शाहरुख खान की आने वाली फिल्म "जवान" मूवी का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज हुआ है
ट्रेलर में शाहरुख खान के साथ कई हीरोइन की झलक देखने को मिली है
इस मूवी में साउथइंडियन की हीरोइन नयनतारा जवान की लीड हीरोइन है
वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस के रूप में देखी गई है
दंगल में दिखने वाली सनाया मल्होत्रा जवान मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका में देखी है
जवान मूवी में सॉन्ग राइटर संजीता भट्टाचार्य एक्ट्रेस के रूप में है
टेलीविजन अभिनेत्री रिद्धि डोगरा जवान मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
ब्रह्मास्त्र मूवी में काम करने वाली हीरोइन लहर खान भी अपना हुनर दिखाएंगी
Image Credit: lahar khan instagram
चेन्नई एक्सप्रेस में item song करने वाली हीरोइन प्रियामणि जवान में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेगी
प्रियदर्शनी राजकुमार भी जवान मूवी में दिखाई देगी
Image Credit :priyadarshni rajkumar
मराठी एक्ट्रेस गिरिजा ओके ने भी जवान मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
Image credit : girija ok