Bigg Boss 19 Promo, Bigg Boss 19 Start Date 2025, Bigg Boss 19 satrt, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Start cast
दोस्तों भारत का सबसे चर्चित जो बिग बॉस 19 जल्द ही आपको देखने को मिलने वाला है और लोग इसको देखने के लिए काफी बेताबी से इंतजार कर रहे कि कब यह शो आता है और कब उन्हें देखने को मिलता है हाल फिलहाल में दोस्तों बिग बॉस 19 को लेकर एक नई बड़ी अपडेट सामने आई है इसके प्रोमो को लेकर। बिग बॉस का पहला शो आपको अगस्त महीने में देखने को मिलने वाला है अभी किस तारीख को आएगा चलिए आपको बताते हैं और क्या इस शो का प्रोमो शूट किया जा चुका है क्या है इसकी सच्चाई चली आपको बताते हैं।
21 जुलाई को शूट किया प्रोमो
21 जुलाई को सलमान खान ने इस बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट किया तकरीबन वोट 2.30 बजे में बिग बॉस के हाउस में पहुंचे थे उसके बाद उन्होंने तकरीबन 12 घंटे तक इसका प्रोमो शूट किया। फैंस के लिए एक किसी तोहफे से कम नहीं है। आपको बता दे कि बिग बॉस का पहला शो अगस्त के पहले हफ्ते में आपको देखने को मिल सकता है। अभी प्रोमो शूट हो गया है तो जल्दी आपको इसकी झलक भी देखने को मिलने वाली है। बिग बॉस 19 को लेकर लोगों में काफी बेताबी बनी हुई है कि इस बिग बॉस सीजन में आखिर कौन-कौन से कलाकार आने वाले हैं। अभी तक इस बात की जानकारी ऑफीशियली सामने नहीं आई है कि बिग बॉस में आखिर किस किस कलाकारों को लिया गया है।
सलमान खान की फीस
हमेशा बिग बॉस में एक सवाल उठा रहता है कि आखिरकार सलमान खान बिग बॉस करने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं। पिछले साल सलमान खान ने बिग बॉस करने के लिए 250 करोड रुपए चार्ज किए थे। अभी साल वह कितनी रकम लेंगे इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान यह लग जा रहा है कि इस साल सलमान खान की फीस काफी घटा दी गई है, क्योंकि बिग बॉस का कम बजट होने की वजह से इस बार सलमान खान की फीस में भी काफी कमी देखने को मिल रही है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस शो को करने के लिए सलमान 120-150 करोड रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इस बात की हम पुष्टि बिल्कुल भी नहीं करते कुछ रिपोर्ट में और कुछ मीडिया हाउस ने है दावा किया है।

15 हफ्ते तक भाईजान रहेंगे
बिग बॉस 19 में सलमान खान पूरी तरीके से होस्ट नहीं करेंगे इसके होस्ट को लेकर काफी सारे नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दे कि सलमान खान बिग बॉस 19 को सिर्फ 15 हफ्तों तक ही होस्ट करेंगे उसके बाद होस्ट करने के लिए फराह खान और अनिल कपूर का नाम सामने आ रहा है उसके बाद कारण जौहर का भी नाम सामने आ रहा है। अब देखना होगा कि सलमान खान की बाद इस शो को कौन होस्ट करेगा। सलमान खान का बीजी शेड्यूल होने की वजह से उन्होंने बिग बॉस का पूरा सीजन करने से मना कर दिया, क्योंकि अभी सलमान खान की बाकी फिल्म की शूटिंग भी चल रही है सलमान खान अभी ज्यादातर गलवान घाटी के ऊपर फिल्म बना रहे हैं और उसमें वह काफी बिजी है।
अन्य पढ़े :