Mahavatar narsimha box office collection day 3, Mahavatar narsimha box office collection day 2, Mahavatar narsimha box office collection worldwide
दोस्तों महावतार नरसिंह मूवी को सिनेमाघर में रिलीज किया जा चुका है और यह एक एनिमेशन मूवी है और यह एक माइथॉलजी मूवी है जिसमें कि भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह के बारे में दिखाया गया है। मेकर्स ने यह नियम रखा कि इस फिल्म को देखने के लिए जो भी जाएगा वह अपने जूते चप्पल बाहर रखकर जाएगा। यह शर्त मेकर्स ने रखी थी, और लोगों ने इसको फॉलो भी किया। जो भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं वह अपने जूते चप्पल थिएटर के बाहर निकाल रहे हैं, और इस फिल्म को काफी कमाल की ग्रोथ मिली है। तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऊपर।
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Mahavatar Narsimha Box Office Collection
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी पहले दिन 1 करोड़ 40 लाख रुपए कमाए थे, इस फिल्म को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स हिंदी भाषा से मिला है, और हिंदी भाषा में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। अगर हम बात करें इसके दूसरे दिन की कलेक्शन की तो इस फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन में 128% की ग्रोथ देखने को मिली। इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन 3 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की है। यह मूवी एक एनिमेशन मूवी है और इस मूवी का साउंड इफेक्ट और VFX काफी कमाल का है। इसी वजह से इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सिनेमा घर में देखने के लिए जा रहे हैं।

महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3 Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3
महावतार नरसिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरे दिन की बात करे तो इस फिल्म ने अपने दो दिनों में ही चार करोड़ 60 लाख रुपए कमाए हैं, और वही हम इसके तीसरे दिन के कलेक्शन के ऊपर नजर डालें तो यह फिल्म अपने तीसरे दिन 4 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है, क्योंकि तीसरा दिन रविवार का होता है और रविवार के दिन किसी भी फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े बढ़कर आते हैं, और यह फिल्म भी अपने रविवार के दिन 4 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है। इसी के साथ दोस्तों इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 10 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है।
महावतार नरसिंह मूवी बजट Mahavatar Narsimha Movie Budget
महावतार नरसिम्हा मूवी बजट की बात करें तो इस फिल्म को केवल 5 करोड़ के बजट से बनाया गया है, और काफी छोटे बजट की मूवी है। क्योंकि इस फिल्म मैं आपको कोई भी कलाकार या फिर एक्टर देखने को नहीं मिलता इस फिल्म को एक एनिमेशन के तौर पर बनाया गया है। इसी वजह से इस फिल्म का बजट केवल 5 करोड रुपए का है, और इस फिल्म ने अपने बजट का पैसा तो दो दिनों में ही रिकवर कर लिया है। यह फिल्म जल्दी बजट का पैसा रिकवर करके प्रॉफिट में आने वाली है, और एक सुपरहिट मूवी साबित होगी इस फिल्म को काफी एडवांस लेवल से बनाया गया है यह फिल्म देखने के बाद आपको एकदम रियलिस्टिक वाली फीलिंग आती है।
अन्य पढ़े :