Top 10 Most Popular Indian Tv Shows | 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी शो

Top 10 Most Popular Indian Tv Shows
Advertisements

Top 10 most popular indian tv shows of all time, Top 10 most popular indian tv shows, Top 10 most popular serial in India 2025

दोस्तों भारत में जिस तरीके के फिल्में देखी जाती है और जिस लेवल पर फिल्में बनती है उसी लेवल पर टीवी शो भी बनते हैं। टीवी सीरियल के भारत में काफी लोग दीवाने हैं। सीरियल को काफी लंबे समय से देखते आ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते कि भारत में ऐसी कौन सी सीरियल है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर रही है, और ऑल टाइम सुपरहिट रही। आपको पता है कि भारत में टीवी सीरियल का यानी टीवी शो का काफी बहुत बड़ा मार्केट है और यह करोड रुपए की इंडस्ट्री है।

Join

जिस तरीके की फिल्म इंडस्ट्री करोड़ों रुपए कमाती है उसी तरीके से टीवी सीरियल यानी टीवी शो इंडस्ट्री भी काफी बड़ी है, और करोड रुपए का बिजनेस करती है। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के सबसे पॉपुलर 10 टीवी शोज के बारे में इन टीवी शो का पहला एपिसोड और आखिरी एपिसोड कब आया था उन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते हैं टॉप 10 मोस्ट पापुलर इंडियन टीवी शो।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

दोस्तों भारत में सबसे देखा जाने वाला शो है वह है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, यह एक फैमिली ड्रामा शो है जिसमें आपको काफी बड़ी कलाकार दिखते हैं। इस सीरियल का सबसे पॉपुलर नाम जेठालाल, बबीता है और दया भाभी है। यह भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पॉपुलर हुआ था। अभी इस शो के काफी लोग दीवाने हैं और यह शो पहली बार 28 जुलाई 2008 को इस सीरियल का पहला एपिसोड रिलीज किया गया था। आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत के सभी घरों में लगभग देखा जाता है। शो के काफी लोगों दीवाने हैं खास करके जेठालाल के किरदार के। 

बीग बॉस Big Boss 

भारत में सबसे पॉपुलर शो में से एक है बिग बॉस। बिग बॉस भारत का सबसे कंट्रोवर्सी शो कहा जाता है और इस को काफी बड़े-बड़े एक्टर होस्ट करते हैं। दोस्तों पिछले 10 12 सालों से इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं, और यह शो भी काफी करोड़ों रुपए कमा लेता है, और इस शो में काम करने वाले एक्टर भी काफी करोड़ों रुपए कमाते हैं। यह साल में एक बार इस शो का सीजन आता है। अब तक बिग बॉस के 18 सीजन हो चुके हैं और इस बिग बॉस का अभी 19 वा सीजन भी आने वाला है। आपको बता दे कि इस शो का पहला एपिसोड 3 नवंबर 2006 को रिलीज किया गया था और तभी से लेकर अब तक यह शो काफी पॉपुलर बना हुआ है। 

द कपिल शर्मा शो The Kapil Sharma Show

सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक आता है हम सबको हंसाने वाला द कपिल शर्मा शो।  दोस्तों आपको बता दे की द कपिल शर्मा शो को भारत में लगभग सभी जगह पर देखा जाता है। आपको बता दे कि इस शो का पहला एपिसोड 30 अप्रैल 2016 को रिलीज किया गया था, और यह शो सोनी नेटवर्क पर आता है यानी कि सोनी टीवी पर इस शो को देख सकते हो। आपको बता दे कि इस शो को होस्ट करते हैं कपिल शर्मा, कपिल शर्मा ही इस शो को होस्ट करते हैं और उनके साथ-साथ कई किरदार रहते हैं जो हमको हंसाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

नागिन Naagin 

सबसे पॉपुलर टीवी शो में अगला नाम आता है नागिन का, नागिन सीरीज की कई एपिसोड बन चुके हैं इस सीरियल का पहला एपिसोड 1 नवंबर 2015 को आया था। अभी फिलहाल नागिन के कई सीजन आ चुके हैं अब तक इस सीरियल के 6 सीजन हो चुके हैं और 472 से भी ज्यादा शो के एपिसोड हो चुके हैं, और यह भी शो काफी पॉपूलर है और इसको भी भारत में काफी देखा जाता है। इस शो में हर सीजन में आपको एक नए-नए कलाकार देखने को मिलते हैं। 

अनुपमा Anupamaa 

भारत का सबसे पॉपुलर टीवी शो में अगला नाम आता है अनुपम सीरियल का, अनुपमा सीरियल एक फैमिली ड्रामा सीरियल है, और इस शो का पहला एपिसोड 13 जुलाई 2020 को पब्लिश हुआ था। तभी से यह शो ऑडियंस की पहली पसंद बन चुका है। इस शो को डायरेक्ट किया था रोमेश कालरा ने, यश पॉपुलर के साथ-साथ TRP में भी नंबर वन हो चुका था। अनुपम सीरियल को भारत के कई हिस्सों में देखा जाता है। 

प्रतीज्ञा Pratigya 

भारत की सबसे पॉपुलर शो में अगला नाम आता है प्रतिज्ञा सीरियल का इस सीरियल का पूरा नाम मन की आवाज प्रतिज्ञा है, और इस शो के दो सीजन हो चुके हैं, और इस शो के टोटल एपिसोड 767 है। इस शो का पहला एपिसोड 7 दिसंबर 2009 को पब्लिश हुआ था और इस शो का लास्ट एपिसोड 27 अक्टूबर 2012 को देखने को मिला था। दोस्तों यह शो काफी पॉपुलर हुआ था। इस शो में आपको पूजा गौर, अनुपम श्याम, अस्मिता शर्मा जैसे कई एक्टर इस शो में नजर आए थे और इस शो को आईएमडीबी पर 6.8 की रेटिंग मिली है।

दिया और बाती हम Diya Aur Baati Hum

भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो में एक नाम आता है दिया और बाती का दोस्तों यह शो काफी पॉपुलर हुआ था इस शो का पहला एपिसोड 29 अगस्त 2011 को स्टार प्लस पर रिलीज किया गया था, और इसका लास्ट एपिसोड 10 सितंबर 2016 को देखने को मिला था। दिया और बाती में आपको अंश राशि जो कि सूरज राधिका किरदार निभाए थे और दीपिका सिंह जो की संध्या का किरदार निभाया था और नीलू वाघेला जिसने की बाबू का किरदार निभाया था यह शो खूब पॉपुलर हुआ था और इस शो की टोटल एपिसोड 1491 है। आईएमडीबरी इशू को 10 में से 4.3 की रेटिंग मिली है। 

कुमकुम भाग्य Kukum Bhagya 

भारत की सबसे पॉपुलर टीवी शो में अगला नाम आता है कुमकुम भाग्य का इस शो के चार सीजन हो चुके हैं, और शो का पहला एपिसोड 15 अप्रैल 2014 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था एकता कपूर ने, आपको बता दे कि इस शो को टीआरपी में भी नंबर वन देखा गया था। यह शो अभी भी चल रहा है और इसकी अब तक चार सीजन हो चुके हैं। आईएमडीबी पर इस शो को 3.2 की रेटिंग मिली है। 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

सबसे पॉपुलर टीवी शो में अगला नाम आता है क्योंकि सास भी कभी बहु थी।  इस शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज किया गया था, यानी कि यह काफी पुराना शो है और इस शो का लास्ट एपिसोड 6 नवंबर 2008 को देखने को मिला था। इस शो के टोटल एपिसोड की बात करें तो शो के टोटल एपिसोड 1833 हो चुके हैं और इस शो में भारत के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी काम किया था। स्मृति ईरानी का इस शो में किरदार तुलसी नाम का था।

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” यह जो भी भारत के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है इस शो को आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग यानी 8.2 की रेटिंग मिली है, और इस शो का पहला एपिसोड 29 फरवरी 2016 को आया था, और फाइनल एपिसोड 12 नवंबर 2016 को आया था। यानी कि यह शो 1 साल भी नहीं चला था लेकिन इस शो को काफी सुपरहिट माना गया था और इस शो के टोटल एपिसोड 504 एपिसोड थे। 

10 सबसे लोकप्रिय भारतीय टीवी शो Top 10 Most Popular Indian Tv Shows

टीवी शोपहला एपिसोड आखिरी एपिसोड IMDB रेटिंग
तारक मेहता का उल्टा चश्मा28 जुलाई 2008N/A8.2/10
बीग बॉस 3 नवंबर 2006 N/A3.6/10
द कपिल शर्मा शो30 अप्रैल 2016 N/A7.3/10
नागिन1 नवंबर 2015N/A3.7/10
अनुपमा13 जुलाई 2020 N/A3.7/10
प्रतीज्ञा7 दिसंबर 200927 अक्टूबर 20126.8/10
दिया और बाती हम29 अगस्त 2011 10 सितंबर 20164.3/10
कुमकुम भाग्य15 अप्रैल 2014N/A3.2/10
क्योंकि सास भी कभी बहू थी3 जुलाई 2000 6 नवंबर 20081.7/10
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी29 फरवरी 201612 नवंबर 20168.2/10

निष्कर्ष Conclusion 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया भारत के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर शो के बारे में, हमने इस आर्टिकल में आपको उन शो के बारे में बताया है, वह शो कब रिलीज हुआ था शो का आखिरी एपिसोड कब आया था इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल में में दी गई है। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें, और फिल्म जगत की जानकारी और टीवी जगत की जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को जरुर विजिट कीजिए। इस वेबसाइट में आपको फिल्म जगत और टीवी जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिल जाएगी।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here