जन्माष्टमी के दिन इन चीजों से करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को बहुत ही खूबसूरत तरीकों से सजाया जाता है
ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण को पीला रंग बहुत ही प्रिय है
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार करते वक्त उनके गले में वैजयंती माला अवश्य डाले
लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते वक्त यह ध्यान जरूर रखें कि उनके सीर में लगने वाली पगड़ी या मुकुट पर मोर पंख लगना ना भूले
गोविंद कृष्ण को बांसुरी बहुत ही पसंद है, ऐसे में श्रृंगार करते वक्त उनके हाथ में बांसुरी जरूर रखें
जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को सोने चांदी के कंगन, मोति या चांदी से बने कुंडल जरूर पहनाए
इसके अलावा लड्डू गोपाल के श्रृंगार में कोई कमी ना रहे इसके लिए पायल, कमरबंद जरूर पहनाए
6 या 7 सितंबर, कब मनाया जाएगी जन्माष्टमी
Learn more