मुगल नेपाल पर क्यों नहीं कर पाए कब्जा, जानकर होगी हैरानी
इतिहासकारों के मुताबिक मुगलों ने भारत और आसपास के बड़े इलाकों पर लगभग 300 साल तक शासन किया था
लेकिन खास बात यह है कि मुगलों ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल पर कभी आक्रमण करने की कोशिश ही नहीं की
ऐसा कभी भी नहीं कहा जा सकता कि नेपाल कोई गरीब देश था , नेपाल की भौगोलिक स्थिति के कारण उस पर आक्रमण करने में दिक्कत होती है
विश्व के 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटी में से 8 पर्वत नेपाल में है , उस जमाने में यातायात के साधन में हाथी, घोड़े और उंट थे
हथियारों के साथ सभी जानवरों को पहाड़ पर चढ़ने में काफी दिक्कत होती थी
इसके अलावा हिमालय पर भयंकर ठंड और जमी बर्फ से निपटना भी मुश्किल हो जाता था जिसके कारण
मुगलों ने नेपाल पर कभी आक्रमण नहीं किया
नेपाल में बौद्ध, हिंदू और पहाड़ी जनजातियां पालन करती थी