January Release 2025: नए साल के पहले महीने में सिनेमाघरो में धमाल मचाएंगे यह फिल्में

Advertisements

कल से नए साल की शुरुआत होगी। इसके चलते नए साल के पहले महीने सिनेमाघरो में नई फिल्में दस्तक देंगी। एक से बढ़कर एक धमाकेदार मूवी देखने को मिलेंगी। लिए हम आपको बताते हैं 2025 की जनवरी में कौन सी 12 फिल्में सिनेमाघर में रिलीज होगी।

नए साल की शुरुआत के लिए कुछ घंटे का यह समय बचा है। कल से नया साल शुरू हो जाएगा, नए साल के मौके पर कोई ना कोई अलग-अलग तरह की तैयारी करने में जुटा है। सिनेमा जगत में भी कुछ नई तैयारी चल रही है। इसमें जनवरी महीने में धमाकेदार मूवी की तैयारी देखने को मिली है। इसका अंदाजा 2025 के खत्म होने से पहले लगाया जा सकता है। सिनेमाघर में जनवरी में 12 फिल्में रिलीज हो सकती है। जिसमें हिंदी सिनेमा के साथ कुछ साउथ फिल्में भी शामिल है।

Join

जनवरी 2025 में कौन सी फिल्में रिलीज होगी

हर साल की तरह इस साल भी देखा जा सकता है, न्यू ईयर के पहले महीने में मेकर्स अपनी मूवी को रिलीज करने के लिए होड में मचे हुए रहते हैं। इस बार भी यह नजारा देखने को मिल रहा है। हम आपको उन 12 मूवी की सूची बताने वाले हैं, जो जनवरी 2025 में रिलीज होगी।

3 जनवरी 2025 -रिंगरिंग- तमिल
9 जनवरी 2025- विदामूयारची-तमिल
10 जनवरी 2025 -गेम चेंजर- तेलुगू
10 जनवरी 2025 -फतेह- हिंदी
10 जनवरी 2025 – रचेल- मलयालम
12 जनवरी 2025- डाकू महाराज- तेलुगू
14 जनवरी 2025 -संक्रांतिकी वस्तुनम – तेलुगू
17 जनवरी 2025 – इमरजेंसी – हिंदी
17 जनवरी 2025- आजाद- हिंदी
24 जनवरी 2025- रूद्र गरुणा पूर्ण- कन्नड़
24 जनवरी 2025- स्काई फोर्स- हिंदी
30 जनवरी 2025- थूड़ाराम – मलयालम

फैंस को है इन मूवी का खास इंतजार

January Release 2025

नए साल के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली कुछ धमाकेदार मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा। उसमें से सोनू सूद की द्वारा अभिनीत की जाने वाली एक्शन थ्रिलर फतेह और साउथ सुपरस्टार रामचरण की गेम चेंजर, कंगना रनौत की इमरजेंसी और इसके अलावा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स मूवी के नाम शामिल है। यह वह फिल्में है, जिनके लिए दर्शकों के बीच में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है। उम्मीद है, बॉक्स ऑफिस पर यह सभी मूवी दर्शकों के उम्मीदें पर खड़े उतरेंगी।

Romantic Comedy Films 2025: नए साल में दस्तक देंगी यह चार रोमांटिक कॉमेडी फिल्में, फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Leave a Comment