Sarzameen Movie Review, sarzameen cast, sarzameen release date, sarzameen budget, sarzameen actress
सर जमीन मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। दोस्तों काजोल की इस साल की है दूसरी फिल्म होने वाली है सर जमीन हुई एक देशभक्त के ऊपर बनाई गई है, और इस मूवी में आपको सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम भी दिखाई देने वाले हैं। इब्राहिम इस फिल्म में काजोल के बेटे का किरदार निभाने वाले हैं। तो चलिए दोस्तों नजर डालते इस फिल्म के ऊपर आखिर फिल्म का बजट कितना है। इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा इस फिल्म में कौन-कौन से एक्टर काम करने वाले हैं इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है, तो चलिए शुरू करते हैं सरजमीन मूवी रिव्यू।
सरजमीन मूवी रिव्यू Sarzameen Movie Review
दोस्तों इस फिल्म से इब्राहिम अपनी इंडस्ट्री की शुरुआत करने वाले हैं इसके पहले भी उनकी मूवी आई थी लेकिन दोस्तों इस मूवी में आपको इब्राहिम एक दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। क्योंकि इस फिल्म में वह बिना बोले ही काफी एक्शन करते हैं। जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है कि इब्राहिम कोई भी बात नहीं करते वह कमजोर बेटे रहते लेकिन जब वह बड़े होते हैं तो वह काफी खूंखार और काफी गैंगस्टर वाले बनते हैं। उसके बाद वह एक्शन करते हुए नजर आते हैं। काजोल और इब्राहिम पहली बार एक फिल्म में काम करने वाले हैं यह उनके साथ पहली फिल्म होगी।
सरजमीन मूवी बजट Sarzameen Movie Budget
सरजमीन मूवी बजट की बात करें तो इस मूवी के बजट की जानकारी अभी तक ऑफीशियली सामने नहीं आई है, क्योंकि इस फिल्म के मेकर्स ने अभी तक बजट की जानकारी साझा नहीं की है। जैसे इस फिल्म के बजट की जानकारी साझा होती है हम आपको अपडेट कर देंगे लेकिन दोस्तों कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म का बजट तकरीबन 35 करोड रुपए का हो सकता है। लेकिन यह भी सिर्फ अनुमान है इस फिल्म का बजट कितना है यह तो इसको बनाने वाले मेकर्स ही बता सकते हैं जैसे ही बजट की जानकारी अपडेट होती है हम आपको जल्दी अपडेट कर देंगे।

सरजमीन मूवी कास्ट एंड क्रु Sarzameen Cast And Crew
डाइरेक्टर | कायोज़े ईरानी |
कास्टिंग डाइरेक्टर | पंचमी घावरी |
एक्शन डाइरेक्टर | सुनील रोड्रिग्स |
प्रोडूसर | हीरू यश जौहर, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और स्टार स्टूडियो |
को-प्रोडूसर | मारिज्के देसूज़ा, सोमेन मिश्रा |
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर | जेफ़री चेर्नोव |
स्टोरी | अरुण सिंह, सौमिल शुक्ला |
सिनेमेटोग्राफी | कमलजीत नेगी |
डायलॉग | कौसर मुनीर और जेहान हांडा |
शैली | क्राइम , ड्रामा |
बजट | N/A |
सिंगर | N/A |
स्क्रीनप्ले | सौमिल शुक्ला, अरुण सिंह |
प्रोडक्शन कंपनी | धर्मा प्रोडक्शन, स्टार स्टूडियोज़ |
फिल्म एडिटिंग | संयुक्ता काजा, नितिन बैद |
प्रोडक्शन डिज़ाइन | याशिका गौर,आदित्य कंवर, पार्थ वार्ष्णेय |
कॉस्टयूम डिज़ाइन | पाध्ये नुपुर |
लिरिक्स | कौसर मुनीर जानी |
म्यूजिक | सारेगामा-एचएमवी |
रिलीज़ की तारीख | 25 जुलाई 2025 |
रनिंग टाइम | N/A |
सर्टिफिकेट | N/A |
सॅटेलाइट राईट | N/A |
ओटीटी प्लेटफॉर्म | N/A |
शूटिंग लोकेशन | India |
भाषा | हिंदी |
बॉक्स ऑफिस | N/A |
सरजमीन मूवी स्टोरी Sarzameen Movie Story
दोस्तों सर जमीन मूवी स्टोरी की बात करें तो इस मूवी में आपको काजल के साथ-साथ उनके पति पृथ्वीराज सुकुमारन जो की एक आर्मी ऑफिसर रहते हैं और उनका एक बेटा रहता है वह बेटा उनका काफी कमजोर रहता है और हर समय उनके पिता काजल के बेटे को डांटते रहते हैं। वह हमेशा से कहता है कि मेरे पिता मुझसे प्यार नहीं करते मेरी मां भी मुझे प्यार नहीं करती। काजल और पृथ्वीराज का बेटा रहता है जिसका किरदार निभा रहा है सैफ अली खान का बेटा इब्राहीम। काजोल और पृथ्वीराज का बेटा बहुत ही कमजोर रहता है और हर समय हो उसे डांटते रहते हैं फिर वह बड़ा होकर घरवालों से तंग आकर आतंकवादी का रास्ता चुन लेता है, और वह आतंकवादी में शामिल हो जाता है।
लेकिन इंटरेस्टिंग बात यह रहती है कि काजोल का पति भी आर्मी ऑफिसर रहता है फिर यह खबर उसे लग जाती है कि मेरा बेटा आतंकवादी बन चुका है। फिर अपने बेटे के खिलाफ वह ऑपरेशन चलाते हैं और उसे ढूंढने की कोशिश करते हैं, फिर उनके बीच उनके बेटे का एक हमशक्ल आ जाता है। और उनके साथ रहने लगता है यह खबर काजोल के पति यानी पृथ्वीराज सुकुमारन को लग जाती है फिर उसे बताते हैं कि यह हमारा बेटा नहीं है और उसे पूछताछ करते हैं, और उससे हाथपाई भी हो जाती है। तो इस फिल्म में आपको एक्शन और वायलेंस भरपूर मात्रा में देखने को मिलता है, क्योंकि यह मूवी एक देशभक्त के ऊपर बनाई गई है।
इसलिए इस फिल्म का नाम सरजमीन रखा गया है। आपको क्या लगता है कि पृथ्वीराज अपने बेटे को बचा पाएंगे या नहीं यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी। पृथ्वीराज सुकुमारन का बेटे का किरदार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने निभाया है वह ट्रेलर में कुछ भी बोलते हुए दिखाई नहीं देते सिर्फ एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं, और इतना ही नहीं बिना बोले उन्होंने ट्रेलर में काफी छाप छोड़ी है। टीजर में देखकर ऐसा लग रहा था कि इब्राहिम ने पूरा आतंकवादी का किरदार निभाया है। लेकिन ट्रेलर देखकर ऐसा नहीं लग रहा है। अब देखना होगा कि इब्राहिम क्या सच में आतंकवादी बनता है या फिर देशभक्त बनता है यह जानने के लिए पूरी फिल्म देखनी होगी यह फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिलने वाली है।
सरजमीन मूवी स्टार कास्ट Sarzameen Movie Cast
सर जमीन मूवी स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको काजोल के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान जो कि सैफ अली खान के बेटे हैं उसी के साथ-साथ बोमन ईरानी, अब्दुल कादिर अमीन जैसे कई बड़े-बड़े कलाकार इस फिल्म में नजर आते हैं। जो कि इस फिल्म को और भी खास बनाते हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि सैफ अली खान के बेटे इस फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन वायलेंस करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
एक्टर | किरदार |
---|---|
पृथ्वीराज सुकुमारन | विजय मेनन |
काजोल | N/A |
इब्राहीम अली खान | N/A |
मिहिर आहूजा | N/A |
बोमन ईरानी | N/A |
अब्दुल कादिर अमीन | N/A |
जितेन्द्र जोशी | N/A |
रोहेद खान | अबिल भट्ट |
अतहर सिद्दीकी | अशोक देम्ब्ला |
सरजमीन मूवी रिलीज डेट Sarzameen Release Date
सर जमीन मूवी रिलीज डेट की बात करें तो उस मूवी को 25 जुलाई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी कि जिओ हॉटस्टार को रिलीज किया जाएगा। आप इस मूवी को घर पर ही अपने मोबाइल फोन में देख सकते हो, अगर आप इस मूवी को देखना है तो आपको जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, और बिना थिएटर जाए आप इस फिल्म को अपने घर पर ही अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हो, और देशभक्ति मूवी का मजा उठा सकते हो। इस फिल्म में आपको इब्राहिम का दमदार एक्शन और वायलेंस भी देखने को मिलने वाला है जो की काफी देखने में इंटरेस्टिंग लगता है।

सरजमीन मूवी आईएमडीबी रेटिंग Sarzameen Imdb Rating
सरजमीन मूवी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस मूवी को रिलीज के बाद ही आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिलती है यह देखने को मिलने वाला है। अगर हम हमारी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हम इस मूवी को 10 में से 5 की रेटिंग देने वाले हैं, क्योंकि इस मूवी को देशभक्ति के ऊपर बनाया गया है और कैसे एक सीधा साधा सा लड़का आतंकवादी में शामिल होता है उसी की कहानी इस फिल्म में बताई गई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को 10 में से 5 की रेटिंग देने वाले हैं। वैसे आप इस मूवी को देखने के बाद इस फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे नीचे अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताइएगा, और इसी तरह की फिल्म जगत की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर विजिट कीजिएगा। इस वेबसाइट में आपको फिल्म जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी।
अन्य पढ़े :