Jana Nayagan release date, Jana nayagan teaser, Jana nayagan update,Jana Nayagan first look
दोस्तों थालापाथी विजय की आखिरी फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया गया है दोस्तों थालापाथी विजय कि आखिरी फिल्म होने वाली है। उसके बाद वह पूरी तरीके से राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। थालापाथी विजय ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है। उनका जन्मदिन 22 जून को मनाया गया था और इसी दिन उनका टीजर और एक फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए दोस्तों नजर डालते इस फिल्म के ऊपर, यह फिल्म कब रिलीज होगी इस फिल्म में कौन-कौन से एक्टर काम करने वाले हैं इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है।
पुलिस वाले होंगे विजय
दोस्तों इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म की टीजर में थालापाथी विजय एक पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देते हैं, और वही दोस्तों पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में वह एक कुर्सी पर बैठे हुए और तलवार लेकर रहते हैं, और जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं, दोस्तों आपको बता दे कि इस फिल्म में थालापाथी विजय आपको एक पुलिस वाले के किरदार में दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि टीजर में वैसा ही दिखाया गया है। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी फिल्म होने वाली हे। इस फिल्म को काफी महंगा बजट से बनाने वाले हैं। इस फिल्म में काफी बड़े-बड़े कलाकार भी देखने को मिल सकते हैं और बॉलीवुड के भी कई कलाकार इस फिल्म में अपना अभीनय दिखाने वाले हैं।

जन नायगन कास्ट Jana Nayagan Cast
जन नायगन कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको थालापाथी विजय के साथ-साथ पूजा हेगडे, प्रियामणि, प्रकाश राव, बॉबी देओल, ममता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन और नारायण जैसे कहीं कमाल के एक्टर इस फिल्म में आपको दिखाई देने वाले हैं। जो कि इस फिल्म को और भी खास बनाने वाले हैं। अगर बात करें बॉबी देओल की तो बॉबी देओल इस फिल्म में आपको एक विलन के किरदार में दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि उनकी पिछली मूवी डाकू महाराज में भी वह विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे जहां पर उनका किरदार खूब पसंद किया गया था।
THALAPATHY VIJAY'S 'FIRST ROAR' FROM 'JANA NAYAGAN' UNLEASHED ON HIS BIRTHDAY… The makers of #JanaNayagan have unveiled the much-anticipated #TheFirstRoar – a commanding first glimpse of #ThalapathyVijay – on his birthday.#TheFirstRoar 🔗: https://t.co/D6WDqTpxRp
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2025
Produced by… pic.twitter.com/FXjUBMsPzj
जन नायगन रिलीज डेट Jana Nayagan Release Date
जन नायगन रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को पोंगल के मौके पर रिलीज किया जाएगा यानी की 9 जनवरी 2026 को आपको यह फिल्म सिनेमाघर में देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को आप तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी देख सकते हो यानी कि दोस्तों यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है, और इस फिल्म को काफी मेगा बजट से बनाने वाले हैं क्योंकि यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी फिल्म होने वाली है। उसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए आपको और भी कई महीनो का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यह फिल्म साल 2026 में ही देखने को मिलने वाली है।
बॉबी देओल फिर से विलन होंगे
दोस्तों बॉबी देओल की बात करें तो बॉबी देओल पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्मों में काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एनिमल फिल्म से धमाकेदार वापसी की है उसके बाद एनिमल में उनका किरदार देखकर साउथ इंडस्ट्री के मेकर्स भी उनकी तरफ आकर्षित हुए हैं, और उन्हें विलेन के किरदार के लिए कास्ट कर रहे हैं। उनकी पिछली मूवी डाकू महाराज में भी बॉबी देओल के किरदार को खूब पसंद किया गया था। अब इस फिल्म में भी अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि बॉबी देओल भी विलेन के किरदार में दिखाई दे सकते हैं।
अन्य पढ़े :