दोस्तों स्पेशल ऑप्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म का ट्रेलर जिओ हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। यह इस वेब सीरीज का दूसरा ट्रेलर है। इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था और वह सीजन काफी सुपर डुपर हिट साबित हुआ था। इसके बाद दोस्तों ठीक दूसरा ट्रेलर भी इस साल रिलीज कर दिया गया है। आने वाले समय में यह फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है। तो चलिए दोस्तों नजर डालते इस फिल्म का बजट कितना है इस फिल्म को कितने बजट से बनाया गया है इस फिल्म कब रिलीज किया जाएगा इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं अब स्पेशल ऑप्स मूवी रिव्यू।
स्पेशल ऑप्स मूवी बजट Special Ops 2 Budget
स्पेशल ऑप्स मूवी बजट की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म को कितने बजट से बनाया गया है इस बात की जानकारी नहीं आई है। क्योंकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जितने भी खबर रहती है वह ऑफीशियली सामने नहीं की आती है। इस फिल्म का बजट काफी छोटा हो सकता है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो भी फिल्म रिलीज होती है उसका काफी छोटा बजट रहता है। इस फिल्म में आपको प्रकाश राव और बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार है, वह इस फिल्म में नजर आने वाले हैं, और साथ ही साथ लीड रोल में आपको के के मेनन दिखाई देने वाले हैं।

स्पेशल ऑप्स मूवी स्टार कास्ट Special Ops 2 Cast
स्पेशल ऑप्स मूवी स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको के के मेनन, प्रकाश राव, सना खान, विनय पाठक, दिव्या दत्ता जैसे काफी कलाकार नजर आने वाले हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग से इस फिल्म में चार चांद लगाने वाले हैं।
एक्टर | किरदार |
---|---|
के के मेनन | हिम्मत सिघ |
प्रकाश राव | N/A |
सना खान | सोनिया |
विनय पाठक | N/A |
दिव्या दत्ता | N/A |
तनया सचदेवा | N/A |
सज्जाद डेलाफ्रूज़ | N/A |
रेवती पिल्लई | परी |
सैयामी खेर | N/A |
स्पेशल ऑप्स मूवी स्टोरी Special Ops 2 Movie Story
स्पेशल ऑप्स मूवी स्टोरी की बात करें दोस्तों इस फिल्म को एक रॉ एजेंट के किरदार पर फिल्माया गया है। जिसका नाम रहता है हिम्मत सिंह, हिम्मत सिंह एक ऑपरेशन को अंजाम देते हैं उसी की कहानी दोस्तों इस फिल्म में बताई गई है, और यह कहानी आपको एक ओरिजिनल कहानी के तौर पर लगती है। हिम्मत सिंह जोकि रॉ के एजेंट थे और उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम दिया था उनकी रियल कहानी इस फिल्म में फिल्म बताई गई है। इस फिल्म में आपको के के मेनन उनके किरदार में दिखाई देते हैं जो की खूब बढ़िया तरीके से उन्होंने अपना किरदार निभाया है, और साथ ही साथ कई एजेंट के तौर पर आपको प्रकाश राव दिखाई देते हैं, और बॉलीवुड के कई दिग्गज और सीनियर कलाकार भी इस फिल्म में नजर आते हैं।

स्पेशल ऑप्स मूवी रिलीज डेट Special Ops 2 Release Date
स्पेशल ऑप्स मूवी रिलीज डेट की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म को 11 जुलाई 2025 को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाने वाला है। अगर आप ओटीटी के फैन हो तो इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हो, आपको यह मूवी जिओ हॉटस्टार पर 4 जुलाई को देखने को मिलने वाली है क्योंकि 4 जुलाई को इस मूवी को स्ट्रीम किया जाने वाला है। अगर आपके पास जिओ हॉटस्टार है तो आप इस फिल्म को अपने घर पर ही बढ़िया तरीके से देख सकते हो और इस फिल्म का मजा उठा सकते हो।
अन्य पढ़े :