Hari hara veera mallu collection day 7, Hari hara veera mallu collection worldwide, Hari Hara Veera Mallu budget, Hari hara veera mallu day 8 collection
साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को रिलीज हो चुके आज एक हफ्ता कंप्लीट हो चुका है, और इस फिल्म ने अपने एक हफ्ते में कितनी कमाई की है चलिए नजर डालते हैं। आपको बता दे की पवन कल्याण की यह फिल्म काफी दिनों बाद सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की तैयारी और इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से की जा रही है। लेकिन पवन कल्याण का बिजी शेड्यूल होने की वजह से इस फिल्म के रिलीज होने में देरी हो गई।
आपको बता दे कि पवन कल्याण इस समय अब राजनीति में ज्यादा सक्रिय है यही कारण हे की वह फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन हरि हर वीरा मल्लू को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया था। इस फिल्म का बजट भी काफी भारी भरकम था। तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में आखिर इस फिल्म ने कितनी कमाई की है क्या यह फिल्म हिट होगी या फ्लॉप इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
हरिहर वीरामाल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7 Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 7
हरि हर विरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सातवें दिन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने सातवें दिन सिर्फ और सिर्फ 1 करोड़ 30 लाख की कमाई की है। जहां पर इस फिल्म ने तेलुगु में 1 करोड़ 27 लाख हिंदी में 1 लाख तमिल में सिर्फ 2 लाख की कमाई की है, यानी कि मलयालम और कन्नड़ में 1 भी की भी कमाई नहीं की है। आपको बता दे की पवन कल्याण की यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया था, यानी कि इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। शुरुआती दिनों में तो इस फिल्म ने काफी बढ़िया कमाई की पहले दिन इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए 34 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए थे, जहां पर इस फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु भाषा से आया था जहां पर फिल्म ने 34 करोड़ 65 लाख कमाए थे। हिंदी में केवल 1 लाख कन्नड़ में 1 लाख तमिल में 3 लाख और मलयालम में सिर्फ 5 लाख की कमाई की थी। इसी के साथ इस फिल्म का टोटल कलेक्शन तकरीबन 80 करोड रुपए के आसपास पहुंच चुका है।

हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8 Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 8
हरि हर विरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन के बाद करें तो इस फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन में भारी भरकम गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि 1 अगस्त को काफी सारी फिल्में सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। सन ऑफ सरदार 2 अजय देवगन की फिल्म और दूसरी तरफ धड़क 2 यह फिल्म भी 1 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में इस फिल्म के आगे हरि हर वीरा मल्लू का टीका ना लगभग नामुमकिन दिखाई दे रहा है। पहले से ही हरि हरि मल्लू की फिल्म की स्क्रीन को और भी कम कर दिया गया है। अब 1 तारीख के बाद और भी कम हो जाएगी। ऐसे में यह फिल्म अपने आठवें दिन तकरीबन 50 से 60 लाख की कमाई करने में कामयाब हो सकती है, और पवन कल्याण की इस फिल्म को भारी भरकर नुकसान उठाना पड़ रहा है।
300 करोड़ के बजट से बनी फिल्म
पवन कल्याण की फिल्म का बजट काफी बड़ा बजट है यानी कि इस फिल्म को तकरीबन 300 करोड़ के बजट से बनाया गया है, और यह इस साल की सबसे बड़ी बजट की फिल्म में से एक है, और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऊपर नजर डालें तो इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े काफी निराशाजनक रहे हैं, क्योंकि बजट के हिसाब से इस फिल्म उतना कलेक्शन नहीं किया जितना करना चाहिए था। मेकर्स ने को फिल्म से इतनी ज्यादा उम्मीद थी कि यह फिल्म 400 से 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी, लेकिन फिल्म का कलेक्शन तो छोड़िये इस फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा, और इस फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन तकरीबन 85 करोड़ के आसपास हो चुका है यानी कि यह फिल्म सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित होने वाली है पवन कल्याण के करियर की।
अन्य पढ़े :