Shahid Kapoor Deva: नए साल के मौके पर शाहिद कपूर अपने फैंस को देने वाले हैं नया सरप्राइज। देवा मूवी का पोस्ट जल्दी रिलीज होगा, जिसका खास कनेक्शन अमिताभ बच्चन से है।बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपने देवा नाम के एक्शन फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने एक नई फिल्म की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बहुत ही उत्साहित किया है। बता दे उनकी नई मूवी देवा 2025 में रिलीज होगी।
शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर मूवी का लुक पहले ही जारी किया गया था। अब हाल ही में जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने फैंस के लिए नए साल के लिए सरप्राइज देने का प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जनवरी 2025 को देवा मूवी का नया पोस्टर जारी किया जाएगा। जिसमें अमिताभ बच्चन का खास कनेक्शन हैं।
इस फिल्म के फिल्म के निर्माता रोशन एंड्रयूज देवा के साथ हिंदी मूवी में डेब्यू करने के लिए सभी तरीकों से तैयार हो चुके हैं। इस मूवी में पूजा हेगडे, शाहिद कपूर, पावेल गुलाटी नजर आएंगे। यह सभी कलाकार नए साल के मौके पर सभी एक्शन प्रेमियों को सरप्राइस देंगे। वैसे देखा जाए तो इस मूवी का पहला लुक जिसमें शाहिद कपूर का लुक दिया जा चुका है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देवा मूवी की टीम 1 जनवरी को नया पोस्टर जारी करने का प्लान बना रही है। जिसमें अमिताभ बच्चन का खास कनेक्शन देखने को मिलेगा।
14 फरवरी 2025 को इस फिल्म को रिलीज किया जाने वाला था, क्योंकि इस दिन वैलेंटाइन डे की छुट्टी रहती है। जिसका फायदा फिल्म को मिल सकता है। लेकिन बाद में निर्माता ने घोषणा करते हुए बताया कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट 31 जनवरी 2025 को होगी इस मूवी में शाहिद कपूर के साथ पूजा, प्रवेश राणा और कोबरा सहित जैसे सहायक भूमिकाओं में दिखने वाले हैं।
कैप्शन में लिखते हुए फिल्म्स मेकर्स ने कहा, बैठ जाइए क्योंकि इंतजार अब कम हुआ है। देवा आपके पास आपके सोच से भी पहले आ रहा है। 31 जनवरी 2025 हम इस एक्शन थ्रिलर मूवी को लाने के लिए बहुत ही एक्साइटेड है। आप अपने कैलेंडर को मार्क कर ले और एक दिल धड़कन वाले अनुभव साझा करने के लिए तैयार हो जाए। जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।