दोस्तों केरल इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कलाकार फहाद फासील की एक्टिंग को भला कौन नहीं जानता उनकी एक्टिंग इतनी लाजवाब रहती है की फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होती है। केरल इंडस्ट्री में उनकी काफी पहुंच भी और उनका काफी बड़ा नाम भी है। पुष्पा में उनका अभिनय देखने लायक था पुष्पा के पहले पार्ट में उन्होंने काफी जबरदस्त एक्टिंग की थी और सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। उसके पहले फहाद फासील को सिर्फ केरल इंडस्ट्री में जाना जाता था। लेकिन पुष्पा में काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग हिंदी में भी काफी ज्यादा देखने को मिली थी। तो वह कौन सा बयान है जिसे लेकर फहाद फ़ासील काफी नाराज है तो चलिए आपको बताते हैं।
पुष्पा 2 के मेकर्स से नाराज
पुष्पा 2 को दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, और इस फिल्म की चर्चा हर जगह देखने को मिली थी, और सबसे बड़ी चर्चा अल्लू अर्जुन और फहाद फासील की गई थी, क्योंकि इन दोनों की एक्टिंग कमाल की देखने को मिली थी। लेकिन फहाद फाजिल ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर हर कोई हैरान है। उन्होंने कहा कि पुष्पा 2 में काम करना मेरे हाथ में नहीं था। मेरा किरदार इतना लाजवाब था कि सभी लोगों ने मेरी तारीफ की लेकिन पुष्पा 2 में मेरे किरदार को काफी कम दिखाया गया और मुझे थोड़ा कम टैलेंटेड दिखाया गया।

मैंने अपना पूरा एफर्ट लगाया था पुष्पा 2 में लेकिन मेरी टैलेंट की कदर नहीं कही गई। फहद फाजिल आगे कहा कि पुष्पा 2 ने मेरे टैलेंट को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया, और मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। फहाद फासील ने कहा कि पुष्पा 2 से पहले मैंने काफी सारे फिल्मी की थी और वह फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई थी जो कि केरल इंडस्ट्री में रिलीज हुई थी। लेकिन पुष्पा 2 में मैं जिस तरीके की एक्टिंग की उसे एक्टिंग की कोई भी कदर नहीं की गई। इसी वजह से मैं पुष्पा 2 के मेकर्स से काफी ज्यादा नाराज हूं ऐसा बयान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया।
पुष्पा 2 से इन फिल्मों में काम किया
फहद फाजिल पुष्पा 2 में साल 2021 में काम किया था पुष्पा की बाद उन्होंने कई सारे फिल्मों में काम किया जो की सुपरहिट साबित हुई थी। वह फिल्में है आवेशम’, ‘वेट्टैयन’, ‘बोगनविलिया’, ‘पुष्पा 2’, ‘आवेशम’ और ‘बोगनवेलिया’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल है, और यह सभी के सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी, और यहां पर फहाद फासील ने काफी कमाल की एक्टिंग की थी। फहाद फासील को केरल इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन एक्टर में से गिना जाता है, क्योंकि उनकी एक्टिंग काफी कमाल की है वह अपने किरदार में पूरी तरीके से खो जाते हैं।
अन्य पढ़े :