Top 10 Highest First Day Collection Movies in India | 1 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन सी है

Advertisements

 भारत में हर साल 1500 से भी ज्यादा फिल्में रिलीज होती है उनमें से कुछ मूवी फ्लॉप होती है तो कुछ फिल्मे ब्लॉकबस्टर हो जाती है और एक नया रिकॉर्ड बना जाती है। बाहुबली, सुलतान, दंगल और पुष्पा ये कुछ ऐसी फिल्में है जो रिलीज होते ही अपने opening day पर करोड़ों में कमाई करी और बॉक्स ऑफिस आलटाइम ब्लॉकबस्टर रही।

उन्ही ही में से आज हम कुछ ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में जानेंगे, की कौन सी फिल्म ने अपने opening day पर पूरी दुनिया में कितनी कमाई करी | तो आपको भी जानना है कि कौन सी वह फिल्में हैं जिन्होंने अपने पहले ही दिन शानदार ओपनिंग करी थी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखिएगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 10 ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्होंने अपने पहले दिन काफी बढ़िया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस लिस्ट में कुछ बॉलीवुड फिल्में है और कुछ साउथ की मूवी है।

Join

10. सुल्तान Sultan

6 जुलाई 2016 में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान, जिसको अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लीड रोल में सलमान खान और अनुष्का शर्मा थे। इस फिल्म की बजट 145 करोड़ थी और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन 630 करोड रुपए की की थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अगर बात करें इस फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

अन्य पढ़े : साउथ की नंबर 1 हीरोइन कौन है

9. पुष्पा : द राइज Pushpa 2: The Rise

अन्य पढ़े : बॉलीवुड की 10 रोमांटिक फिल्में

दोस्तों, हाल ही में रिलीज हुई साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा, जिसको डायरेक्ट किया है सुकुमार ने। यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी, जिसके लिए रोड में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदना है। यह action, crime, drama फिल्म है। 250 करोड़ की बड़ी बजट से बनी यह फिल्म अब तक वर्ल्डवाइड 350 करोड़ के अकड़े को पर कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन 71 करोड़ रुपए कमाए। 

8. बाहुबली द बिगनिंग Bahubali: The Beginning

10 जुलाई 2015 में रिलीज हुई फिल्म “बाहुबली द बिगनिंग” जो एक action, adventure, drama, historical फिल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट डायरेक्ट किया था एस.एस राजामौली ने जिसके लिए लीड रोल में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दागुपति, सत्यराज और रम्या कृष्णन देखने को मिले थे। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बाहुबली द बिगनिंग ने अपने पहले दिन पूरे वर्ल्डवाइड 73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

अन्य पढ़े : Surya Upcoming Movie 2024

7. वॉर War

अन्य पढ़े : आने वाली पैन-इंडिया फिल्में 2024

2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई फिल्म “वार” एक action thriller फ़िल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था सिद्धार्थ आनंद ने जिसके लिए लीड रोल में रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और आशुतोष राणा देखने को मिले थे। अगर बात करें इस फिल्म के पहले दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 74 करोड़ रूपए की करी थी। इस फिल्म कि बजट थी 150 करोड़ रुपए और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 475 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

image : ndtv

6. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान Thugs of Hindustan

8 नवंबर 2018 में आई फिल्म “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान” एक action adventure फ़िल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था विजय कृष्ण आचार्य ने, जिसके लीड रोल में आमीर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन देखने को मिले थे। इस फिल्म ने अपने पहले दिन पूरी दुनिया में 79 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 300 करोड़ रुपए से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 335 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

अन्य पढ़े : भारत का नंबर वन सिंगर कौन सा है 

5.सई रा नरसिम्हा रेड्डी Saye Raa Narsimha Reddy 

“सई रा नरसिम्हा रेड्डी” यह फिल्म 2 अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई थी। यह एक action, war फिल्म थी। इस फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया था, जिसके लीड रोल में चिरंजीवी, तमन्ना भाटिया और नयनतारा थे। इस फिल्म की बजट थी 200 करोड़ रुपए और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 240 करोड़ रुपए की कलेक्शन करी। साए रॉ नरसिम्हा रेड्डी ने अपने पहले दिन 81 करोड़ रुपए की बेहतरीन ओपनिंग की फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई।

अन्य पढ़े : संजय दत्त अपकमिंग मूवीज 2024

4. कबाली Kabali

अन्य पढ़े :  Ghost Kannada Movie Review

22 जुलाई 2016 को रिलीज हुई फिल्म “कबाली” एक action -drama फिल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था पा. रंजीत ने, जिसके लीड रोल में रजनीकांत, राधिका आप्टे और साई धनशिका देखने को मिले थे। कबाली ने अपने पहले दिन वर्ल्डवाइड 87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। 

3.रोबोट 2.0 Robot 2.0

29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म “रोबोट 2.0” एक action, sci-fiction फ़िल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया एस. शंकर ने और इसके लीड रोल में रजनीकांत, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार नजर आए थे। 543 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। अगर बात करे इस फिल्म के पहले दिन कलेक्शन की तो रोबोट 2.0 ने वर्ल्डवाइड 93 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 

अन्य पढ़े : सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में 2024

2. साहो Saaho

30 अगस्त 2019 में आई फिल्म “साहों” एक Action -thriller फ़िल्म थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था सुजीत ने, जिसके लीड रोल में प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडेय देखने को मिले थे। 350 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 451 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जहां इस फिल्म ने अपने पहले दिन ही 125 करोड़ रुपए की शानदार कलेक्शन करी। 

अन्य पढ़े : साउथ में सबसे अच्छा कॉमेडियन कौन है

1.बाहुबली 2 द कन्क्लूजन Baahubali 2: The Conclusion

दोस्तों, अगर बात करे पहले नंबर की तो अपने opening day पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली (highest first day collection movie) की लिस्ट में पहले नंबर पर है प्रभास की फिल्म “बाहुबली 2” जिसका रिकॉर्ड तोड़ना मुस्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। यह एक Action, drama, historical फिल्म थी, जिसके लीड रोल में प्रभास, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी थे। इस फिल्म को एस. एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन पर वर्ल्डवाइड 214 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करी थी। इस फिल्म की बजट थी 250 करोड़ रुपए और इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 1,810 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 

यह भी पढ़े :

Leave a Comment