Shahid Kapoor : शाहीद कपूर का मजाक उड़ाया था , दीपिका और रणवीर ने, शाहिद बोहोत गुस्सा हो गये थे

Advertisements

शाहिद कपूर के बारे में एक बात हमेशा से कही जाती है कि उनसे ज्यादा जेनुइन वोकल और सच बोलने वाला स्टार पूरे बॉलीवुड में नहीं है। इन दिनों उन्हें बिल्कुल साइडलाइन कर दिया गया है। इस बीच एक पॉडकास्ट में शाहिद ने खुलासा किया कि कैसे रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोन के सामने उन्हें नीचा दिखाया गया। वह दोनों के सामने कमतर हैं। यह साबित करने की बहुत कोशिश की गई साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोन और रणवीर सिंह के साथ शाहिद कपूर भी थे लेकिन फिल्म के हर प्रमोशन से वह गायब कर दिए गए यही नहीं उस दौर में तमाम ऐसे आर्टिकल्स छपे जिनमें कहा गया कि फिल्म में शाहिद कपूर रणबीर के सामने फीके लगे।

शाहिद कपूर की इंसल्ट की गई

Table of Contents

Join

PR एजेंसियों ने यह बात लोगों के मन में घुसा दी कि शाहिद की परफॉर्मेंस रणबीर के सामने फीकी है, और इसीलिए हर तरफ सिर्फ रणबीर और दीपिका पादुकोन की चर्चा हुई। अब पहली बार राज समानी को दिए इंटरव्यू में शाहिद का दर्द निकल कर आया है। उन्होंने रणबीर और दीपिका का नाम लिए बिना बताया कि आखिर उनके साथ क्या-क्या हुआ था। शाहिद ने कहा कबीर सिंह के पहले हुआ था मेरे साथ, मेरे अंदर जो भी था मुझे ऐसा फील कराया गया कि मैं लेसर हूं एक स्टार एक आर्टिस्ट और व्यक्ति के रूप में कम महसूस कराया गया। मुझे ऐसी सिचुएशन में डाला गया कि मैं कम हूं, और मैं कभी इसे स्वीकार नहीं करूंगा। इसे आप ऐसे समझिए कि मेरे कपड़े से अच्छे आपके कपड़े हैं यह एक तुलना करने के जैसा है। जिंदगी कभी-कभी आपको ऐसी स्थिति में डालती है जहां आप जिसके करीब रहते हैं उसी के कमतर आपको फील कराया जाता है, लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है मैंने यह झेला है और निकल कर आया हूं। मैं एक सरवाइवर हूं।

सलमान खान जैसे एक्टर पर भी निशाना साधा

शाहिद ने सलमान खान जैसे एक्टर पर भी निशाना साधा उन्होंने सलमान खान का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग हमेशा ऐसे मुंह बनाकर आते हैं कि जैसे मैं आ गया हूं। टाइप्स वह हमेशा ऐसे दिखाना चाहते हैं कि देखो मैं आ गया हूं वो ऐसा एटीट्यूड बनाकर चलते हैं। शाहिद वो स्टार हैं जिन्हें कभी A लिस्टर्स में नहीं गिना गया कबीर सिंह, कमीने, उड़ता पंजाब, हैदर जैसी फिल्मों के बाद भी उन्हें अच्छा एक्टर नहीं माना गया। यह भी सच है कि शाहीद ने कभी अपना PR नहीं कराया वरना बच्चे तो उनके भी हैं लेकिन कभी पैपराजी उनके बच्चों के पीछे नहीं भागते। शाहिद इन सबसे दूर रहते हैं और शायद इसीलिए उन्हें साइडलाइन किया जा चुका है। शाहिद के इस खुलासे पर आप क्या कहेंगे अब अपनी राय हमें कमेंट में बताए।

इमेज : दैनिक भास्कर

कबीर सिंह मूवी से दिया सबको जवाब

दोस्तों पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की फिल्म आई थी कबीर सिंह दोस्तों यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म को संदीप रेड्डी डायरेक्टर किया था। इस फिल्म से शाहिद कपूर ने उन अपनी हेटर्स की बोलती बंद कर दी जिसे लोग रणवीर सिंह से कम आक रहे थे। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने कमाल की एक्टिंग करके यह बता दिया कि वह भी किसी से कम नहीं है। बल्कि दोस्तों शाहिद कपूर ने फिल्म में काफी बदलाव किए थे। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को काफी ज्यादा स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करनी पड़ती थी। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी, कि मुझे इस फिल्म के लिए काफी ड्रिंकिंग करनी पड़ी और स्मोकिंग भी करनी पड़ी। रियल लाइफ में अगर आप देखे तो शाहिद कपूर कोई भी स्मोकिंग या फिर ड्रिंकिंग नहीं करते, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की थी।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here