तन्वी द ग्रेट मूवी रिव्यु | Tanvi the Great Review, Tanvi the Great Budget, Tanvi the Great Cast, Tanvi the Great Actress

Advertisements

tanvi the great real story, tanvi the great budget, tanvi the great cast, tanvi the great release date, tanvi the great actress

दोस्तों अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अनुपम खेर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि 30 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। दोस्तों तन्वी द ग्रेट मूवी में आपको अनुपम खेर के साथ-साथ और भी कई कलाकार नजर आते हैं इस फिल्म में एक सीधी साधी सी लड़की को दिखाया जाता है जो की एक आर्मी की बेटी रहती है, और अनुपम करे उसके दादाजी के किरदार में दिखाई देते हैं तो चलिए दोस्तों नजर डालते इस फिल्म के ऊपर। 

Join

तन्वी द ग्रेट मूवी रिव्यु Tanvi the Great Review

तन्वी द ग्रेट मूवी एक छोटी सी लड़की के ऊपर इंस्पायर हे, एक ऐसी एक लड़की सपना देखती हैं और सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देती है। दरअसल दोस्तों इस फिल्म को एक आर्मी के ऊपर फिल्माया गया है यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा और स्पोर्ट मूवी है। इस फिल्म में आपको एक अलग की कहानी देखने को मिलती है। कैसी एक सीधी सी लड़की आर्मी जॉइन करती है और अपने देश का नाम रोशन करती हैं। तो चलिए नजर डालते इस फिल्म के ऊपर आखिर इस फिल्म में कौन-कौन से एक्टर काम करने वाले हैं इस फिल्म का बजट कितना है यह फिल्म कब रिलीज होगी इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं।

तन्वी द ग्रेट मूवी बजट Tanvi the Great Budget

तन्वी द ग्रेट मूवी बजट की बात करें तो इस मूवी को कितने बजट से बनाया गया है इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस फिल्म को अनुपम खेर के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है, और यह फिल्म काफी छोटी बजट की फिल्म है क्योंकि यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को दोस्तों अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है और अंकुर सुमन ने इस फिल्म की स्टोरी लिखी है और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुपम खेर ने। अगर बात करें इस फिल्म के बजट की तो इस फिल्म को काफी छोटे बजट से बनाया गया है अगर रिपोर्ट के माने तो इस फिल्म का बजट तकरीबन 30 करोड रुपए का बताया जा रहा है, और केवल 30 करोड के छोटे बजट से यह फिल्म बनी है।

तन्वी द ग्रेट कास्ट एंड क्रु Tanvi the Great Cast And Crew

डाइरेक्टरअनुपम खेर
एक्शन डाइरेक्टरसुनील रोड्रिग्स
प्रोडूसरअनुपम खेर
को-प्रोडूसरअनीश बटलाव, अनीश बहल, डॉ. जशवंत पटेल
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसरआदित्य शास्त्री एवं तरूण तलरेजा (एनएफडीसी)
स्टोरीअनुपम खेर
सिनेमेटोग्राफीकेइको नकाहारा
कोरियोग्राफीकृति महेश
डायलॉगN/A
राइटरअंकुर सुमन, अभिषेक दीक्षित, अनुपम खेर
शैलीएक्शन, ड्रामा
बजटN/A
सिंगरN/A
स्क्रीनप्लेN/A
स्टार्टिंगअनुपम खेर, इयान ग्लेन
प्रोडक्शन कंपनीअनुपम खेर स्टूडियो, एनएफडीसी (NFDC)
फिल्म एडिटिंगतुषार पारेख
प्रोडक्शन डिज़ाइनउर्वी आशेर
कॉस्टयूम डिज़ाइनरोहित चतुर्वेदी
कास्टिंग डिपार्टमेंटअमान इकबाल, अमरजीत कौर, विदुषी मनदुली
डिस्ट्रीब्यूटरएए फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट
लिरिक्सकौसर मुनीर
म्यूजिकएम. एम. केरावनी
रिलीज़ की तारीख18 जुलाई 2025
रनिंग टाइमN/A
सर्टिफिकेटN/A
सॅटेलाइट राईटN/A
ओटीटी प्लेटफॉर्मN/A
शूटिंग लोकेशनIndia
भाषाहिंदी
बॉक्स ऑफिसN/A

तन्वी द ग्रेट मूवी स्टोरी Tanvi the Great Story

तन्वी द ग्रेट मूवी स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म में आपको शुरुआती ट्रेलर में पहले फैमिली ड्रामा दिखाया गया है उसके बाद दोस्तों अनुपम खेर और उनकी पोती तन्वी रहती है जिसके ऊपर पूरी फिल्म फिल्म आई गई है अगर बात करें इस फिल्म की रियल कहानी की है तो इस फिल्म में एक लड़की को देखा जाता है जो की एक सीधी साधी लड़की रहती है और उसके पिता एक आर्मी ऑफिसर रहते हैं जिनकी जान चली जाती है और वह शहीद होते हैं। फिर वह संगीत सीखने के लिए अपने दादाजी के पास चली जाती है वह संगीत सीखते हुए आर्मी को देखते हैं और कही इस बार होती है और वह आर्मी के फंक्शन में भी जाते हैं जहां पर आर्मी ऑफिसर के जवानों को सम्मानित किया जाता है और जो जवान शहीद होते हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाता है फिर वह उनसे सवाल पूछते कि मेरे पिता भी शहीद हुए लेकिन उन्हें सम्मान क्यों नहीं मिला। ईश्वर का जवाब अपने दादाजी से पूछता है उसके बाद वह भी डिसाइड करती है कि वह आर्मी में जाएगी।

अनुपम खेर उन्हें समझाने की आर्मी में जाना बहुत ही मुश्किल काम है तुमसे एक चींटी नहीं मारी जाती है। फिर तुम्हारे में कैसे जाओगी फिर तन्वी रहती है कुछ भी हो जाए कैसे भी हो जाए लेकिन मैं आर्मी में ज्वाइन करके रहूंगी उसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए चली जाती है लेकिन ट्रेनिंग उसे बिल्कुल भी नहीं जमती है क्योंकि वह बार-बार फिर हो जाती है और रनिंग भी उसे बिल्कुल भी नहीं आती फिर वह आर्मी का एक ऑफिसर उसे कहता है कि आर्मी के लिए चीते की तरह दौड़ना होता है और तुम तो कछुए की तरह भी नहीं तोड़ पाती है फिर तुम आर्मी में कैसे ज्वाइन करोगी फिर उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ती है फिर अनुपम खेर उसके ऊपर चिल्लाते हैं कि तुम आर्मी जॉइन नहीं कर सकती फिर वह अपने दादाजी से नाराज होकर आर्मी की ट्रेनिंग लेती है दोस्तों आपको क्या लगता है कि तन्वी आर्मी में शामिल हो पाएगी या नहीं मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

तन्वी द ग्रेट कास्ट Tanvi The Great Cast

तन्वी द ग्रेट कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको अनुपम खेर के साथ-साथ और भी कहीं कलाकार नजर आने वाले है। जैसे कि बूमेन ईरानी, शुभांगी दत्त जो कि इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देने वाली है, जो की तन्वी का किरदार निभा रही है। उसके साथ-साथ जैकी श्रॉफ जो कि ब्रिगेडियर का किरदार निभा रहे हैं और भी कई कलाकार फिल्म में नजर आने वाले हैं।

एक्टर किरदार
अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना
इयान ग्लेनमाइकल सिमंस
शुभांगी दत्ततन्वी
बोमन ईरानीराजा साहब
जैकी श्रॉफब्रिगेडियर
अरविंद स्वामीमेजर श्रीनिवासन
पल्लवी जोशीविद्या रैना
करण टैकरकैप्टन समर रैना
केएन रावनासर ब्रिगेडियर
जोआना अश्काजोआना सियोसेक

तन्वी द ग्रेट मूवी रिलीज डेट Tanvi The Great Release Date

तन्वी द ग्रेट मूवी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 18 जुलाई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 18 जुलाई को आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में देख सकते हो और अनुपम खेर की दमदार एक्टिंग और उनका कमाल का डायरेक्शन इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को खुद अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है, और प्रोड्यूस भी किया है। साथ ही साथ दोस्तों इस फिल्म को अनुपम खेर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। 18 जुलाई को इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर देख सकते हो।

तन्वी द ग्रेट आईएमडीबी रेटिंग Tanvi The Great Imdb Rating

तन्वी द ग्रेट आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिलती है यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। वैसे आप इस फिल्म को देखने के बाद कितनी रेटिंग देंगे हमें अपना सुझाव कमेंट करके जरूर बताइएगा। अगर हम बात करें तो हम इस फिल्म को ट्रेलर को देखने के बाद इस फिल्म को 10 में से 7 की रेटिंग देने वाले हैं, क्योंकि इस फिल्म में आपको एक अच्छी की कहानी बताई गई है, और कैसे एक नाजुक लड़की जो की आर्मी में भर्ती होती है। और देश का नाम रोशन करती है इसी वजह से हम इस फिल्म को 10 में से 7 की रेटिंग देते हैं।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here