Which is The Longest Movie in India | भारत की सबसे लम्बी फिल्म कौन सी है

Which is The Longest Movie in India |
Advertisements

Which is the longest movie in Bollywood, top 10 longest-running movie in theaters india, Which is the longest movie in the World, Which is the longest movie in india bollywood

दोस्तों वैसे तो भारत में कई फिल्में बनती है जो 2 घंटों से ऊपर की रहती है लेकिन दोस्तों भारत में कुछ ऐसी भी फिल्में बनी है जिन्हें सबसे लंबी फिल्म कहा जाता है। दोस्तों पहले के जमाने में फिल्में तीन-तीन चार-चार घंटे की होती थी लेकिन दोस्तों अभी की बात करें तो अभी दो या फिर ढाई घंटे से ऊपर फिल्में नहीं बनती। तो चलिए नजर डालते कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जो 3 घंटे से ऊपर की फिल्में बनी है और इन्हें भारत की सबसे लंबी लंबी कहा जाता है।

Join

दोस्तों पिछले कुछ समय से फिल्में 3 घंटे की न होकर दो या फिर ढाई घंटे की होने लगी है ऐसी कम ही फिल्में होती है जो 3 घंटे की बनती है लेकिन भारत में कुछ ऐसी भी फिल्में बनी है जो 3 घंटे से ऊपर है तो चलिए नजर डालते हैं उन फिल्मों के ऊपर दोस्तों अगर आप भी फिल्म जगत की जानकारी देखना पसंद करते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखिएगा तो चलिए शुरू करते हैं।

नादोडी मन्नान Nadodi Mannan

दोस्तों इस लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म आती है नाड़ौदी मन्नान दोस्तों यह फिल्म काफी पुरानी फिल्म हे इस फिल्म को 1958 में रिलीज किया गया था इस फिल्म को डायरेक्ट किया था एमजी रामचंद्रन ने और इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इस दिन में एमजी रामचंद्रन एस वीरप्पा जैसे कई बड़े कलाकार इस फिल्म में दिखाई दिए थे दोस्तों इस फिल्म का ड्यूरेशन तकरीबन 3 घंटे 40 मिनट का है और यह फिल्म 1958 में रिलीज हुई थी यानी कि यह फिल्म काफी पुरानी है।

Which is The Longest Movie in India |

खतरनाक Khatarnaak

भारत की सबसे लंबी फिल्म में अगला नंबर आता है संजय दत्त की फिल्म खतरनाक का दोस्तों यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी इस फिल्म का ड्यूरेशन तकरीबन 3 घंटे 43 मिनट का है। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था भारत रंगाचार्य ने फिल्म स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आपको संजय दत्त अनिता राज और फर्ना नाज जैसे कई बड़े कलाकार भी इस फिल्म में दिखाई दिए थे। दोस्तों यह एक एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी जिसमें की संजय दत्त अहम किरदार में दिखाई दिए थे और इस फिल्म को भी भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Which is The Longest Movie in India |

लगान Lagaan

भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में अगला नंबर आता है आमिर खान की फिल्म लगान का दोस्तों इस फिल्म को भी भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है। दोस्तों इस फिल्म का ड्यूरेशन की बात करें तो यह फिल्म 3 घंटे 44 मिनट की है और इस फिल्म को साल 2001 में रिलीज किया गया था। अगर बात करें इस फिल्म की डायरेक्टर की तो इसको आशुतोष गोवारीकर ने डायरेक्ट किया था इस फिल्म में आपको आमिर खान के साथ के साथ रघुवीर यादव जैसे कहीं दिग्गज कलाकार इस फिल्म में अपना अभिनय करते हुए दिखाई देते हैं, और इस फिल्म को भी लंबी फिल्म भी कहा जाता है जो की 3 घंटे 44 मिनट की है।

Which is The Longest Movie in India |

मेरा नाम जोकर Mera Naam Joker

भारत की सबसे लंबी फिल्मों में अगला नंबर आता है ‘मेरा नाम जोकर’ इस फिल्म का दोस्तों यह फिल्म भी काफी पुरानी है इस फिल्म को 1970 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का ड्यूरेशन की बात करें तो इस फिल्म का ड्यूरेशन 3 घंटे 44 मिनट का है यानी कि यह फिल्म भी लगान फिल्म के बराबर ही है। मेरा नाम जोकर फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था और स्टार कास्ट की बात करें तो राज कपूर है इस फिल्म में अहम किरदार में थे, और उनके साथ मनोज कुमार और सिमी गरवाल भी शामिल थे। इस फिल्म को भी भारत की सबसे लंबी फिल्म कहां जाता है।

Which is The Longest Movie in India |

दाना वीरा सूरा कर्ण Daana Veera Soora Karna

दोस्तों भारत की लंबी फिल्मों की लिस्ट में अगला नंबर आता है दाना वीरा सूरा कर्ण दोस्तों यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा फैंटसी और वार फिल्म थी इस फिल्म को डायरेक्ट किया था एनटी रामा राव ने दोस्तों एनटी रामा राव वही है जूनियर एनटीआर के दादाजी। दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म में कास्ट की तो एनटी रामा राव ही अहम किरदार में दिखाई दिए थे अगर इस फिल्म का ड्यूरेशन की बात करें तो यह फिल्म 3 घंटे 53 मिनट की हे। अगर बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो इस फिल्म को साल 1977 में रिलीज किया गया था यानी कि यह फिल्म भी काफी पुरानी है दोस्तों यह फिल्म एक साउथ इंडियन फिल्म है जिसको की तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था, और इस फिल्म को भी भारतीय लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

Which is The Longest Movie in India |

Upcoming Pan India Movies List 2025

संगम Sangam

भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम आता है “संगम” फिल्म का दोस्तों यह फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी। यानी कि यह फिल्म काफी पुरानी है इस फिल्म को डायरेक्ट किया था राज कपूर ने अगर बात करें इस फिल्म के स्टार कास्ट की तो इस फिल्म में आपको राज कपूर ही हीरो के किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के ड्यूरेशन की बात करें तो इस फिल्म का ड्यूरेशन तकरीबन 3 घंटे 58 मिनट का है। यानी कि यह तकरीबन 4 घंटे की फिल्म है। दोस्तों यह फिल्म एक ड्रामा म्यूजिकल रोमांस वाली फिल्म थी जिसको की राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था और इस फिल्म को भी काफी लंबी फिल्म कहा जाता है।

Which is The Longest Movie in India |

एलओसी : कारगिल LOC : Kargil

भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में पहला नंबर आता है “एलओसी कारगिल” का दोस्तों यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में आपको काफी बड़ी स्टार का देखने को मिलती है जैसे कि संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान दोस्तों यह फिल्म 1999 में हुई करगिल युद्ध के ऊपर बनाई गई है। इस फिल्म को साल 2003 में रिलीज किया गया था। अगर इस फिल्म के ड्यूरेशन की बात करें तो इस फिल्म का ड्यूरेशन तकरीबन 4 घंटे 15 मिनट का है यानी कि दोस्तों यह भारत की सबसे लंबी फिल्म है इस फिल्म को भारत की सबसे लंबी फिल्म कहा जाता है जो की 4 घंटे 15 मिनट की है इससे लंबी फिल्म कोई भी नहीं बनी आज तक यही सबसे लंबी फिल्म है।

भारत की सबसे लम्बी फिल्म कौन सी है Which is The Longest Movie in India

FilmTime
नाड़ौदी मन्नान 3 घंटे 40 मिनट
Khatarnaak3 घंटे 43 मिनट
लगान 3 घंटे 44 मिनट
मेरा नाम जोकर 3 घंटे 44 मिनट
दाना वीरा सूरा कर्ण3 घंटे 53 मिनट
संगम3 घंटे 58 मिनट
एलओसी : कारगिल4 घंटे 15 मिनट

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि भारत की कौन सी वह फिल्में है जो सबसे ज्यादा लंबी है दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपके 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताया है जो भारत की सबसे लंबी फिल्म कहा जाता है पहले नंबर पर दोस्तों बॉलीवुड की फिल्म है जो कि सबसे लंबी फिल्म है। दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, अगर इसी तरह की फिल्म जगत की जानकारी आपको पानी है तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें, इस वेबसाइट में आपको फिल्म जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी। हमारे ब्लॉग़ पर आने और हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी कमी नजर आती है तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बताइएगा।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here