Mahavatar narsimha box office collection day 26, Mahavatar Narsimha Box Office Collection, Mahavatar narsimha box office collection, Mahavatar narsimha box office collection Worldwide, Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 27
इस साल की सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल मूवी बन चुकी है महावतार नरसिंह, महावतार नरसिंह काफी छोटे बजट की मूवी है, और फिल्म ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की है। तो चलिए नजर डालते हैं महावतार नरसिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में, यह एक एनिमेशन मूवी है जिसमें की आपको भगवान नरसिंह की कहानी दिखाई गई है, कि कैसे उन्होंने हिरण्यकश्यप का वध किया और अपने भक्त की रक्षा की, तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आखिरकार इस फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितना हुआ। इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 26 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने 26 में दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हो चुके आज 26 दिन कंप्लीट हो चुके हैं, और इस फिल्म का अब तक का टोटल 215 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है। इसके फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 1 करोड़ 75 लाख और अपने एक हफ्ते में ही 44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसकी शुरुआत में तो काफी धीमी कमाई की लेकिन जैसे दिन आगे बढ़ते गई वैसे-वैसे यह फिल्म कलेक्शन करती गई। दूसरे हफ्ते में 73 करोड़ कमाए थे और तीसरे हफ्ते में 70 करोड़ अभी फिल्म का चौथा हफ्ता भी चल रहा है, और चौथे हफ्ते में भी यह फिल्म काफी बढ़िया कमाई कर रही है, और रफ्तार से आगे बढ़ रही है।

महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 27 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 27
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 दिन की बात करें तो यह फिल्म अपने 27 दिन में तीन से चार करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। महावतार नरसिंह की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि लोग फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित तरीके से जा रहे हैं, और इस फिल्म को काफी बढ़िया रिव्यू भी दे रहे हैं। क्योंकि इस फिल्म में आपको एकदम रियलिस्टिक वाली फीलिंग आती है। हालांकि एक एनिमेशन मूवी है लेकिन लोग इसे देखने के बाद एकदम रियल ही मान रहे, और भगवान नरसिंह को प्रणाम कर रहे हैं। यह फिल्म ऐसे कलेक्शन करती रही तो यह फिल्म सबसे बड़ी कमाई करने वाली एनीमेशन मूवी में सबसे ऊपर रहने वाली है।
#MahavatarNarsimha [#Hindi version] is now racing towards the ₹ 200 cr milestone… From a modest opening of just ₹ 1.46 cr on Day 1 to crossing ₹ 150 cr by Weekend 4 – the trend is simply phenomenal.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2025
What makes this feat even more extraordinary is that the film continues to… pic.twitter.com/xxKDdXpxuF
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड Mahavatar Narsimha Box Office Collection Worldwide
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड की बात करें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ के पार जा चुका है, और यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और एनीमेशन मूवी बन चुकी है। इस फिल्म का बजट काफी छोटा है और इसने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई करके यह बता दिया कि एनीमेशन मूवी भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म मैं आपको भगवान नरसिंह की कहानी बताई गई है और उनका किरदार इस फिल्म में इतना बढ़िया तरीके से बनाया गया है कि लोग फिल्म को देखने के बाद कह रहे हैं कि हमें एकदम रियलिस्टिक वाली फीलिंग आई है। फिल्म का अब तक 250 करोड़ से भी ऊपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो चुका है और यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है।
अन्य पढ़े :