Hari Hara Veera Mallu Collection worldwide, Hari Hara Veera Mallu collection hit or flop, Hari Hara Veera Mallu budget and collection, Hari hara veera mallu collection worldwide gross
दोस्तों पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म हरी हरी वीरा मल्लू सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को रिलीज होगी आज दो दिन कंप्लीट हो चुके हैं, और इस दो दिनों में कितना कलेक्शन किया है चलिए नजर डालते हैं। आपको बता दे कि इस फिल्म को काफी लंबे समय से बनाया जा रहा था और फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है। इस फिल्म को काफी भारी भरकम बजट से बनाया गया है। पवन कल्याण राजनीति में बिजी होने की वजह से उनकी यह फिल्म काफी लेट हो गई। इस फिल्म की अनाउंसमेंट बहुत पहले कर दी गई थी और इस फिल्म की शूटिंग भी काफी पहले शुरू कर दी गई थी लेकिन पवन कल्याण की बिजी शेड्यूल की वजह से इस फिल्म को रिलीज करने में थोड़ा देरी हो गई तो चलिए नजर डालते फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।
हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1 Hari Har Veera Mallu Box Collection Day 1
हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन काफी बंपर ओपनिंग करते हुए 34 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस फिल्म को पहले ही दिन इस फिल्म के काफी सारे थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी, और इस फिल्म ने अपनी स्क्रीनिंग में 12 करोड़ कमाए थे और वही फिल्म के पहले दिन यानी फर्स्ट डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। यह पूरा टोटल कलेक्शन तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सबसे ज्यादा तेलुगु भाषा में 34 करोड़ कमाए हिंदी में केवल एक लाख कनाडा में 1 लाख और तमिल में 3 लाख फिल्म को केवल और केवल तेलुगु भाषा में सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन का 95% तो सिर्फ और सिर्फ तेलुगु भाषा से आया है और बाकी फिल्म में इस फिल्म को कुछ ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2 Hari Har Veera Mallu Box Collection Day 2
हरि हरि वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन कुछ खास कमाल नहीं किया है। दूसरे दिन का कलेक्शन में भारी भरकम गिरावट देखने को मिली। इस फिल्म ने केवल 8 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने दूसरे दिन किया था, और तेलुगु भाषा में 7 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया था। अगर बात करें इस फिल्म के पहले दिन के कंपैरिजन की तो 75% की भारी भरकम गिरावट इस फिल्म के कलेक्शन में देखने को मिली है।
हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 Hari Har Veera Mallu Box Collection Day 3
हरि हरि वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी तीसरे दिन 9 करोड़ 25 लाख रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अगर दोस्तों इस फिल्म के तेलुगु भाषा की बात करें तो यह फिल्म ओरिजिनल तेलुगु भाषा में बनी है और इस फिल्म को बाकी भाषा में डब कर दिया गया है। इसी वजह से दोस्तों इस फिल्म को तेलुगु में काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है, और पवन कल्याण की फैन फॉलोइंग तेलुगु भाषा में है। हिंदी में उनकी काफी ज्यादा ऑडियंस है लेकिन इस फिल्म की हिंदी में उतना प्यार नहीं मिला जितना की तेलुगु भाषा से मिला है।
AANDHI AAGAYI…🔥⚔️#HariHaraVeeraMallu is now shaking theatres like a BATTLE TSUNAMI 💥💥https://t.co/kCHTndTFTa
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) July 23, 2025
Go… Witness the RAGE 🦅
Powerstar @PawanKalyan @AMRathnamOfl @thedeol #SatyaRaj @AgerwalNidhhi @amjothikrishna @mmkeeravaani @ADayakarRao2 @Manojdft… pic.twitter.com/oPZHVniP2L
हरि हर विरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड Hari Har Veera Mallu Box Collection Worldwide
Harihar Veera mallu box office collection worldwide की बात करें तो इस फिल्म ने अपने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीरबन 70 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इस फिल्म ने 64 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए सिर्फ अपने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है, और 80% ज्यादा कलेक्शन इस फिल्म ने अपनी ओरिजिनल भाषा यानी कि तेलुगु भाषा में किया है। पवन कल्याण की इस फिल्म का बजट 300 करोड रुपए का बताया जा रहा है, और इतनी भारी भरकम बजट से बनी इस फिल्म को अपने दो-चार दिनों में ही बजट का पैसा रिकवर करना चाहिए था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप साबित होने के कगार पर आ गई है।
अन्य पढ़े :