दोस्तों आमिर खान अपनी बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं, और आमिर खान को लेकर काफी विवाद भी होते रहते हैं, क्योंकि आमिर खान ऐसे ऐसे बयान देते हैं कि विवाद हो जाता है। कभी वह भगवान शंकर की शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लिए मना करते हैं तो कभी वह ऐसे बाते बोल देते हैं जो कि लोगों को आहत हो जाते हैं। अभी दोस्तों हाल फिलहाल में आमिर खान ने अपनी शादी को लेकर बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। अपनी शादी को लेकर एक बहुत ही बड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल दोस्तों एक यूट्यूब पर के साथ पॉडकास्ट उन्होंने शूट किया और पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने खूब सारे बातें कहीं और वही बातें करते-करते उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी एक बहुत बड़ी बात की है तो कौन सी वह बात है चलिए जानते हैं।
21 साल की उम्र में शादी की
आमिर खान की उन दिनों की बात है जब वह 21 साल के थे और 21 साल में उन्होंने शादी कर ली थी। आमिर खान ने कहा कि उस वक्त बहुत ही नादान था। मुझे पता नहीं था की शादी करने के बाद आखिर क्या होता है और कैसे जिंदगी चलती है मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की है। आमिर खान ने बताया कि जब मेरी शादी हुई तब मैं सिर्फ 21 साल का था और मैं एक यंग लड़का था रीना दत्ता ने और आमिर खान ने साल 1986 में शादी की थी उसे वक्त आमिर खान की उम्र सिर्फ 21 साल थी, और आमिर खान ने बताया कि मैं शादी करके बहुत ही बड़ी गलती की है। मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती यह थी कि मैं शादी की ऐसा नहीं कि मैं शादी करके गलती की लेकिन मैंने कम उम्र में शादी की, उस वक्त में मैचुअर बिल्कुल भी नहीं था और मेरी जो पत्नी थी रीना वह भी बिल्कुल मैचुअर नहीं थी।
- भारत का नंबर वन सिंगर कौन सा है
- दुनिया में सबसे ज्यादा गाने वाला गायक कौन है
- साउथ में सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है
आमिर खान ने आगे बताया कि आप यंग लड़के होते हो आपको कुछ भी समझ नहीं रहती। आप जल्दबाजी में शादी करते हो फिर बाद में आपको ऐसी ऐसी चीज पता चलती है जो आपको शादी के पहले नहीं पता होती है, फिर आपको पछतावा होता है कि आखिर मैंने शादी क्यों कि, अगर आप फाइनेंशली ठीक हो तो आपको शादी करके कोई भी पछतावा नहीं होगा। अगर आप फाइनेंशली ठीक नहीं हो तो आपको शादी करके बहुत ही पछतावा हो सकता है। यह बात दोस्तों आमिर खान ने पॉडकास्ट के दौरान कही थी।

1986 में शादी फिर तलाक
1986 में आमिर खान और रीना दत्ता ने शादी की थी उन दिनों वह काफी यंग लड़के थे, और उनकी पत्नी भी काफी यंग थी, और वह बिल्कुल बच्चे थे। दोस्तों वही 1986 में शादी हो जाने के बाद उनकी शादी काफी अच्छी चल रही थी उनकी शादी के बाद उनको एक बेटा और एक बेटी भी ही जो काफी अच्छे थे। बाद में दोस्तों साल 2002 में इन दोनों का तलाक हो गया, और आमिर खान की पहली पत्नी ने आमिर खान को तलाक दे दिया। उसके बाद दोस्तों आमिर खान ने दूसरी शादी कर ली थी हालांकि उनके बच्चे अभी भी काफी फल फूल रहे हे।

2005 में दूसरी शादी
रीना दत्ता के तलाक के बाद आमिर खान 3 साल एकदम अकेले रहे वह अपने बच्चों को टाइम देते रहे, और उनकी लाइफ में कोई भी लड़की नहीं थी। फिर दोस्तों साल 2005 में उनकी मुलाकात किरन राव से हुई और किरण राव से उन्होंने अपनी दूसरी शादी की, हालांकि उनकी शादी काफी अच्छी चली लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब तकाक किस वजह से हुआ इस बात की जानकारी अभी तक ऑफीशियली सामने नहीं आई है। अभी आमिर खान एकदम सिंगल लाइफ जी रहे और अपने बच्चों को टाइम दे रहे हैं, और अपनी फिल्मों को लेकर भी वह काफी सुर्खियों में है। हाल फिलहाल में अभी उनके सितारे जमीन पर मूवी रिलीज हुई है। आमिर खान ने बताया कि उनकी पहली वाइफ के साथ आज भी उनके बेहतरीन रिश्ते हैं और वह काफी अच्छे हैं।
अन्य पढ़े :