Top 10 highest paid actor in telugu, Top 10 highest paid actor, Top 10 paid actor in telugu, Mahesh Babu salary per movie
जब से साउथ की फिल्में हिंदी में डब होने लगी है तभी से दोस्तों साउथ इंडस्ट्री की डिमांड काफी बढ़ गई है, और उन फिल्मों में काम करने वाले हीरो की डिमांड भी काफी बढ़ने लगी है, और उन हीरो की फैन फॉलोइंग भी पूरे ऑल इंडिया में हो गई है। साउथ हीरो की फैन फॉलोइंग इतनी है कि कई सारे बॉलीवुड के सुपरस्टार भी उनके सामने फीके लगने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि तेलुगू सिनेमा जो कि उन सिनेमा में बाहुबली, पुष्पा जैसी मूवी बनी है क्या आप जानते कि आखिर तेलुगू एक्टर कितनी फीस लेते हैं, क्या तेलुगू एक्टर फीस के मामले में बॉलीवुड हीरो को टक्कर रहते हैं या नहीं चलिए नजर डालते हैं। आखिर तेलुगू इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला कलाकार कौन है इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं। अगर आप भी साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखिएगा तो चलिए शुरू करते हैं।
राम पोथीनेनी Ram Pothineni
हाईएस्ट पैड तेलुगू एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में दोस्तों नाम आता है राम पोथीनेनी का राम पोथीनेनी तेलुगू सिनेमा के सबसे चर्चित कलाकारों में से एक है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है आपको बता दे की राम पोथीनेनी एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 25 करोड रुपए की फीस लेते हैं। राम पोथीनेनी ने कई सारे हिट मूवी में काम किया है। उसमें से उनकी सबसे सुपरहिट मूवी डबल ई स्मार्ट, स्कंदा, वॉरियर जैसे कई सुपरहिट मूवी शामिल है। और फीस के मामले में राम पोथीनेनी कई बड़े कलाकारों को टक्कर देते हैं।

रवी तेजा Ravi Teja
highest paid telugu actor की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम आता है रवि तेजा का, दोस्तों रवि तेजा की फिल्में सुपरहिट साबित होती है। रवि तेजा अपने करियर में कई हिट मूवी में काम किया है। रवि तेजा की फीस की बात करें तो रवि तेजा अपनी एक फिल्म करने के लिए 30 करोड रुपए की फीस लेते हैं, और यह फीस भी काफी भारी भरकम है। आपको बता दे कि रवि तेजा ने अपनी पहली फिल्म अभिमन्यु थी यह फिल्म साल 1990 में रिलीज हुई थी, दोस्तों इस फिल्म में रवि तेजा ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था और आज के दौर में रवि तेजा फीस के मामले में कई बड़े कलाकारों को टक्कर देते हैं।

नानी Nani
Highest paid Telugu actor की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम आता है नानी का, दोस्तों नानी ने अपने करियर में कई मूवी में काम किया है, जो की सुपरहिट मूवी साबित हुई थी। उन्होंने अपनी पहली मूवी साल 2008 में की थी जिसका नाम था Astha Chamma, आज के टाइम पर नानी काफी भारी भरकम फीस लेते हैं नानी अपनी एक फिल्म करने के लिए तकरीबन 35 करोड रुपए की फीस लेते हैं। नानी का जन्म 24 फरवरी 1984 को हैदराबाद में हुआ था। नानी ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से ही की थी और आज के टाइम पर नई काफी सक्सेसफुल एक्टर है।

विजय देवराकोंडा Vijay Deveraconda
हाईएस्ट पैड तेलुगू कलाकारों की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम आता है विजय देवराकोंडा का दोस्तों विजय देवराकोंडा तेलुगू सिनेमा के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक है। अर्जुन रेड्डी से उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और सुपरस्टार साबित हुए थे। आज के टाइम पर विजय देवराकोंडा अपनी एक फिल्म करने के लिए 45 करोड रुपए की फीस लेते हैं। विजय देवरकोंडा की एक्टिंग काफी लाजवाब है और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित होती है। अर्जुन रेड्डी मूवी से विजय देवराकोंडा को तेलुगू सिनेमा में एक नई पहचान मिली थी। विजय देवराकोंडा ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत कर 2011 से की थी उनकी पहली मूवी थी Pelli Choopulu यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी।

जूनियर एनटीआर Ju. NTR
हाईएस्ट पैड तेलुगू कलाकारों की इस लिस्ट में अगला नाम आता है जूनियर एनटीआर का दोस्तों जूनियर एनटीआर तेलुगू सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल अभिनेताओं में से एक है। RRR मूवी से उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और तभी से दोस्तों जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग में एक नया उछाल देखने को मिला। आज के दिन में जूनियर एनटीआर अपनी एक फिल्म करने के लिए 60 करोड रुपए की फीस लेते हैं। जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है रितिक रोशन के साथ उनकी मूवी वॉर 2 में।

पवन कल्याण Pawan Kalyan
हाईएस्ट पैड तेलुगू कलाकारों की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम आता है पवन कल्याण का, पवन कल्याण तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं। पवन कल्याण की फिल्में भारी भरकम बजट वाली होती है, और पवन कल्याण आज के टाइम पर अपनी एक फिल्म करने के लिए 80 करोड रुपए की फीस लेते हैं। पवन कल्याण ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी और उनकी पहली मूवी थी Akkada Ammayi Ikkada Abbayi यह मूवी साल 1996 में रिलीज हुई थी और इसी मूवी से पवन कल्याण ने अपनी करियर की शुरुआत की थी।

राम चरन Ram Charan
हाईएस्ट पैड तेलुगू कलाकारों की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम आता है राम चरण का, राम चरण तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार है और वह एक फिल्म करने के लिए भारी भरकम फीस यानी कि तकरीबन 100 करोड रुपए की फीस लेते हैं। रामचरण ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवी भी दी है। आपको बता दे की रामचरण मशहूर कलाकार चिरंजीवी के बेटे हैं। रामचरण ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी और उनकी पहली में हुई थी “चिरुथा” उसके बाद उन्होंने “मगधीरा” फिल्म में काम किया था और उस फिल्म को डायरेक्ट एसएस राजामौली ने किया था और वह मूवी सुपरहिट साबित हुई थी।

महेश बाबू Mahesh Babu
हाईएस्ट पैड कलाकारों की बात करें तो इस लिस्ट में अगला नाम महेश बाबू का आता है ल। महेश बाबू तेलुगू सिनेमा के चॉकलेटी बॉय कहे जाते हैं, और वह काफी हैंडसम भी है। महेश बाबू आज के टाइम पर अपनी एक फिल्म करने के लिए 100 करोड रुपए की फीस लेते हैं। महेश बाबू ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत साल 1999 में की थी, और उनकी पहली मूवी थी Raja Kumarudu इस फिल्म से उन्होंने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की थी, और आज के टाइम पर महेश बाबू का भी सक्सेसफुल कलाकार है।

प्रभास Prabhas
हाईएस्ट पैड तेलुगू कलाकारों में अगला नाम आता है प्रभास का, बाहुबली से मशहूर हुए प्रभास आज के टाइम पर साउथ में नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी वह सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने कई हिट मूवी दी है। प्रभास आज के टाइम पर काफी महंगे कलाकार है वह एक फिल्म करने के लिए 200 करोड रुपए की फीस लेते हैं। प्रभास ने अपनी फिल्म करियर की शुरुआत अल 2002 में की थी जहां पर उन्होंने अपनी पहली तेलुगू मूवी Eeswar मैं काम किया था, और इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज के टाइम पर प्रभास सुपरस्टार है, और वह एक फिल्म करने के लिए 200 करोड रुपए की भारी भरकम फीस लेते हैं।

अल्लू अर्जुन Allu Arjun
तेलुगू सिनेमा के सबसे महंगे कलाकार की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं पुष्पा के कलाकार अल्लू अर्जुन। अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन ही नहीं बल्कि तेलुगू सिनेमा के सबसे महंगे कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। अल्लू अर्जुन आज के दौर में एक फिल्म करने के लिए 300 करोड़ की भारी भरकम फीस लेते हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पुष्पा 2 में काम करने के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड रुपए की भारी भरकम फीस ली थी। अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग पुष्पा 2 से भारत में नहीं बल्कि ग्लोबल भी हो चुकी है। क्योंकि उनकी मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, और 300 करोड रुपए की महंगी फीस लेकर तेलुगू सिनेमा में अल्लू अर्जुन सबसे टॉप पर बने हुए हैं, और वह आज के टाइम पर सबसे महंगे कलाकार है।

तेलुगु में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले 10 कलाकार Top 10 Highest Paid Actor In Telugu
एक्टर | सैलरी | पहली फिल्म |
---|---|---|
अल्लू अर्जुन | 300 करोड़ | गंगोत्री |
प्रभास | 200 करोड़ | ईश्वर (Eeswar) |
महेश बाबू | 100 करोड़ | राजा कुमारुडु |
राम चरन | 100 करोड़ | चिरुथा |
पवन कल्याण | 80 करोड़ | अक्कदा अम्मायी इक्कादा अब्बायी |
जूनियर एनटीआर | 60 करोड़ | निन्नू चूडालानी |
विजय देवराकोंडा | 45 करोड़ | पेल्ली चोपुलु |
नानी | 35 करोड़ | आस्था चम्मा |
रवी तेजा | 30 करोड़ | अभिमन्यु |
राम पोथीनेनी | 25 करोड़ | देवदासु |
अन्य पढ़े :