Top 10 horror movies, Top 10 horror movies in india, Top 10 horror movies in india on , Which is the no 1 horror movie in India, Top 10 horror movies in india imdb
दोस्तों वैसे तो इंडिया में कई फिल्में रिलीज होती है और सुपरहिट साबित होती है, कई फिल्में क्राइम से रिलेटेड होती है तो कहीं फैमिली ड्रामा फिल्में होती है, तो कोई हॉरर से रिलेटेड फिल्में होती है। लेकिन दोस्तों शायद ही साल भर में जितने भी फिल्में बनती है उनमें से 10 या 20 फिल्में हॉरर फिल्में रहती है, और हॉरर फिल्मों को भारत में भरपूर पसंद किया जाता है। हॉरर फिल्मों की क्रश इतना ज्यादा है कि जब भी कोई हॉरर मूवी रिलीज होती है वह सुपर डुपर हिट साबित होती है।
तो चलिए दोस्तों नजर डालते हैं भारत के नंबर वन हॉरर मूवी कौन सी है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि लोगों ने जिन फिल्मों का सबसे ज्यादा पसंद किया है वह हॉरर फिल्में है और कौन सी वह हॉरर फिल्में हैं जिनको लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है उन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है, तो आप भी हॉरर मूवी देखना पसंद करते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखिएगा।
बाहुबली 2 ने वो नहीं किया, जो पुष्पा 2 ने करके दिखाया
Tumbbad तुम्बाड
दोस्तों हॉरर मूवी में सबसे पहले नाम आता है साल 2018 में रिलीज हुई Tumbbad का दोस्त यह की हिस्टोरिकल हॉरर मूवी थी जिसको की 2018 में रिलीज किया गया था। दोस्तों यह मूवी 1 घंटे 44 मिनट की है और इस फिल्म मैं आपको ऐसे ऐसे क्राइम सीन देखने को मिलते हैं जिनको देखकर आप डरने वाले हो, और यह एक हॉरर मूवी है और इसमें काफी डरावनी सीन से दिखाए गए हैं। इस फिल्म को दोस्तों हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी और इंग्लिश भाषा में भी रिलीज किया गया था, यानी कि दोस्तों यह मूवी एक पैन इंडिया मूवी थी और इस फिल्म को भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली मूवी में शामिल किया गया है।

- महाकुंभ में वायरल मोनालिसा को मिली फिल्म, खुद डायरेक्टर पहुचे उसके घर
- करिश्मा कपूर की होने वाली थी दूसरी शादी , बिजनेस मैन के साथ था चक्कर
स्त्री Stri
हॉरर मूवी दोस्तों अगला नंबर आता है राजकुमार की फिल्म स्त्री का दोस्तों यह भी साल 2018 में रिलीज हुई थी और यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। जिसको की लोगों ने भरपूर पसंद किया था। दोस्तों इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, और लोगों ने इसे अच्छी रिव्यू दिए है, उसके बाद दोस्तों इस फिल्म का दूसरा पार्ट अभी साल 2024 में आया था स्त्री 2 वह भी सुपरहिट साबित हुआ था, और स्त्री फिल्म को भी हॉरर मूवी के लिस्ट में शामिल किया गया है।

राज Raaz
हॉरर मूवी लिस्ट में अगला नाम आता है साल 2002 में रिलीज हुई राज फिल्म का दोस्तों यह क्लासिक हॉरर मूवी थी, जिसको की लोगों ने भरपूर पसंद किया था। दोस्तों अगर सबसे डरावनी फिल्म की बात करें तो राज फिल्म का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि इस फिल्म ने सालों तक लोगों पर राज किया, और अपनी बादशाहत कायम रखी थी। दोस्तों राज फिल्म के लोग इतनी दीवाने थे कि इसे कोई भी अकेला नहीं देख सकता था, थिएटर में अगर लोग इस फिल्म को देखने के लिए जाते थे तो काफी डरने लगते थे, और यह फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट साबित हुए थे, और इस मूवी को भी हॉरर मूवी लिस्ट में शामिल किया गया है।

भूल भुलैया 2 Bhul Bhulaiyaa
हॉरर मूवी लिस्ट में अगला नाम आता है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का दोस्तों यह एक ओरिजिनल हॉरर मूवी थी। जिसको की साल 2022 में रिलीज किया गया था। दोस्तों इस मूवी ने 100 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस मूवी को डायरेक्ट किया था अनीस बज्मी ने इसके पहले भी काफी सुपरहिट फिल्में बनाई थी। दोस्तों इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट से बनाया गया था और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था, और फिल्म को भी लोगों ने काफी अच्छी रिव्यू दिए और इस फिल्म को IMDB पर भी काफी बढ़िया रेटिंग मिली है।

दुर्गामती Durgamati : The Myth
हॉरर मूवी की लिस्ट में अगला नाम आता है दुर्गामती फिल्म का, यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आपको अरशद वारसी, भूमि पेडणेकर नजर आए थे। इस फिल्मों की तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था, यानी कि इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था, और यह मूवी 2 घंटे 36 मिनट की है और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, और इस फिल्म को भी लोगों ने काफी भरपूर प्यार और अच्छी रिव्यू दिए है। इस फिल्म को काफी बढ़िया रेटिंग मिली है।

Chhorii छोरी
हॉरर मूवी में अगला नाम आता है छोरी मूवी का दोस्तों इस मूवी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, और यह मूवी 26 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विशाल फूरिया ने और यह मूवी 2 घंटे 9 मिनट की है। दोस्तों इस मूवी में काफी डरावनी सीन दिखाए गए हैं, जिसे देखकर लोग डरने लगते हैं, और यही कारण दोस्तों की इस मूवी को भी हॉरर मूवी के लिस्ट में शामिल किया गया है। अगर बात करें इसकी आईएमडीबी रेटिंग की तो इसको आईएमडीबी पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली हुई है यानी कि काफी ठीक रेटिंग मानी जाती है।

परी Pari
हॉरर मूवी की लिस्ट में अगला नाम आता है परी मूवी का दोस्तों यह मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को 30 करोड़ के बजट से बनाया गया था और इस फिल्म को सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था। अगर बात करें दोस्तों इस फिल्म के डायरेक्टर की तो इस फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रोसित रॉय ने दोस्तों यह फिल्म इतनी डरावनी है कि लोग इसे देखते ही डरने लगते हैं, और इस फिल्म को भी दोस्तों आईएमडीबी पर 10 में से 6 की रेटिंग मिली है और लोगों ने भी इसे काफी अच्छे रिव्यू दिये है, इसी कारण की वजह से दोस्तों इस मूवी को हॉरर मूवी के लिस्ट में शामिल किया गया है।

शैतान Shaitaan
हॉरर मूवी की लिस्ट में अगला नाम आता है अजय देवगन की फिल्म शैतान मूवी का दोस्तों यह मूवी साल 2024 में रिलीज हुई थी, और इस मूवी को डायरेक्ट किया था विकास बहल ने, दोस्तों यह मूवी एक सीक्वल मूवी थी और इस मूवी का रनिंग टाइम 2 घंटे 12 मिनट का है। दोस्तों आपको बता दे कि इस मूवी में आर माधवन ने किरदार निभाया था जो की भूत का किरदार था, और दोस्तों इस मूवी को लोगों ने इतना पसंद किया कि शैतान मूवी की तारीफ हर कोई करने लग गया था, और यह मूवी ट्विटर पर काफी ट्रेंड करने लग गई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था, और इस मूवी को भी हॉरर मूवी की लिस्ट में शामिल किया गया है।

रागिनी एमएमएस 2 Ragini MMS 2
सबसे ज्यादा डरावनी मूवी की बात करें तो दोस्तों इस लिस्ट में अगला नाम आता है रागिनी एमएमएस 2 का, दोस्तों यह मूवी 21 मार्च 2014 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था भूषण पटेल ने, इस मूवी का रन टाइम 1 घंटे 59 मिनट का है। दोस्तों इस फिल्म में सनी लियोन ने काम किया था, और यह मूवी भी काफी डरावनी मूवी मानी जाती है, क्योंकि इस फिल्म में काफी डरावनी सीन से दिखाया गया है। इस मूवी को आईएमडीबी पर 10 में से 4 की रेटिंग मिली है। फिल्म में आपको थोड़ी बहुत बोल्ड सीन और ज्यादातर हॉरर सीन से दिखाए गए हैं जो की देखने में काफी डरावने लगते हैं।

एक थी डायन Ek Thi Daayan
सबसे ज्यादा डरावनी मूवी की लिस्ट में अगला नाम आता है ‘एक थी डायन’ फिल्म का दोस्तों यह एक हॉरर रोमांटिक मूवी थी। इस मूवी का रन टाइम 2 घंटे 15 मिनट का है। इस मूवी को डायरेक्ट किया था कनन लेयर ने, दोस्तों अगर बात करें इस फिल्म के कलाकारों की थी इस फिल्म में आपको इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकार नजर आए थे। इस मूवी को भी हॉरर मूवी की लिस्ट में शामिल किया गया है और इस मूवी को आईएमडीबी पर 10 में से 5 की रेटिंग मिली है।

अन्य पढ़े :