jacqueline fernandes : सुकेश ने दिया जैकलीन को प्रायवेट जेट, इतनी दौलत कहासे आई

Advertisements

अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड को भूलकर भी यह खबर मत दिखाइएगा क्योंकि उसके बाद आपकी खैरियत नहीं है एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को आज वैलेंटाइंस डे के मौके पर ऐसा तोहफा मिला है कि पूरी दुनिया की लड़कियां यह देखकर जल गई हैं। शायद ही दुनिया में कभी किसी लड़की को ऐसा तोहफा मिला होगा। यह ऐसा तोहफा है जिसे देने का ख्याल किसी के जहन में भी नहीं आ सकता। जैकलीन फर्नांडीज को आज वैलेंटाइंस डे के मौके पर प्राइवेट जेट का तोहफा मिला है, जी हां आपने बिल्कुल सही सुना सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल में रहकर आज जैकलीन फर्नांडीस को वैलेंटाइंस डे के मौके पर प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है।

भारत का नंबर वन सिंगर कौन सा है 

Join

इस प्राइवेट जेट की फोटो भी सामने आई है इस पर जैकलीन के सरनेम का एफ लिखा दिखाई दे रहा है, वहीं जेट के अंदर की फोटो भी सामने आई है जिसकी सीट पर रोज का बुके रखा हुआ है। प्राइवेट जेट की सीट पर भी जैकलिन फर्नांडीस के नाम का अक्षर लिखा दिखाई दे रहा है। सुकेश ने यह जेट खरीदने के बाद कस्टमाइज कराया है प्राइवेट जेट का नंबर भी जैकलीन की बर्थडे डेट पर है।

साउथ में सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है

सुकेश ने एक लेटर में जैकलीन के लिए लिखा है, बेबी आप हमेशा काम की शूटिंग के लिए दुनिया भर में उड़ान भरती रहती हैं अब इस जेट के साथ आपकी जर्नी आपकी पसंद और सुविधा के अनुसार बेहद आसान हो जाएगी, हालांकि कई लोग इस बात को लेकर भी डाउट में हैं कि जेल में रहकर कोई प्राइवेट जेट कैसे गिफ्ट कर सकता है नियम के अनुसार कोई भी जेल में रहकर कुछ भी खरीद सकता है, लेकिन वह खुद उसे ना तो जेल में ले जा सकता है और ना ही उसका इस्तेमाल कर सकता है सुकेश कोई भी गिफ्ट अपने साथियों की मदद से जैकलीन तक पहुंच पाता है।

सुकेश के पास है करोड़ों की दौलत

सुकेश के पास जेल में रहकर भी अचूक दौलत का भंडार है पूरे एशिया में आज तक उससे बड़ा ठग कोई नहीं हुआ। सुकेश 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल में बंद है सुकेश ने पहले भी जैकलीन को महंगे तोहफे दिए थे जैकलीन हमेशा सुकेश के साथ अपने रिश्ते से इनकार करती आई हैं, हालांकि उनकी इन तस्वीरों ने उनकी पोल खोल दी थी। जैकलीन का कहना था कि सुकेश ने उन्हें झूठ बोलकर अपने जाल में फंसाया था फिलहाल जैकलिन को आज ऐसा तोहफा मिला है जिसे वह जिंदगी भर याद रखेंगी। इस प्राइवेट जेट की कीमत करोड़ों की बताई जा रही है।

भारत में नंबर 1 डायरेक्टर कौन है 

नूरा फतेह से था चक्कर

दोस्तों जितना नाम जैकलिन फर्नांडीस का सुकेश के साथ जोड़ा जा रहा था वैसा ही नाम नोरा फतेही का भी था। दोस्तों नोरा फतेही से भी सुखेश का चक्कर चल रहा था। ऐसी बात मीडिया में काफी देखने को मिलती थी। पिछले ही साल नूरा ने जैकलिन फर्नांडीज के ऊपर इल्जाम लगाया था कि जैकलिन फर्नांडीज उनकी बदनामी कर रही है। उसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने नूरा पर केस कर दिया था। नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन डांसर में से एक है उसका नाम भी सुकेश के साथ जुड़ रहा था।

सुकेश ने नोरा फतेही को काफी महंगे महंगे गिफ्ट भी दिए थे। उनके गिफ्ट की कीमत तकरीबन करोड़ों रुपए बताई जाती है। सुकेश को गिफ्ट देने का काफी ज्यादा शौक था और वह जेल की हवा काट रहा है फिर भी वह जैकलिन फर्नांडीज को लगातार लेटर लिखता है और गिफ्ट भी भेजता रहता है।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here