War 2 Movie Review : साउथ VS बॉलीवुड की टक्कर, ऋतिक VS जूनियर एनटीआर, कोण है भारी

Advertisements

War 2 Movie Budget,  War 2 Movie Story, War 2 Movie Cast, war 2 release date, War 2 IMDB Rating, War 2 release date in India,War 2 Movie Review

दोस्तों रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर में आपको जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन दमदार एक्शन करते हुए नजर आते हैं, और इन दोनों की कमाल की एक्शन सीन इस फिल्म में देखने को मिलती है। तो चलिए नजर डालते हैं वॉर 2 फिल्म के ऊपर आखिरी फिल्म का बजट कितना है इस फिल्म में किन-किन कलाकारों को लिया गया है या फिल्म कब रिलीज होने वाली है इन सब की जानकारी आपको इस आर्टिकल के अंदर मिलने वाली है तो चलिए शुरुआत करते हैं वॉर 2 मूवी रिव्यू।

Join

वॉर 2 मूवी बजट War 2 Movie Budget

War 2 Movie Budget की बात करें तो इस फिल्म को काफी भारी भरकम बजट से बनाया गया है क्योंकि इस फिल्म में आपको जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन नजर आते हैं यह दोनों ही एक्टर अपनी-अपने इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं। फिल्म के बजट के ऊपर नजर डालें 200 से 400 करोड़ का बजट बताया जा रहा। यह इस साल की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म भी होने वाली है क्योंकि साल 2025 में ऐसी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई जिसका की बजट इतना हो। सिर्फ वॉर 2  ऐसी एकमात्र फिल्म है जिसका बजट 400 करोड रुपए के आसपास है।

वॉर 2 कास्ट एंड क्रु War 2 Cast And Crew

डाइरेक्टरअयान मुखर्जी
कास्टिंग डाइरेक्टरशानू शर्मा
एक्शन डाइरेक्टरस्पाइरो रज़ाटोस, फ्रांज स्पिलहॉस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, सुनील रोड्रिग्स, से-येओंग ओह
प्रोडूसरआदित्य चोपड़ा
को-प्रोडूसरअक्षय विधानी
एग्जीक्यूटिव प्रोडूसरसंजय शिवालकर
स्टोरीआदित्य चोपड़ा
सिनेमेटोग्राफीबेंजामिन जैस्पर
कोरियोग्राफीबोस्को मार्टिस
डायलॉगअब्बास टायरवाला
राइटरआदित्य चोपड़ा
शैलीएक्शन, थ्रिलर
बजट200-400 करोड़
सिंगरN/A
स्क्रीनप्लेश्रीधर राघवन
स्टार्टिंगऋतिक रोशन, एन. टी. रामा राव जूनियर, कियारा आडवाणी
प्रोडक्शन कंपनीयश राज फिल्म्स
फिल्म एडिटिंगआरिफ शेख
प्रोडक्शन डिज़ाइनअमृता महल, रजत पोद्दार
कॉस्टयूम डिज़ाइननिहारिका जॉली, अनाइता श्रॉफ
मेकप डिपार्टमेंटN/A
कास्टिंग डिपार्टमेंटएलेक्स जी, पिलर मोया, क्लाउडियो वैलेंटिनी
डिस्ट्रीब्यूटरयश राज फिल्म्स
लिरिक्सअमिताभ भट्टाचार्य
म्यूजिकप्रीतम
रिलीज़ की तारीख14 अगस्त 2025
रनिंग टाइमN/A
सर्टिफिकेटN/A
सॅटेलाइट राईटN/A
ओटीटी प्लेटफॉर्मN/A
शूटिंग लोकेशनIndia
भाषाहिंदी
बॉक्स ऑफिसN/A

वॉर 2 मूवी स्टोरी War 2 Movie Story

वॉर 2 मूवी स्टोरी की बात करें तो दोस्तों इस फिल्म के ट्रेलर के देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म एक देशभक्त के ऊपर होने वाली है। ऋतिक रोशन इस फिल्म में आपको एक देशभक्त के जवान की किरदार में दिखाई देने वाले हैं, और वहीं जूनियर एनटीआर की बात करें तो एनटीआर फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। एनटीआर काफी कमाल का एक्शन किया है। अगर फिल्म की असल कहानी के ऊपर नजर डाले तो इस फिल्म की कहानी कही ना कहीं वॉर फिल्म के इर्द गिर्द घूमती है और वॉर फिल्म की पहली कहानी को ही जोड़कर इसे आगे बढ़ाया गया है।

War 2 Movie Review

फिल्म में ऋतिक रोशन एक और भारतीय अंडरकवर ऑफिसर के किरदार में नजर आते हैं जो दुनिया भर में भारत के मिशन को अंजाम देते हैं, और काफी एक्शन करते हुए नजर आते हैं, और उनके साथ-साथ दोस्तों जूनियर एनटीआर विलन किरदार में दिखाई देते हैं। आपको बता दे कि रितिक रोशन कि इससे बड़ी फिल्म में आपको कियारा आडवाणी भी दिखाई देती है कियारा आडवाणी का छोटा सा रोल है जहां पर वह वर्दी पहने हुए सलूट करते हुए नजर आती है। इस फिल्म में आपको कियारा आडवाणी और  ऋतिक रोशन की लव स्टोरी भी देखने को मिलती है। फिल्म में आपको टाइगर श्रॉफ बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलते लेकिन उनकी पुरानी तस्वीर फिल्म में दिखाई गई है।

टाइगर श्रॉफ को ऐसा दिखाया गया कि वह शहीद हो गए हैं लेकिन ऋतिक रोशन अपने मिशन को कंटिन्यू अंजाम देते हैं। तभी उनकी मुलाकात जूनियर एनटीआर से होती है और जूनियर एनटीआर भी काफी खतरनाक विलेन होते हैं। जूनियर एनटीआर के साथ और ऋतिक रोशन की जबरदस्त फाइट सीन फिल्म में देखने लायक है। इसी को देखने के लिए ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी। फाइनली लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया अब यह फिल्म आपको जल्दी सिनेमा घर में देखने को मिलने वाली है। फिल्म की कहानी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा।

वॉर 2 मूवी कास्ट War 2 Movie Cast 

वॉर 2 मूवी कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आपको  ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, आशुतोष राणा जैसे कई बड़े-बड़े कलाकार इस फिल्म में अपना अभिनय दिखाने वाले हैं। जो कि इस फिल्म को और खास बनाते हैं। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्टिंग भी कमाल की होगी। सबसे ज्यादा फोकस जूनियर एनटीआर की एक्टिंग पर किया गया है क्योंकि उनकी यह पहली हिंदी और डेब्यु मूवी है।

एक्टर किरदार
ऋतिक रोशनमेजर कबीर धालीवाल
एन. टी. रामा राव जूनियरविक्रम
कियारा आडवाणीकाव्या लूथरा
आशुतोष राणाकर्नल सुनील लूथरा
अनिल कपूरN/A
दिशिता सहगलरूही
आलिया भट्टकैमियो
टाइगर श्रॉफ (फोटो उपस्थिति)कैप्टन खालिद रहमानी

वॉर 2 मूवी रिलीज डेट War 2 Release Date

वॉर 2 मूवी रिलीज डेट की बात करें तो इस फिल्म को 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घर में रिलीज किया जाएगा। आपको बताते की वॉर 2 का क्लेश रजनीकांत की फिल्म कुली से होने वाला है। कुली फिल्म की भी हाइप इतनी बनी हुई है कि यह फिल्म भी एडवांस बुकिंग के मामले कई बड़ी फिल्मों के पीछे कर रही है। आपको बता दे कि इस फिल्म का पहला शो आपको 14 अगस्त के दिन देखने को मिलने वाला है। 14 अगस्त को अपने नजदीकी सिनेमा घर में जाकर देख सकते हो यह एक पैन इंडिया फिल्म भी होने वाली है।

वॉर 2 आईएमडीबी रेटिंग War 2 IMDB Rating

वॉर 2 आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को रिलीज के बाद ही कितनी रेटिंग मिलती है। यह ऑडियंस के ऊपर डिपेंड करता है। अगर हम हमारी बात करें तो हम फिल्म को इसका ट्रेलर देखने के बाद 5 में से 4 की रेटिंग देने वाले हैं, क्योंकि इस फिल्म का ट्रेलर ही काफी लाजवाब है और काफी एक्शन भरा है। क्रिटिक्स की बात करें तो मशहूर क्रिटिक्स तरण आदर्श इस फिल्म को कितने रेटिंग देंगे यह तो रिलीज के 1 दिन पहले ही पता चलने वाला है। आप इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे नीचे अपना जवाब कमेंट करके जरूर बताइएगा, और इसी तरह की फिल्म जगत की जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट को जरुर विजिट कीजिएगा। इस वेबसाइट में आपको फिल्म जगत की संपूर्ण जानकारी देखने को मिलने वाली है।

अन्य पढ़े :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here