Baby Jhon: क्यों इस साउथ अभिनेत्री ने कीर्ति सुरेश को ‘ बेबी जॉन’ मूवी में काम करने की सिफारिश की थी? क्यों बोली- मैं डर गई थी।

Advertisements

Baby Jhon: हाल ही में रिलीज हुई बेबी जॉन मूवी तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी थेरी का रीमेक है। थेरी मूवी में दलपति विजय और सामंथा रूथ प्रभु ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं दोस्तों हाल ही में रिलीज हुए बेबी जॉन मूवी में कीर्ति सुरेश को फिल्म के अंदर काम करने के लिए किसने सिफारिश की थी। आईए हम आपको बताते हैं।

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता वरुण धवन और साउथ कि अभिनेत्री कीर्ति सुरेश पहली बार बेबी जॉन मूवी में स्क्रीन साझा करते हुए नजर आए। वैसे देखा जाए तो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पा रही है। लेकिन यह मूवी थेरी मूवी का रीमेक बनाया गया है। बता दे दोस्तों की थेरी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल मचाया था। बेबी जॉन में अभिनय करने वाली साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में खुलासा किया कि उनको इस मूवी में काम करने के लिए खास शख्स ने रिकमेंड किया था और इस मूवी को लेकर वह काफी डरी हुई थी।

Join

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश ने हाल ही में दिए हुए इंटरव्यू में एक खुलासा करते हुए बताया कि, हाल ही में रिलीज हुए “बेबी जॉन” की मूवी के लिए अभिनेत्री “सामंथा रूथ प्रभु” ने उनको सिफारिश की थी। यह बेबी जॉन मूवी तमिल ब्लॉकबस्टर “तेरी” का रीमेक है। जो इटली द्वारा बनाई गई थी। इस मूवी के अंदर दलपती विजय और सामंथा रूथ प्रभु ने अहम भूमिका निभाई थी। बेबी जॉन मूवी में कीर्ति सुरेश ने वही भूमिका निभाई जो सामंथा प्रभु ने थेरी में निभाई थी।

PHOTO: Instagram keerthysureshofficial

इंटरव्यू के दौरान कीर्ति सुरेश ने समानता के प्रति उनका बहुत आभार व्यक्त किया कीर्ति सुरेश ने कहा जब यह हो रहा था तब शायद वह मेरे बारे में सोच रही थी और यह बात भी मुझे वरुण धवन ने बताई थी मैं इसके लिए इतनी जितना आभारी रहूंगी उतना कम है उसके बाद सामान्य ने उनके ऊपर कहा कि कृति इस किरदार को बखूबी निभैगी आगे करती रहती है तमिल में तेरे में उनका अभिनय मेरा एक पसंदीदा अभिनय में से एक है सच कहो तो इस फिल्म को लेकर मैं काफी डरी हुई थी

कीर्ति आगे कहती है, मुझे अभी भी याद है उन्हें जब बेबी जॉन का ट्रेलर देखने के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी। जिस पर उन्होंने लिखा था, “मैं इसे किसी और के साथ शेयर नहीं करती, लेकिन आपके साथ शेयर करती हू। यह बहुत प्यार था और मेरे लिए काफी मायने रखता था। मैं इससे बेहतर बॉलीवुड डेब्यू की उम्मीदें नहीं कर सकती थी। यह उन उन किरदारों में से एक है। जिनको मैं बहुत ही पसंद करती हु, और मुझे बहुत खुशी है, इस बात की कि मुझे हिंदी में काम करने का मौका मिला।

बेबी जॉन मूवी में अभिनय करके अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। यह उनकी पहली फिल्म है। भले ही यह मूवी दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाई है। लेकिन इस मूवी में कीर्ति सुरेश को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस मूवी में कीर्ति सुरेश ने मीरा का रोल निभाया है।

Game Changer: “गेम चेंजर” का ट्रेलर रिलीज होने से पहले खुल गया बड़ा राज। शाहरुख की “जवान” से यह खास कनेक्शन?

Leave a Comment