udaipur files movie release date, Udaipur files controversy, उदयपुर फाइल मूवी रिव्यू Udaipur Files Movie Review, उदयपुर फाइल मूवी बजट Udaipur Files Budget
दोस्तों उदयपुर फाइल का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है दोस्तों जब से उदयपुर फाइल का अनाउंसमेंट हुआ तभी से दोस्तों इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही थी। लेकिन दोस्तों इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर दोनों ही रिलीज हो चुका है और फिल्म को भी काफी बढ़िया लेवल पर बनाया गया है। आपको बता दे कि साल 2022 में कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी और उसी की हत्या की कहानी इस फिल्म में बताई गई है यह एक ओरिजिनल कहानी के ऊपर आधारित है।
उदयपुर फाइल मूवी रिव्यू Udaipur Files Movie Review
दोस्तों कन्हैयालाल को दो मुस्लिम लोगों ने मार कर एक वीडियो भी बनाया था और उस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस मुद्दे के ऊपर काफी राजनीति हुई यहां तक की संसद भवन में भी इसको लेकर काफी जमकर विवाद भी हुआ था। लेकिन कन्हैयालाल को अब तक इंसाफ नहीं मिला हो सकता है। इस फिल्म के बाद दोस्तों कन्हैयालाल के केस में कुछ मोड़ आए। तो दोस्तों चलिए नजर डालते हैं इस फिल्म के ऊपर आखिर इस फिल्म का बजट कितना है इस फिल्म में कौन-कौन से एक्टर काम करने वाले इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है, और कौन-कौन इस फिल्म का विवाद कर रहा है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं उदयपुर फाइल मूवी रिव्यू।
उदयपुर फाइल मूवी बजट Udaipur Files Budget
उदयपुर फाइल मूवी बजट की बात करें तो इस मूवी को कितने बजट से बनाया गया है इस बात की जानकारी अभी तक ऑफीशियली सामने नहीं आई है, क्योंकि दोस्तों इस दिन का विवाद इतना बढ़ रहा है कि इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म के बजट की जानकारी साझा नहीं की है। जैसे इस फिल्म के बजट की जानकारी साझा होती है हम आपको अपडेट कर देंगे। लेकिन इस फिल्म का बजट कुछ ज्यादा नहीं हो सकता क्योंकि इस फिल्म मैं आपके छोटे-छोटे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं, कोई भी बड़े कलाकार इस फिल्म में अभिनय करते हुए दिखाई नहीं देता है।

उदयपुर रेती मूवी कास्ट एंड क्रु Udaipur Files CAst And Crew
डाइरेक्टर | भारत एस श्रीनेत |
प्रोडूसर | अमित जानी |
को-प्रोडूसर | डॉ. नरेंद्र सिंह, दया राम यादव, डॉ. निकुंज अग्रवाल, विनोद बिश्नोई |
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर | राजू यादव और संदीप अग्रवाल और बाला जी फिल्म्स |
स्टोरी | अमित जानी और भरत एस. श्रीनेत |
सिनेमेटोग्राफी | वसंत कुमार ए, मुकेश जी. |
डायलॉग | अमित जानी और जयंत सिन्हा |
राइटर | N/A |
शैली | क्राइम, ड्रामा |
बजट | N/A |
सिंगर | कैलाश खेर, पलक मुछाल, नंदिनी श्रीकर, अली कुली मिर्जा, दिव्या कुमार, सौरव शान यादव, प्रतिज्ञा कुमारी, रितु पाठक |
स्क्रीनप्ले | जयंत सिन्हा |
स्टार्टिंग | विजय राज, रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी |
प्रोडक्शन कंपनी | N/A |
फिल्म एडिटिंग | अमरनाथ प्रभा और ऋषभ |
कॉस्टयूम डिज़ाइन | अदिति चावला |
लिरिक्स | अमित जानी और भरत एस. श्रीनेत |
सर्टिफिकेट | N/A |
सॅटेलाइट राईट | N/A |
ओटीटी प्लेटफॉर्म | N/A |
शूटिंग लोकेशन | India |
भाषा | हिंदी |
बॉक्स ऑफिस | N/A |
उदयपुर फाइल मूवी स्टोरी Udaipur Files Movie Story
उदयपुर फाइल मूवी स्टोरी की बात करें तो इस मूवी को साल 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के ऊपर फिल्माया गया है। कैसे कन्हैया लाल की हत्या की गई थी उसके बाद कन्हैयालाल को मारने वाले लोगों ने कैसे को हमले की जिम्मेदारी ली थी। इन सब की जानकारी आपको इस फिल्म में दिखाई देने वाली है। दोस्तों यह बात साल 2022 की जब नूपुर शर्मा जो की एक बीजेपी के कार्यकर्ता थी उसने पूरे मीडिया के सामने यह बताया था कि यह कैसे अल्लाह के नबी ने 6 साल की बच्ची के साथ शादी की थी। दरअसल उस रात में एक डिबेट चल रहा था जहां पर बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा और वहीं कुछ मुस्लिम के मौलाना आए थे इन दोनों के बीच बहस चल रही थी तभी मौलाना ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी हिंदू धर्म को लेकर तभी दोस्तों नूपुर शर्मा ने यह कहा था कि तुम्हारे भगवान ने 6 साल की बच्ची के साथ यानी अपनी बेटी के साथ निकाह किया था।
दोस्तों नूपुर शर्मा ने तो सच्चाई बताई थी, लेकिन इस सच्चाई को मुस्लिम लोगों ने नफरत की आग़ में सुलगा दिया और तभी से दोस्तों नूपुर शर्मा का काफी विरोध होने लगा कि नूपुर शर्मा ने नबी की इंसल्ट की है हमारे भगवान का अपमान किया है। नूपुर शर्मा का विवाद काफी बड़ा हो गया था और तभी नूपुर शर्मा को मारने के लिए मुस्लिम लोग काफी प्रयास कर रहे थे। तभी दोस्तों नूपुर शर्मा के सपोर्ट में कुछ लोग आ रहे थे तो कुछ लोग नूपुर शर्मा का विरोध कर रहे थे।

तभी कन्हैयालाल जो की उदयपुर के रहने वाले हैं उन्होंने नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया था तभी दोस्तों उदयपुर के कन्हैयालाल जिनके पड़ोसी एक मुस्लिम थे जो कि उनका काफी अच्छा दोस्त था इस दोस्त ने दोस्तों के पीठ पीछे यह कांड कर दिया था। कन्हैयालाल का एक दोस्तों मुस्लिम था जो कि उनका पड़ोसी था और वह काफी अच्छा दोस्त था इस दोस्त ने उन्ह हमलावरों को बताया कि इस ने नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया और इसे मार दो, एक दोस्त ने एक दोस्त को धोखा दिया था। इस फिल्म में नूपुर शर्मा के बारे में भी काफी कुछ बताया गया है और कन्हैयालाल का वह दोस्त जिसने की उन हत्यारों को मारने की मदद की थी उसी की कहानी भी इस फिल्म में बताई गई है। कन्हैयालाल को किस तरीके से मारा गया था कंप्लीट जानकारी आपको इस फिल्म में देखने वाली है आपको यह फिल्म जरूर से जरूर देखनी चाहिए।
उदयपुर फाइल की रिलीज डेट Udaipur Files Movie Release Date
उदयपुर फाइल मूवी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। अब इस फिल्म को रिलीज के लिए कुछ ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। 11 तारीख को आप इस मूवी को अपने नजदीकी सिनेमाघर में देख सकते हो, और इस सच्ची कहानी कैसे घटित हुई थी पूरी जानकारी आप देख सकते हो, कि कैसे मासूम कन्हैया लाल को मारा गया था बहुत ही दर्दनाक। दोस्तों आपको यह मूवी जरुर से जरूर देखनी चाहिए क्योंकि यह एक सच्ची कहानी के ऊपर आधारित है।
उदयपुर फाइल मूवी आईएमडीबी रेटिंग Udaipur Files Movie Imdb Rating
उदयपुर फाइल आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर काफी बढ़िया रेटिंग मिलने वाली है क्योंकि यह मूवी एक सच्ची कहानी के ऊपर आधारित है कैसे दो आतंकवादियों ने मिलकर कन्हैया लाल की हत्या की थी, उसकी जानकारी आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को लेकर हिंदुओं में काफी ज्यादा आक्रोश है क्योंकि यह मूवी आतंकवाद को दर्शाती है कैसे दो आतंकवादी मिलकर हत्या करते हैं। दोस्तों अगर हम हमारी बात करें तो इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद हम इसको 10 में से 8 की रेटिंग देने वाले हैं, क्योंकि यह मूवी कोई ड्रामा नहीं है यह मूवी एक सच्ची कहानी है।
अन्य पढ़े :