bobby deol upcoming movies list, bobby deol upcoming series, bobby deol new movie on zee5, bobby deol new movie aashram, bobby deol new movie,
दोस्तों बॉलीवुड का सबसे चाहिते एक्टर खे जाने वाले बॉबी देओल की फिल्म काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉबी देओल पिछले कई दशक से बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं, और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, जो की बॉक्सर सुपरहिट साबित हुई थी।
बॉबी देओल अपकमिंग मूवीज 2024 Bobby Deol upcoming Movies 2024
हाल ही में उनकी फिल्म आई थी एनिमल जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि दोस्तों इस फिल्म में बॉबी देओल का रोल काफी छोटा है। लेकिन छोटे से रोल में बॉबी देओल को अलग ही पहचान दिलाई है, और बॉबी देओल ने इस फिल्म से धमाकेदार वापसी की है। जब से एनिमल फिल्म रिलीज हुई है तभी से बॉबी देओल की काफी चर्चा हो रही है और बॉबी देओल सुर्खियों में बने हुए हैं। लोग उनकी अगली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो दोस्तों आई नजर डालते हैं बॉबी देओल के कुछ आने वाली फिल्मों के बारे में, दोस्तों यह फिल्म आपको साल 2024 और 25 के अंदर देखने को मिल सकती है तो कौन सी वह फिल्में है आईए जानते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं बॉबी देओल अपकमिंग मूवीज 2024।
कंगुआ Kanguva
Bobby Deol upcoming Movies में उनकी अगली मूवी आती है कंगुआ दोस्तों कंगुआ एक बिग बजट मूवी होने वाली है जहां पर हमें साउथ के कई कलाकार नजर आने वाले हैं। दोस्तों यह मूवी एक पैन इंडिया मूवी होने वाली है। कंगुआ मूवी स्टार कास्ट (kanguva cast) की बात करें तो इस मूवी में आपको सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी और भी कई साउथ के कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। सूर्या इस फिल्म में एक वॉरियर का किरदार निभा रहे हैं, और बात करें बॉबी देओल की जो बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। kanguva release date की बात करें तो इस मूवी को साल 2024 के अंदर रिलीज किया जाएगा।
श्लोक द देसी शर्लक Shlok The Desi Sherlock
बॉबी देओल अपकमिंग मूवी (Bobby Deol upcoming Movies) में उनकी अगली मूवी आती है Shlok The Desi Sherlock यह मूवी एक स्पाई थ्रिलर मूवी होने वाली है। जहां पर हमें बॉबी देओल के साथ-साथ अनन्या बिरला भी नजर आने वाली है, और अनन्या बिरला इस मूवी से अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस मूवी की रिलीज डेट की बात करें तो दोस्तों इस मूवी की शूटिंग पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुकी है और इस मूवी को साल 2024 के समर के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जल्दी यह मूवी आपको सिनेमाघर में देखने को मिल सकती है।
आश्रम सीजन 4 Aashram season 4
बॉबी देओल अपकमिंग मूवी (Bobby Deol upcoming Movies) में उनकी अगली मूवी आती है आश्रम सीजन 4 दोस्तों यह मूवी बॉबी देओल के करियर की सबसे कंट्रोवर्सी वाली मूवी साबित हुई है। क्योंकि इस मूवी में हिंदू धर्म का काफी अपमान किया गया है। आश्रम सीजन 4 की अनाउंसमेंट आश्रम 3 के सक्सेस पार्टी में ही हो चुकी थी। दोस्तों लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोस्तों इस सीजन में आपको काफी बोल्ड सीन देखने को मिले थे। इस आश्रम सीजन से ही बॉबी देओल काफी सुर्खियों में भी बने हुए थे क्योंकि कुछ लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया था और कहा था कि इस फिल्म में हिंदू धर्म का काफी मजाक का उड़ाया गया है। आश्रम सीजन 4 रिलीज डेट की बात करें तो इस मूवी को साल 2024 के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
अपने 2 Apne 2
Bobby Deol upcoming Movies में उनकी अगली मूवी आती है अपने 2 दोस्तों यह मूवी साल 2007 में आई अपने फिल्म का दूसरा पार्ट होने वाला है। दोस्तों यह मूवी उसे साल की सबसे बेहतरीन फिल्म हुई थी। अपने 2 फिल्में आपको सनी देओल बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ-साथ करण देओल भी नजर आने वाले हैं, जो की एक बॉक्सर की किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं अनिल शर्मा, अनिल शर्मा ने इसके पहले भी ग़दर 2 जैसी मूवी को डायरेक्ट किया था और यह फिल्म भी एक ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हो सकती है। apne 2 release date की बात करें तो इस मूवी को साल 2024 के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
हरि हर वीरा मल्लू Hari Har Veera Mallu
बॉबी देओल अपकमिंग मूवी में उनकी अगली मूवी आती है हरि हर वीरा मल्लू यह मूवी एक हिस्टोरिकल एडवेंचर मूवी होने वाली है। बॉबी देओल इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे, जो की औरंगजेब का किरदार नहीं पाएंगे। हरि हर वीरा मल्लू स्टार कास्ट (hari hara veera mallu cast) की बात करें तो इस मूवी में आपको बॉबी देओल के साथ-साथ पवन कल्याण, निधि अग्रवाल जैसे कई कलाकार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोस्तों यह मूवी एक हिस्ट्री के ऊपर फिल्माई जाएगी।
इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है। बात करें इस मूवी की रिलीज डेट की तो इस मूवी को साल 2024 के नवंबर महीने में रिलीज करने की बात हो रही है। साल 2024 में ही आपको यह फिल्म देखने को मिल सकती है और इस मूवी को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा जिसको की हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।
हाउसफुल 5 Housefull 5
बॉबी देओल अपकमिंग मूवी में उनकी अगली मूवी आती है हाउसफुल 5 दोस्तों यह मूवी हाउसफुल सीरीज की मूवी होने वाली है। इस मूवी में आपको काफी बड़े कलाकार देखने को मिल सकते हैं। बात करें हाउसफुल मूवी स्टार कास्ट (housefull 5 cast) की तो इस मूवी में आपको अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम के साथ-साथ और भी कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। दोस्तों इस मूवी काफी बड़े बजट पर बनाया जाएगा। housefull 5 budget की बात करें तो इस मूवी को 375 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा। यानी कि काफी बड़े बजट की है फिल्म होने वाली है। हाउसफुल 5 मूवी रिलीज डेट (housefull 5 release date) की बात करें तो इस मूवी को साल 2024 में ही रिलीज किया जाएगा।
एनबीके109 NBK109
बॉबी देओल अपकमिंग मूवी में उनकी अगली मूवी आती है एनबीके 109 दोस्तों इस मूवी में बॉबी देओल एक विलन के किरदार में नजर आएंगे, और सबसे बड़ी इंटरेस्टिंग बात यह है कि इस मूवी को खुद बॉबी देओल ही डायरेक्ट करने वाले हैं। इस मूवी की स्टार कास्ट की बात करी थी इस मूवी में आपको नंदमूरि बालाकृष्ण, गौतम वासुदेवमेनन दिखाई देने वाले हैं। बात करें इस मूवी की रिलीज डेट की तो इस मूवी को साल 2024 के अंदर ही रिलीज किया जाएगा। इसकी ऑफिशियल डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी को साल 2024 में ही रिलीज किया जाएगा।
अन्य पढ़े :
- Surya Upcoming Movie 2024
- बॉलीवुड की 10 रोमांटिक फिल्में
- साउथ की नंबर 1 हीरोइन कौन है
- सलमान खान की सभी फिल्मों की सूची 1988 से 2023
- आने वाली पैन-इंडिया फिल्में 2024
निष्कर्ष Conclusion
तो दोस्तों यही थी बॉबी देओल की कुछ आने वाली फिल्में जो साल 2024 के अंदर आपको देखने को मिल सकती है। दोस्तों अगर इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, और दोस्तों फिल्मी जगत की जानकारी पानी है तो आप हमारे ब्लॉग को जरुर विजिट करें, इस ब्लॉग में आपको फिल्मी जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी। हमारे ब्लॉग पर आने और हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तों अगर इस आर्टिकल में आपको कोई भी कभी नजर आती है तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बताइएगा।