Mirai Movie Review : Mirai Movie Budget, Mirai Movie Cast, Mirai Movie Story

Advertisements

Mirai Movie Review, Mirai Movie Story, Mirai Movie Cast, Mirai Movie Release Date, Mirai Movie IMDB Rating

दोस्तों हनुमान फिल्म से धमाका कर चुके तेजा सज्जा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसका की नाम है मिराई है, मिराई एक माइथॉलजी फिल्म है जिसमें की आपको तेज सज्जा एक लीड किरदार में नजर आते हैं। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया गया है यानी कि यह मूवी आपको हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दे कि इस फिल्म को काफी बढ़िया लेवल पर बनाया गया है जिस तरीके का VFX हनुमान फिल्म में दिखाया था उसी तरीके का VFX इस फिल्म में भी दिखाया गया है। इस फिल्म को मशहूर प्रोडक्शन हाउस होंबले फिल्म ने प्रोड्यूस किया है होंबले फिल्म के तहत कई सारे मूवी बन चुकी है जो की सुपरहिट साबित हो चुकी है। तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के ऊपर आखिर इस फिल्म को कब रिलीज करने वाले हैं इस फिल्म का बजट कितना है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

Join

मिराई मूवी बजट Mirai Movie Budget

मीराई मूवी बजट की बात करें तो इस फिल्म को कितने बजट से बनाया गया है इसके बजट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस फिल्म को होंबले फिल्म के तहत प्रोड्यूस किया गया है दोस्तों यह पैन इंडिया मूवी होने वाली है और इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर धर्मा प्रोडक्शन की यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है
यानी कि यह मूवी आपको हिंदी, तमिल और बाकी भाषा में भी देखने को मिल सकती है लेकिन इस फिल्म का बजट कितना है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है रिपोर्ट में माना गया कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 50 करोड रुपए का हो सकता है।

मिराई मूवी कास्ट एंड क्रु Mirai Movie Cast And Crew

डाइरेक्टरकार्तिक गट्टामनेनी
प्रोडूसरटी.जी. विश्व प्रसाद, कृति प्रसाद
को-प्रोडूसरविवेक कुचिभोटला
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसरसुजीत कुमार कोल्ली
स्टोरीN/A
सिनेमेटोग्राफीकार्तिक गट्टामनेनी
डायलॉगमणिबाबू करणाराम
राइटरमणिबाबू करणाराम
शैलीमाइथोलॉजी, ड्रामा
बजटN/A
स्टार्टिंगतेजा सज्जा
प्रोडक्शन कंपनीपीपल मीडिया फैक्ट्री
फिल्म एडिटिंगप्रदीप देशपांडे, ए श्रीकर प्रसाद
म्यूजिकTips
सर्टिफिकेटN/A
सॅटेलाइट राईटN/A
ओटीटी प्लेटफॉर्मN/A
शूटिंग लोकेशनIndia
भाषाहिंदी, तेलुगु
बॉक्स ऑफिसN/A

मिराई मूवी स्टोरी Mirai Movie Story

मिराई मूवी स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में आपको तेजा सज्जा एक लीड किरदार में दिखाई देते हैं, जो की एक सीधे-साधे लड़के रहते हैं। लेकिन यह फिल्म एक माइथॉलजी फिल्म है इस फिल्म को पूरी तरीके से माइथोलॉजी के ऊपर बनाया गया है। तेज सज्जा को एक मिशन मिलता है जिसे उसे कुछ लोगों की जान बचानी होती है। वह उन्हीं लोगों की जान बचाने के लिए अपने मिशन को अंजाम देता है। इस सफर में उसके साथ कहीं ऐसी घटनाएं घटित होती है जिसे देखकर वह अचंभित रह जाता है।

इस फिल्म में आपको आध्यात्मिक बहुत ही भरपूर मात्रा में दिखाया गया है, कि कैसे भगवान से हमारा मिलन होता है। आपको बता दे की फिल्म में भगवान श्री राम और बाकी भगवान की भी काफी बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति की गई है। जिस तरीके की संस्कृति हमें साउथ की फिल्मों में देखने को मिलती है बिल्कुल ही हमें इसी फिल्म में हमें देखने को मिल रही है। तेजा सज्जा की पिछली मूवी हनुमान जिसमें कि उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से किरदार निभाया था, और यह किरदार भी उनका काफी दमदार है। उन्होंने अपना किरदार बढ़िया तरीके से निभाया। अब देखना होगा कि तेज सज्जा अपने मिशन में कामयाब होते हैं या नहीं यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

मिराई मूवी कास्ट Mirai Movie Cast

मिराई मूवी कास्ट की बात करें तो इस मूवी में आपको तेज सजा के साथ-साथ और भी कहीं साउथ इंडस्ट्री के कलाकार नजर आने वाले हैं, जैसे की रितिका नायक, श्रेया सरन, जगपति बाबू, पवन चोपड़ा जैसे कई कलाकार इस फिल्म में नजर आते हैं।

एक्टर किरदार
तेजा सज्जा N/A
मनोज कुमार मांचूN/A
रितिका नायकN/A
श्रेया सरनN/A
जगपति बाबूN/A
पवन चोपड़ाN/A
कौशिक महाताN/A
तंजा केलरN/A
श्रीराम रेड्डी पोलासनेN/A

मिराई मूवी रिलीज़ डेट Mirai Movie Release Date

मीराई मूवी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु में देख सकते हो आपको बता दे कि यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघर में 12 सितंबर को देखने को मिलने वाली है। अगर आप माइथॉलजी फिल्में देखना पसंद करते हो तो यह फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट होने वाली है। इस फिल्म में आपको माइथॉलजी भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है, और इस फिल्म में आपको भगवान की संस्कृति के बारे में भी दिखाया गया है जो देखने में काफी बेहतरीन लगता है। 12 सितंबर को आप इस मूवी को अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हो।

मिराई मूवी आईएमडीबी रेटिंग Mirai Movie IMDB Rating

मीराई मूवी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस मूवी को रिलीज के बाद ऑडियंस कितनी रेटिंग देती है यह तो ऑडियंस के ऊपर डिपेंड करता है । लेकिन हम हमारी बात करें तो हम इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग देने वाले हैं, क्योंकि यह फिल्म एक माइथोलॉजी के ऊपर बनाई गई है और इस फिल्म में भारतीय संस्कृति को दिखाया गया है इसलिए हम इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार की रेटिंग देते हैं। आप इस मूवी को देखने के बाद इस फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here