पाकिस्तान में राखी सावंत का दूल्हा शादी से मुकर गया है। ऐन वक्त पर राखी के दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया। राखी के दूल्हे ने शादी से क्यों मना किया उसने इसकी वजह भी बताई है। इस खबर से राखी का दिल टूट गया है उनकी तीसरी शादी होते-होते रह गई है। राखी इन दिनों पाकिस्तान में है वो अपनी शादी के सिलसिले में वहां पहुंची हुई थी। उन्हें मॉडल और एक्टर डोडी खान ने प्रपोज किया था। खान के मैरिज प्रपोजल के बाद राखी ने नई जिंदगी के सपने बुनने शुरू कर दिए थे। उन्हें लगा कि वह पाकिस्तान की बहू बनने जा रही हैं। राखी ने अपने हनीमून तक की प्लानिंग कर ली थी, लेकिन इससे पहले ही उनका दूल्हा शादी से मुकर गया।
डोडी खान ने वीडियो के जरिए की जानकारी
कुछ दिन पहले आप लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरी एक वीडियो देखी जिसमें मैंने राफी सावंत को प्रपोज किया बिलकुल ठीक देखा आपने उन्हें प्रपोज करने की वजह ये थी, कि मैं बहुत अर्से से उन्हें जानता हूं उन्हें जब से मैंने जाना पहचाना तो मुझे बहुत एक खुदा तरस मोहब्बत करने वाला इंसान उनके अंदर नजर आया उन्होने लाइफ में बहुत उतार चढ़ाव देखे पेरेंट अपने खो दिए और उनकी बीमारी में उनकी तकलीफ में उनके साथ थी।
आजकल के दौर में तकरीबन मुमकिन नहीं है, जिंदगी में एक शख्स आया आप सबको पता उसने क्या किया और बड़े ट्रामा से व निकली इस्लाम कबूल किया उमरा किया फातिमा नाम रख दिया, माशाल्लाह बहुत बड़ी बात मुझे अच्छा लगा मैंने प्रपोज किया लेकिन मेरा ख्याल यह है कि लोगों को शायद यह एक्सेप्ट नहीं, क्योंकि जितने मुझे मैसेजेस जितना मुझे वीडियोस जो कुछ आए इतना क्रिटिसिजम तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता, तो राखी जी आप मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं बहुत प्यारी दोस्त हैं आप रहेंगी हमेशा रहेंगी डोडी खान। लेकिन पाकिस्तान की बहु आप जरूर बनेगी तो ये मेरा आपसे वादा है, मैं करवाऊंगा आपकी शादी पाकिस्तान में करवाऊंगा अपने ही किसी भाई से करवाऊंगा।
शादी को लेकर बहुत खुश थी राखी सावंत
राखी अपनी तीसरी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड थी उनकी दोनों शादियां बुरे वक्त पर आकर टूटी। हिंदुस्तान में उन्हें दूहा नहीं मिला इसलिए उन्होंने पाकिस्तान का रुख किया लेकिन वहां से भी उन्हें सिवाय धोखे के और कुछ नहीं मिला। राखी सावंत ने अपनी लाइफ में बहुत से धोखे देखे हैं। पहले दो शादी है उनकी टूटी थी। जिसे वह काफी डिप्रेशन में चली गई थी। अभी उनके झोली में खुशी आ गई थी कि वह भी खुशी उनके हाथ से चली गई। दोस्तों उन्हें धोखे से सिवाय कुछ नहीं मिला डोडी खान ने तो पहले उन्हें प्रपोज किया फिर शादी के लिए अप्रोच किया फिर उसके बाद शादी के लिए राखी सावंत मान गई उसके बाद उन्हें धोखा दे दिया गया।
दोस्तों हम इसे धोखा ही कहेंगे क्योंकि एन वक्त पर दूल्हे ने मना किया तो इस धोखेबाजी कहेंगे। खैर दोस्तों पाकिस्तान में जाकर राखी सावंत को तो कुछ नहीं मिला अब उन्हें इंडिया वापस आ जाना चाहिए और यहां पर ही किसी से शादी करनी चाहिए। वैसे दोस्तों आपकी राखी सावंत को लेकर क्या राय है नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा। राखी सावंत को पाकिस्तान में शादी करनी चाहिए थी। इसका जवाब हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और इसी तरह की फिल्म जगत की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को जरुर विजिट करें।
46 साल की राखी सावंत
दोस्तों आपको बतादे की राखी सावंत की उम्र अब 46 साल की हो चुकी है, यानी कि दोस्तों अभी उनकी शादी की उम्र तो है लेकिन शायद उन्हें बच्चा बिल्कुल भी ना हो सके, दोस्तों इसके पहले भी राखी सावंत की दो शादी टूट चुकी है यही कारण दोस्तों की उनकी उम्र अब बढ़ने लगी है, और दोस्तों शादी टूटने का आखिर क्या कारन हो सकता है यह तो अभी तक सामने नहीं आया है, दोस्तों आपकी क्या राय में यह शादी क्यों टूटी है इसका जवाब आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा, और दोस्तों क्या राखी सावंत को इस उम्र में शादी करनी चाहिए या नहीं आप हमें अपना जब जरुर बताइएगा।
अन्य पढ़े :