krishna Murali

सबसे अच्छे कॉमेडियन में अगला नाम आता है प पोसानी कृष्णा मुरली का यह साउथ इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक है जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। दोस्तो इनका जन्म 22 जनवरी 1958 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। पोसानी कृष्ण मुरली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी पोसानी कृष्ण मुरली डेब्यू मूवी है sraavanamasam इसी फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और आज भी उनका करियर बहुत ही अच्छी तरीके से चल रहा है, और उनके चाहने वाले पूरे ऑल इंडिया में है और वह अपने कॉमेडी से सब को लोटपोट कर देते हैं।

अन्य पढ़े : आने वाली पैन-इंडिया फिल्में 2024

image : filmibeat

वादीवेलु Vadivelu

सबसे अच्छे साउथ कॉमेडियन में अगला नाम आता है वादीवेलु का। दोस्तों वादीवेलु साउथ इंडस्ट्री के बहुत ही चर्चित कॉमेडियन है, और अपने कॉमेडियन के सभी लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं। दोस्तों इनका जन्म 12 सितंबर 1960 को मदुरई तमिलनाडु में हुआ था। यह मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में ज्यादा नजर आते हैं, जो एक कॉमेडियन के रूप में काम करते हैं। वादीवेलु बहुत ही सालों से तमिल फिल्मों में अपना अभिनय देते हैं, और उनके चाहने वाले ज्यादातर तमिलनाडु से ही आते हैं। वादीवेलु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1994 में की थी। वादीवेलु अब तमिल फिल्मों में बहुत ही कम नजर आते हैं लेकिन इनकी कॉमेडी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है।

अन्य पढ़े : भारत का नंबर वन सिंगर कौन सा है 

संथानम Santhanam

सबसे अच्छे कॉमेडियन में अगला नाम आता संथानम का। दोस्तो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों के कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं। संथानम साउथ इंडस्ट्री के सबसे यंग और युवा कॉमेडियन है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टेलीविजन थे की थी। फिर उसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया इनका जन्म 21 जनवरी 1980 को चेन्नई में हुआ था। संथानम एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर का काम भी करते हैं, और उन्हें कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। संथानम कॉमेडी के साथ साथ सपोर्टिंग रोल में भी दिखाई देते हैं।

image : telugu360

सुनील Sunil

सबसे अच्छे कॉमेडियन में अगला नाम आता है सुनील का। सुनील को कौन नहीं जानता आपने पुरानी फिल्मों में सुनील को अभिनय करते हुए देखा होगा, जो अपने कॉमेडियन से सब को हंसा कर पागल कर देते हैं। इन्होंने 170 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, और अपनी कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। दोस्तों सुनील का जन्म 28 फरवरी 1974 को भीमावरम आंध्र प्रदेश में हुआ था। इन्होंने तमिल, तेलुगू मूवी में सबसे ज्यादा काम किया है, और आज वह सपोर्टिंग रोल में भी दिखाई देते हैं। हाल ही यह पुष्पा फिल्में दिखाई दिए थे जहा पर उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था। सुनील ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत nuvve kavali फिल्म से की थी। यह ज्यादातर कॉमेडी के रूप में नजर आते हैं और अपने कॉमेडी से सब को हंसा कर रख देते हैं।

अन्य पढ़े : संजय दत्त अपकमिंग मूवीज 2024

image : cinema vikatan

योगी बाबू Yogi Babu

साउथ की सबसे फेमस कॉमेडियन में अगला नाम आता है योगी बाबू का। दोस्तों योगी बाबू साउथ इंडस्ट्री के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक है। इनका जन्म 22 जुलाई 1985 को आरानी तमिलनाडु में हुआ था। दोस्तो इनके कॉमेडी की है ना सिर्फ साउथ नहीं बल्कि पूरे ऑल इंडिया में है। योगी बाबू अपने कॉमेडी से सबको हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। योगी बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में रिलीज हुई थी। ईसी फिल्म से योगी बाबू ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया, और आज भी उनका करियर बहुत ही बढ़िया चल रहा है। हाल ही में शाहरुख खान की मूवी जवान में वह नजर आने वाले हैं, और अपनी कॉमेडी से सबको लोटपोट करने वाले हैं।

image : Gulf News

जय प्रकाश रेड्डी Jai Prakash Reddy

साउथ की सबसे फेमस कॉमेडियन में अगला नाम आता है जय प्रकाश रेड्डी का। दोस्तों जय प्रकाश रेड्डी काफी समय से साउथ फिल्मों से जुड़े हुए हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगू मूवी में सबसे ज्यादा नजर आते हैं। वह कॉमेडियन के साथ-साथ विलेन के किरदार में भी नजर आ चुके हैं, और उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया है। जयप्रकाश रेड्डी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में की थी और उनकी डेब्यू मूवी है bramha puthurudu इसी मूवी से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, और लोगों ने इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया था। जयप्रकाश शेट्टी का जन्म 8 मई 1946 को हुआ था और उनका निधन 8 सितंबर 2020 को हुआ था। लेकिन मरने के बाद भी जयप्रकाश रेड्डी को उनके कॉमेडी के लिए याद किया जाता है।

image : dailythanthi

सूरी Suri

सबसे फेमस कॉमेडियन के रूप में अगला नाम आता है सूरी का। दोस्तों सूरी एक तमिल कॉमेडीयन जो सबसे ज्यादा तमिल फिल्मों में काम करते हैं। दोस्तो इनका जन्म 27 अगस्त 1977 को मदुरई तमिलनाडु में हुआ था। दोस्तों सूरी साउथ इंडस्ट्री के यंगस्टर कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं। सूरी ने साउथ के कई ब्लॉकबस्टर मूवी में भी काम किया है। सुरी को उनके दमदार कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है। उनके चाहने वाले पूरे ऑल इंडिया में है। सूरी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी सूरी की डेब्यू मूवी है ninaivirukkum varai इस फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी आज उनकी उम्र 45 साल है और वह मुख्य रूप से कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं।

image : Tfipost.com

राजेंद्रन Rajendran

सबसे फेमस कॉमेडियन में अगला नाम आता है राजेंद्रन का। दोस्तों यह मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में ज्यादातर नजर आते हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत एक स्टंटमैन से की थी बाद में उन्होंने अपने कॉमेडियन के रूप में काम करना शुरू किया, और इनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है। राजेंद्रन तमिल इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है जो एक कॉमेडियन के रूप में नजर आता है। इनका जन्म 1 जून 1957 को  थूथूखड़ी तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में की थी उनकी डेब्यू मूवी का नाम है pithamagan इसी फिल्म से उन्होंने अपना करियर शुरू किया, और उन्होंने 500 से भी ज्यादा मूवी में काम किया है, और यह सबसे फेमस कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि साउथ इंडस्ट्री के सबसे फेमस कॉमेडियन, जो अपनी कॉमेडी से सबको दीवाना बनाते हैं। दोस्तों इन कॉमेडियन को आप ने किसी ना किसी फिल्म में देखा ही होगा। हमने आपको इस आर्टिकल में साउथ इंडस्ट्री के कॉमेडियन के बारे में बताया है।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी कमी नजर आती है तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बता सकते हो, और दोस्तों आपको फिल्मी जगत की जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करके रखिए इस ब्लॉग में आपको फिल्मी जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी। हमारे ब्लॉग पर विजिट करने और हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

Leave a Comment