Coolie box office collection day 7 worldwide collection, Coolie box office collection day 6, Coolie box office collection day by day, Coolie box office collection day 7 worldwide
रजनीकांत की इस साल की सबसे बड़ी और सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को रिलीज हो चुके आज एक हफ्ते का समय हो चुका है। आपको बताने की इस फिल्म में आपको इस फिल्म में नागार्जुन, रजनीकांत, आमिर खान, उपेंद्र जैसे कई बड़े-बड़े कलाकार हर इंडस्ट्री से इस फिल्म में आपको नजर आते हैं, और इस फिल्म को डायरेक्ट क्या है लोकेश कनगराज ने लोकेश कनगराज साउथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर माने जाते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं रजनीकांत की कुली फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आखिर इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है और आने वाले समय में कितना कलेक्शन करने वाली है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते हैं कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6 Coolie Box Office Collection Day 6
coolie box office collection day 6 की बात करें तो इस फिल्म ने अपने छठवें दिन तकरीबन 7 करोड़ 21 लाख रुपए की कमाई की है। आपको बता दे की रजनीकांत की इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। उसमें से 45 करोड़ का सिर्फ तमिल भाषा से हिंदी में 4 करोड़ और तेलुगु से 15 करोड़ कमाए थे। वही दूसरे दिन 54 करोड़ तीसरे दिन 39 करोड़ और चौथे दिन 35 करोड़ कमाने के बाद 5 वे दिन इसके कलेक्शन में 65 प्रतिशत की कमी देखने को मिली। पांचवें दिन से 12 करोड रुपए की कमाई की है उसमें से तमिल में 7 करोड 75 लाख हिंदी में 1 करोड़ 50 लाख और तेलुगु में 2 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था।। आपको बता दे कि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है लोकेश कनगराज ने और काफी बेहतरीन तरीके से इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया है।
RAJINIKANTH – LOKESH KANAGARAJ – SUN PICTURES: 'COOLIE' REWRITES RECORDS… The #Rajinikanth – #LokeshKanagaraj biggie #Coolie storms the global boxoffice, rewriting records in its *extended* opening weekend.#Rajinikanth | #Thalaivar50 | #AamirKhan | #Nagarjuna | #Upendra |… pic.twitter.com/ZM99xVUism
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2025
कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7 Coolie Box Office Collection Day 7
कुली फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सातवें दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने सातवें दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है सातवें दिन यह फिल्म 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। चाहे रितिक रोशन की वॉर 2 हो या फिर रजनीकांत की कुली इन दोनों ही फिल्मों ने चार दिनों में तो बढ़िया कलेक्शन किया। लेकिन पांचवें दिन दोनों ही फिल्म का कलेक्शन में भारी भरकम गिरावट देखने को मिली है। रजनीकांत की इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन अपने ओरिजिनल लैंग्वेज यानी कि तमिल भाषा से किया है। तमिल भाषा में इस फिल्म ने 80% से भी ज्यादा की कमाई की है और इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 200 करोड रुपए के पार जा चुका है।

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड Coolie Box Office Collection Worldwide
कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड की बात करें तो इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ के पास जा चुका है। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 220 करोड़ का है यानी कि इस फिल्म को ओवरसीज मार्केट में काफी बढ़िया कमाई हुई है। कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड में 400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है, और इस साल की पहली तमिल फिल्म बन चुकी है जिसने की 400 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया हो। अगर यह फिल्म ऐसा ही कलेक्शन करती रही तो यह जल्द ही थालापाथी विजय की फिल्म लियो का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लियो फिल्म ने 600 करोड़ का कलेक्शन किया था और इस फिल्म ने चार दिनों में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अब देखना होगा कि आने वाले समय में कितना कलेक्शन करती है।
यह भी पढ़े :