Malik box office collection worldwide, Malik Box Office Collection Worldwide Day3, Malik Box Office Collection Worldwide Day 2
दोस्तों राजकुमार राव की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म मलिक सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है और आज इसको रिलीज हो चुकी है 2 दिन कंप्लीट हो चुके हैं। राजकुमार राव की यह पहले गैंगस्टर मूवी है जिसमें कि वह आपको गैंगस्टर वाले किरदार में दिखाई देने वाले हैं। तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के ऊपर इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है दूसरे दिन कितनी कमाई की है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है। आपको इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, राजकुमार राव से लेकर कहीं बड़े कलाकार इस फिल्म में अपना अभिनय करते हुए नजर आते हैं, और सबसे बड़ी चर्चा तो राजकुमार राव की हो रही है क्योंकि उनका यह किरदार बाकी फिल्मों से काफी अलग दिखाई दे रहा है तो चलिए नजर डालते इसके कलेक्शन के ऊपर क्या यह फिल्म हिट रही या फ्लॉप चलिए जानते हैं।
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 Malik Box Office Collection Worldwide Day 1
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन थोड़ी सी धीमी शुरुआत करके 3 करोड़ 75 लाख रुपए का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था, क्योंकि इस फिल्म को केवल भारत में 1500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, और इतने कम स्क्रीन से होने के बावजूद भी इस फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई अपने पहले दिन की थी। पहले दिन इसके शो कुछ ज्यादा हाउसफुल नहीं दिखे। लेकिन राजकुमार राव का यह किरदार देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे इसलिए लोगों ने इस फिल्म को काफी बढ़िया रिस्पॉन्स दिया।

मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2 Malik Box Office Collection Worldwide Day 2
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन काफी बढ़िया कमाई की है, जहां पहले दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख कमाए थे दूसरे दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए की है। दोस्तों दूसरे दिन इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया। यही करने की इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन 5 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए करने में कामयाब रही, और आने वाले समय में यह फिल्म और भी बढ़िया कमाई करने वाली है। राजकुमार राव और मानुषी चिल्लर की इस फिल्म में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है।
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 Malik Box Office Collection Worldwide Day 3
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म का आज तीसरा दिन है, और यह आज के दिन काफी बढ़िया कमाई कर सकती है जैसा कि आप सबको पता होगा कि किसी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन काफी बढ़कर आता है, क्योंकि तीसरा दिन संडे यानी की छुट्टी का दिन रहता है और सभी का ऑफिस दफ्तर बंद रहते हैं और इसी वजह से किसी भी फिल्म के कलेक्शन बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं, या फिल्म अपने तीसरे दिन तकरिबन 7 से 8 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रह सकती हैं। इस फिल्म के तीसरे दिन की मॉर्निंग शो की ऑक्युपेंसी 6. 40% थी और आफ्टरनून की 16 % और इवनिंग की 19% थी और वह नाइट शो की 32% रहने का अनुमान है।
#OneWordReview…#Maalik: MASSY.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️
Raw. Brutal. Intense… A gangster drama that works for the most part, despite shortcomings… #RajkummarRao is outstanding in a savage avatar… A stretched second half acts as a deterrent. #MaalikReview
Gangster dramas usually… pic.twitter.com/2cIcoJrmue
मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड Malik Box Office Collection Worldwide
मलिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड की बात करें तो इस फिल्म ने अपने दो दिनों में ही तकरीबन 9 करोड से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, और वही तीन दिन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म का 12 से 13 करोड़ का वर्ल्डवाइड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो सकता है। इस फिल्म के बजट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिरकार इस फिल्म का बजट कितना है ऐसे में दोस्तों इस फिल्म को हिट कहे या फ्लॉप अभी कहां नहीं जा सकता। जब तक की इस फिल्म के बजट की जानकारी सामने नहीं आती तब तक इस फिल्म को रिव्यू देना इंपॉसिबल है। दोस्तों क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रिव्यू दिए हैं। मशहूर क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी है।
अन्य पढ़े :