Saiyaara Movie : कौन है सैयारा की हीरोइन जिसे देखकर लोग रोने लग रहे हैं।

Advertisements

सैयारा फिल्म की हीरोइन आखिर कौन है जिसे देखकर हर कोई रोने लग रहा है और इस फिल्म को देखने के बाद लोग थिएटर में लड़के और लड़कियां दोनों रो पड़े हैं। तो चलिए नजर डालते सैयारा के हीरोइन के बारे में इस एक्ट्रेस का नाम है अनित पाड़ा, दोस्तों आखिर अमित पद कौन है इसका जन्म कहां हुआ था और उसने किस-किस किलो में काम किया चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

पंजाबी परिवार से है

Table of Contents

Join

अनीत पाड़ा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर में हुआ था वैसे तो वह काफी मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। उन्होंने काफी ज्यादा पढ़ाई भी की है 2002 में जन्म के बाद उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर में की बाद में वह पढ़ाई करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की जीजस एंड मैरी कॉलेज आ गईं। दिल्ली जाकर उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अपने मॉडलिंग का शौक भी किया। वह पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती रही और अपने पैशन को फॉलो करती रही। अनीत पाड़ा ने अपनी पहली फिल्म काजोल के साथ की थी “सलाम वेंकी” इस फिल्म में उनका कौन सा किरदार था चलिए जानते हैं।

काजोल के साथ काम किया

दरअसल दोस्तों अनित पाड़ा को पहले किरदार काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में मिला था उनको यह किरदार लीड एक्टर और सपोर्टिंग रोल नहीं मिला, बल्कि उनका किरदार एक्स्ट्रा एक्टर का था, एक्स्ट्रा एक्टर उसे कहा जाता है जो सिर्फ फिल्म में भीड़ का हिस्सा होते हैं उनका कोई भी किरदार नहीं रहता है। वह सिर्फ भीड़ का हिस्सा रहते हैं और चुपचाप रहती हैं। उनके करियर की सबसे पहली फिल्म थी जहां पर उन्होंने एक्स्ट्रा एक्टर के तौर पर काम किया था। फिल्म में उनका चेहरा ज्यादा देखने को नहीं मिला लेकिन उन्हें एक कॉन्फिडेंस जरूर आ गया कि उन्हें यहां पर काम मिल सकता है। उसके बाद अनित पाड़ा को एमेजॉन प्राइम वीडियो के शो- ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राय’ में काम मिला 2024 में रिलीज हुई इस सीरीज में उनके अलावा पूजा भट्ट, राइमा सेन और ज़ोया हुसैन भी थीं।

अच्छी सिंगर भी है अनित पाड़ा

आप सबको पता ही हुआ कि अनित पाड़ा एक्टिंग तो बहुत अच्छी कर लेती है लेकिन साथ-साथ वह गाना भी गाती है। उन्होंने साल 2024 में अपना एक गाना लॉन्च किया था जिसका नाम था “मासूम”। उसके बाद उसने “बिग गर्ल्स डोंट क्राय” के लिए भी गाना गया था और अपनी आवाज दी थी। उसके बाद वह एक शो में नजर आई थी जिसका नाम था “युवा सपनों का सफर” इस शो के एक एपिसोड में वह नजर आई थी और से शो में उन्हें अनित पाड़ा नहीं बल्कि अमित कौर के वजह से जाना जा रहा था। इतनी स्ट्रगल करने के बाद उन्हें फाइनली यश राज की एक बड़ी फिल्म मिल गई और उन्हें सक्सेस मिली।

सैयारा फिल्म कैसे मिली

जब सैयारा फिल्म की कास्टिंग चल रही थी तो उसके पहले अहान पांडे को कास्टिंग कर चुके थे। लेकिन मोहित सूरी एक ऐसा चेहरा चाहते थे जो की बिल्कुल नया हो। ऐसे में जब कास्टिंग के ऑडिशन चल रहे थे तब काफी सारी लड़कियां आई और ऑडिशन देने के लिए पहुंची। तभी इस भीड़ में अनीत पाड़ा भी ऑडिशन देने के लिए गई थी। तभी मोहित सूरी उनसे काफी प्रभावित हुए और यशराज की पूरी टीम उनसे काफी ज्यादा प्रभावित थी और उन्होंने उसे कास्टिंग कर लिया। कास्टिंग हो जाने के बाद अनित पाड़ा और अहान पांडे को मीडिया से बिल्कुल दूर रहने की सलाह दी और यह बात बिल्कुल भी सिकरेट रखने के लिए बोला। मोहित सुरी बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि इस बात की जानकारी मीडिया तक पहुंचे।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here